Csc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

Csc Certificate Download ऐसे करें। सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

सीएससी सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड किया जाए? Download New Csc Certificate.

Csc Certificate Download Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सीएससी सर्टिफिकेट प्रिंट डाउनलोड कैसे करते है। से संबंधित जानकारी दी जाएगी। अगर आप एक CSC Vle है तो आपको भी इस Csc certificate Download करने की आवश्यकता जरूर पड़ी होगी। इसलिए हम आपके लिए इस Csc certificate download pdf के बारे में जानकारी लेकर आए है। ताकि आप भी अपनी Csc Id Certificate Download कर सकें। तो चलिए शुरू करते है।

How to Download CSC Certificate Online

आर्टिकल का नामCSC Certificate Download कैसे करें?
किसके द्वारा शुरूCSC SPV
लाभार्थी CSC VLE
उद्देश्यVLE लोगों को उनका CSC सर्टिफिकेट उपलब्ध कराना
वेबसाइटcsc.gov.in
साल2023

Csc Certificate Print Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

  • Csc id Number.
  • Biometrics Device.
  • Csc से Link Mobile Number.

Csc Certificate Download Online Full Process जाने हिंदी में। 

दोस्तों आपको बता दे की यह Csc Certificate Id Card Download वही व्यक्ति कर सकता है जो की एक Csc Center चलाता है। जिसे  Common Service Centre Vle कहाँ जाता है।

1. Csc Certificate Download करने के लिए आपको सबसे पहले Common Service Center की Official Website register.csc.gov.in पर जाना होगा।

2. अब आपके सामने वेबसाइट का Home Page ओपन होगा जिसमे आपको Menu के अंदर My Account पर क्लीक करना है। यहां से आप Csc Certificate Pdf Print आसानी से कर सकते हैं

3. अब आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Csc Kyc Update वाला Login Page Open होगा।

4. Csc Id वाले विकल्प के अंदर आपको अपने Csc Id दर्ज करके आपको Modality विकल्प के अंदर Fingerprint / IRIS के विकल्प पर क्लीक करना है।

5. अब आपको निचे दिए Captch कोड दर्ज करके निचे दी गयी Deleration पर क्लीक करना है।

6. Kyc Page Login करने के लिए आपको यहां दिए गए Submit पर क्लीक कर देना हैं

Csc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

7. अब आपके सामने Please Scan Your Biometrics वाला Page ओपन होगा। Fingerpirnt Scan करने के लिए आपको अपनी Device से पहले से Biometric Device Connect करके रखना है।

8. जिस भी Vle के नाम से Csc id बनी हुई है वही व्यक्ति इस csc certificate download कर पाएगा। इसके लिए उसको Finger Biometric पर अपना अंगूठा लगाना होता है।

9. इसके लिए आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Decleration बॉक्स पर क्लीक करके अपना Finger Print लगाने के लिए Biometric पर अपना अंगूठा लगाना है।

10. अब आपको Start Capture पर क्लीक करके अपना Fingerprint Biometric Device से Scan करना है।

Csc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

 

11. Finger Biometric पर Scan होने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जैसा निचे दिखाया गया है।  जहां से आप Csc id से संबंधित सभी पर्सनल इनफार्मेशन देख सकते है Csc की Personal Detail जैसे Banking Detail, Mobile Number, gmail id और Vle नाम आदि Change कर सकते हैं!

12. परन्तु आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको Csc Vle Certficate Download करने की प्रोसेस बता रहें है इसलिए Csc Certficate Download करने के लिए आपको चित्र में दिखाए अनुसार Certificate वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

Csc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

13. Certificate वाले विकल्प क्लीक करने पर कुछ सेकंड इन्तजार करने पर आपके सामने Csc Vle Certificate Download pdf फॉर्मेट आजाती है। आप इस Csc Certificate Print को अपने कंप्यूटर लैपटॉप में Save कर सकते है।

Csc Certificate Download ऐसे करें 2023 में। सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

 14. फिर Csc Certficate को Print करके अपने Common Service Centre पर Lmination करके रख सकते है। क्योकि इस Csc Certificate में आपका नाम Csc Center का नाम। Csc id Number, Vle Name Address आदि इनफार्मेशन दर्ज रहती हैं।

इस तरह से एक Csc Vle अपनी Csc Certificate Download कर सकते है सिर्फ कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करके। ऊपर दी गयी तस्वीर में Csc Certificate देख सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्टसीएससी सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड किया जाए करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी CSC Certificate Download 2023 सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे में कोई समस्या आरही है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Csc Certificate Download करने से संबंधित प्रश्न उत्तर।

Q1. Csc Certificate Download कौन कौन कर सकता है।

Csc Vle Certificate Download करने के लिए आपके पास Csc Id होना चाहिए। Csc id उसी व्यक्ति को दिया जाता है जिसके पास Common Service Center होता है। Csc id के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। साथ ही आपके पास Biometric Device Mantra या Morfo का होना चाहिए!

Q2. Csc Certificate किसके द्वारा मिलती है?

Csc Centre Vle है उनको भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय CSC e-Governance Services India Limited के द्वारा Csc Id मिलती है!

Q3. Certificate डाउनलोड करने की official वेबसाईट क्या है।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।