सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 Family Id DOB Verify Portal 2023 : PPP Id में जन्म वेरिफिकेशन कैसे ठीक करे।
- 2 Family Id DOB Verification Portal 2023 क्या है।
- 3 Family Id DOB Verification Portal 2023 के फायदे क्या है।
- 4 Family Id DOB Verification Portal शुरू करने का उद्देश्य।
- 5 Family Id DOB Verification Document.
- 6 Family Id Date of Birth Verification कैसे करें? स्टेप By स्टेप :
- 7 Family Id DOB Verify Portal से संबंधित प्रश्न उत्तर FAQS.
Family Id DOB Verify Portal 2023 : PPP Id में जन्म वेरिफिकेशन कैसे ठीक करे।
Haryana Family id Date of Birth Verification Portal :- हेलो दोस्तों आज हम हाजिर है एक नए आर्टिकल और नयी जानकारी Family Id DOB Correction Portal 2023 कैसे करे। जैसा की हम जानते है की हरियाणा सरकार ने हरियाणा में निवास करने वाले सभी नागरिको के लिए फॅमिली आईडी को परिवार की पहचान के तौर पर जारी किया है। Family ID के द्वारा अब हरियाणा में रहने वाले नागरिको को को उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति के आधार पर विभिन्न विभिन्न योजनाओ के तहत लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इसके लिए नागरिको की फॅमिली आईडी से जुड़ा डाटा पूर्णत सही होना चाहिए। लेकिन बहुत से नागरिक ऐसे है जिनकी Family Id DOB Verify नहीं है। डाटा सही करने के लिए हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी में जन्म तिथि को सही करने के लिए एक नया पोर्टल जारी कर दिया है। इस पोर्टल के द्वारा नागरिक अपनी या अपने परिवार के किसी भी सदस्य की फॅमिली आईडी में Date of birth Verification कर सकते है। Family Id DOB Verify Portal 2023 की जानकारी के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
Family Id DOB Verification Portal 2023 क्या है।
इस पोर्टल को हरियाणा Family ID के अंतर्गत विकसित किया गया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य नागरिको द्वारा फॅमिली आईडी में दी गयी सभी जानकारी को सही करने और दस्तावेजों को अपलोड करने में सहायता प्रदान करना है। हरियाणा के वो सभी नागरिक जिन्हे हरियाणा के तहत चल रही योजनाओ का लाभ लेना है , या ले रहे है तो बता दे।
की इसके लिए नागरिको की फॅमिली आईडी वेरीफाई होनी जरूरी है। इसके लिए नागरिको को अपनी फॅमिली आईडी में हुई त्रुटि जैसे की अपना Name , Occupation, Family Income , DOB दोबारा से ठीक कर सकते है। इसके आलावा परिवार के सभी सदस्यों के Qualification , Bank Passbook , Voter Card संबंधी जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से अपलोड कर सकते है।
Family Id DOB Verification Portal 2023 के फायदे क्या है।
हरियाणा Family ID जन्म तिथि ठीक करने के बाद नागरिक राज्य के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिए नागरिको की Family ID में त्रुटि नहीं होनी चाहिए. अगर है तो हमारे द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से ठीक कर सकते है। Family Id DOB Verify करने के बाद नागरिको को मिलने वाले फायदे इस प्रकार से :-
- Family Id में जन्म तिथि ठीक करने के बाद प्रदेश के शारीरिक रूप से बौने नागरिक बौना पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिए नागरिको के लिए कुछ मापदण्ड निर्धारित किये गए है। जिसके बाद उमीद्वार बौना पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- PPP DOB Correction ठीक करने के बाद राज्य के किन्नर समाज से जुड़े नागरिक हरियाणा किन्नर पेंशन योजना का लाभ ले सकते है। जिसके लिए आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- फैमिली आईडी में DOB में त्रुटि ठीक करने के बाद Family ID में जिस सदस्य की आयु 60 वर्ष होगी तो वह बुढ़ापा पेंशन के का फायदा ले सकता है। इसके लिए नागरिक की आयु 60 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- Family Id में जन्म तिथि ठीक करने के बाद राज्य के अविवाहित या विधुर नागरिको को हरियाणा अविवाहित और विधुर पेंशन योजना के तहत आर्थिक सहायता के तौर पर पेंशन प्रदान की जाती है। इसके लिए नागरिक की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- जन्म तिथि में त्रुटि ठीक करवाने के बाद उमीद्वार अपना हरियाणा निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते है।
- Family Id DOB Verify Portal के माध्यम से आप अपनी Family id के अंदर Date of Birth Change करवा सकते है।
Family Id DOB Verification Portal शुरू करने का उद्देश्य।
Family ID DOB Verification Portal शुरू करने का उद्देश्य नागरिकों को परिवार पहचान पत्र (PPP) में प्रदान की गई जानकारी से संबंधित दस्तावेजों और प्रमाण अपलोड करना है. इससे नागरिकों के PPP में संबंधित जानकारी का सत्यापन करने में मदद मिलेगी. जैसे ही Family ID DOB Verification पोर्टल के द्वारा Date of birth Verification हो जाती है। तो जिन नागरिकों की हरियाणा बुढ़ापा पेंशन व अन्य योजना में Date of Birth Correction के कारण Budhpa Pension List में नाम नहीं आ रहा था उनको Family Id DOB Verify Portal पर जन्म तिथि वेरीफाई करवाने पर उनका हरियाणा बुढ़ापा पेंशन लिस्ट में नाम आ जाएगा।
Family Id DOB Verification Document.
