Family id में Bank Verification Request ऐसे डालें 2023 में। फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई करना हुआ आसान।

Family id में Bank Verification Request ऐसे डालें? फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई करना हुआ आसान।

Haryana Family id में Bank Verification Request कैसे डालें? Verify करने पर ही मिलेंगे सरकारी योजना के रूपये। 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ। यदि आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है। तो आपको भी अपनी Famid id में Bank Verificatoin अवश्य कर लेनी चाहिए। Haryana Famid id में Bank Verificatoin करना क्यों जरूरी है। इस पर चर्चा हम आगे करेंगे। आज की जानकारी आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योकि हरियाणा सरकार के द्वारा सभी योजना का लाभ फॅमिली आईडी को अधार बनाकर दिया जाने लगा है। ऐसे में Famid id में जो Bank Account Number दिए है वह वेरीफाई होना चाहिए। ताकि सरकारी योजना के पैसो को आपके बैंक खाते में आने में किसी प्रकार की समस्या न हो।

Family id में Bank Verification.

फैमिली आईडी में बैंक का सत्यापन होना आपके बैंक खाते को आपकी फैमिली आईडी से जोड़ने की एक प्रक्रिया है। यह इसलिए की जाती है ताकि आपको सरकारी योजनाओं का लाभ बिना की रुकावट के मिल सके। क्योकि हरियाणा सरकार के द्वारा छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध नागरिको के लिए समय समय पर बहुत सारी योजनओं का आयोजन किया जाता है। इन सभी योजना में आवेदन करने के लिए Haryana Famid id में Bank Verificatoin होना जरूरी है। साथ ही जिन्होंने अभी तक फैमिली आईडी में बैंक अकाउंट नहीं जुड़वाँ रखा तो। आपको पहले Family id के अंदर Bank Account Number Add करवा कर Family id में Bank Verification Request जरूर डाल ले।

हरियाणा सरकार की योजना जिनमे Family id में Bank Verification होना जरूरी है।

  • हरियाणा कन्यादान योजना
  • अन्तोदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा
  • युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना
  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • आत्मननिर्भर हरियाणा ऋण योजना
  • कृषि यंत्र अनुदान योजना
  • सक्षम हरियाणा योजना
  • महिला समृद्धि योजना
  •  सोलर इन्वर्टर चार्जर स्कीम
  • हरियाणा छात्रवृति स्कॉलरशिप।
  • हरियाणा अंबेडकर आवास योजना
  • हरियाणा मेधावी छात्र स्कॉलरशिप।

आदि बहुत सी योजना है जिनका लाभ लेने के लिए Family id में Bank Account Verification होना जरूरी है।

Family id में Bank Account Verification करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।

  • family id.
  • Family id से Link Mobile Number.
  • Bank Account Number
  • Ifsc Coode.

Note:- यहाँ वही Bank Account Verify करवाएं जो Family id में अपडेट है।

Family ID में Bank Verification करने के बारें में जानकारी।

लेख का नामHaryana Family id में Bank Verification ।
शुरू की गयीहरियाणा सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यHaryana Bpl Ration Card तेल के रूपये प्रदान करना
लाभार्थीहरियाणा राज्य के नागरिक।
योजना आवेदन प्रोसेसऑनलाइन माध्यम
वर्ष2023
Schemeहरियाणा राशन कार्ड। 
Official WebsiteClick Here

Family id में Bank Account Verification कैसे करें। Saralharyana.gov.in पोर्टल से।

Bpl Ration Card के तेल जो रूपये आते है वह नहीं आने पर आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है। इस आपकी रूपये न  आने की समस्या समाप्त हो जाएगी।

अगर आप घर बैठे Haryana Family id में Bank Account Verify करना चाहते है तो आपको इसके लिए Saralharyana की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Saralharyana.gov.in पर क्लीक करके पंजीकरण करने की प्रकिर्या के बारें में जान सकते है।

1. सरल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके Saral haryana वेबसाइट पर Login करना है।

2. इसके बाद Captcha Code डालकर निचे दिए गए Submit वाले icon पर क्लीक करें।

Family id में Bank Verification Request ऐसे डालें 2023 में। फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई करना हुआ आसान।

3. अब आप Saralharyana Website के Home page पर विजिट कर जाऐंगे जैसा निचे दिखाया गया है।

4. Menu के अंदर आपको Apply for Service पर क्लिक करके View all available services पर क्लिक करना है।

Family id में Bank Verification Request ऐसे डालें 2023 में। फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई करना हुआ आसान।

5. अब आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Left side में Search के अंदर Request for verification of bank Account लिख कर Search करना है।

6. अब आपके सामने Request for Verification of Bank Account Details in Parivar Pehchan Patara फॉर्म भरा जाता उसका लिंक आजाएगा आपको इस पर क्लीक करना है।

Family id में Bank Verification Request ऐसे डालें 2023 में। फैमिली आईडी में बैंक वेरीफाई करना हुआ आसान।

7. इसके बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Request for Verification of Bank Account Details in Parivar Pehchan Patara. एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

8. सबसे पहले I Have Vamily id पर क्लीक करें।

9. Enter Family id विकल्प में Family id दर्ज करना है।

10. Parivar के मुखिया का नाम सेलेक्ट करें।

11. Send Otp पर क्लीक करें।

12. Family id से लिंक मोबाइल नंबर पर आये हुए otp दर्ज करके Verify Otp पर क्लिक करें।

13. अब Bank Details के अंदर अपना परिवार के मुख्या का नाम दर्ज करें जो बैंक आकउंट में है।

15. फिर Bank Account Number व ifsc Code और Family id दर्ज करें।

16. इसके बाद आपको निचे दिए Captcha कोड दर्ज करके Submit वाले विकल्प पर क्लीक करें।

Haryana Bpl Ration Card तेल के रूपये न आने पर Bank Account Verification Request ऐसे डालें।

इस तरह आप घर बैठे अपने Haryana Family id में Bank Account Update करने की प्रोसेस को अंजाम दे सकते है।

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. Haryana Family id में Bank Account Verification Request ऐसे डालें।) आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More :- 

  1. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?
  2. Haryana New Ration Card Online Form Apply कैसे करे?
  3. फॅमिली आईडी में कितनी इनकम वेरीफाई हुई कैसे पता करें? 
  4. Haryana Family Id Card Download कैसे करें
  5. हरियाणा परिवार पहचान पत्र इनकम सही कैसे करे?
  6. फॅमिली आईडी में मोबाइल नम्बर चेंज करें? 
  7. हरियाणा बीपीएल राशनकार्ड सरेंडर कैसे करें
  8. हरियाणा राशन कार्ड से नाम कैसे कटवाएं

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।