Family Id DOB Verify Portal के द्वारा जन्म तिथि में गलती ठीक करने के लिए उमीदवार के पास निचे दिए गए दस्तावेजों का होना जरूरी है तभी आप अपना जन्म तिथि ठीक कर पाएंगे। Family Id Date of birth Verification करने के निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जो इस प्रकार है :-
- Family Id में जन्म तिथि को ठीक करने के लिए वैध जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।इसके लिए उमीद्वार के पास जन्म प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।
- जन्म तिथि ठीक करने के लिए उमीदवार के पास स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- नागरिक के पास दसवीं / आठवीं / पांचवी क्लास की मार्कशीट का होना जरूरी है।
- Family Id में जन्म तिथि ठीक करने के लिए उमीदवार के पास अपने सभी दस्तावेजों आधार कार्ड , शैक्षिक सर्टिफिकेट , वोटर कार्ड आदि में एक ही ( Same ) जन्म तिथि होनी चाहिए।
Family Id Date of Birth Verification कैसे करें? स्टेप By स्टेप :
Family Id DOB Verify Portal पर जन्म तिथि वेरीफाई या जन्म तिथि में गलती सही करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है। इसके बाद आप इस पोर्टल के माध्यम से बहुत ही आसानी से जन्म तिथि विवरण ठीक कर सकते है जो कि इस प्रकार है। :-
स्टेप 1.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन ,लैपटॉप या कंप्यूटर ब्राउज़र से hrygeneralverify.hppa.in को टाइप कर सर्च कर लेना है।
स्टेप .2
इसके बाद आपके सामने पोर्टल का Citizen Data Verification Portal का वेबपेज खुल जायेगा जिसमे आपको ONLINE DOB VERIFICATION के कॉलम पर जाकर Click Here To Add Request के ऑप्शन पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 3.
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना Family Id नंबर भर देना है इसके बाद Get OTP के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 4.
Get OTP के बटन पर क्लीक करने के बाद आपके Family Id से लिंक मोबाइल नंबर पर के OTP आएगा जिसको Enter OTP के बॉक्स भर देना है।
स्टेप 5.
इसके बाद Validate OTP के बटन पर क्लीक कर देना है।जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 6.
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले परिवार के सदस्य का नाम चयन कर लेना है।
स्टेप 7.
इसके बाद Date Of Birth सेलेक्ट कर लेना है। Select Document में आपको अपना स्कूल सर्टिफिकेट , आधार कार्ड , वोटर कार्ड कोई भी एक सेलेक्ट कर लेना है।
स्टेप 8.
इसके बाद आपको संबंधित document की एक Pdf /JPEG / PNG फाइल जो की 200 Kb से कम होनी चाहिए Uplaod कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
इस प्रकार आप Haryna Family id के अंदर अपनी डेट ऑफ़ बर्थ वेरिफिकेशन कर सकते है।
Family Id DOB Verify Portal से संबंधित प्रश्न उत्तर FAQS.
Q1. Family Id DOB Verify Portal क्या है?
Ans. Family Id DOB Verify Portal का उपयोग करना आसान है. नागरिक केवल Family ID DOB Verification Portal पर जाएं और आवश्यक जानकारी प्रदान करें. दस्तावेज़ों को अपलोड करें और सत्यापन के लिए सबमिट करें. PPP दस्तावेज़ों का सत्यापन करेगा और नागरिक को सत्यापन रिपोर्ट प्रदान करेगा.
Q2. Family ID DOB Verification Portal की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. आपको अपने हरियाणा पहचान पत्र में जन्म तिथि वेरीफाई करने के लिए https://hrygeneralverify.hppa.in/grievance पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको आपको अपडेट फैमिली डिटेल की लिंक पर क्लिक करके। परिवार पहचान पत्र डालकर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके अपनी जानकारी सेव कर दीजिए। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
Q3. Family id Mobile Number Change कैसे करें?
Ans. यदि आपको भी फॅमिली आईडी के मोबाइल नंबर को लेकर कोई समस्या है, तो आप Mera Parivar Haryana पोर्टल पर विजिट करके “Update Mobile Number” पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है। इसके लिए आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर होने चाहिए।
निष्कर्ष:-
इस प्रकार से आज के हमारे आर्टिकल Family Id DOB Verify Portal 2023 के द्वारा हमने योजना से जुडी समस्त जानकरियों के बारे में पूर्णत सही और सरल तरिके से जानकारी प्रदान की। उम्मीद करते है आपको हमारे इस लेख के माध्यम से दी गयी जानकरी पसंद आयी होगी। Family Id DOB Verify Portal 2023 से जुडी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों को अवश्य शेयर करे। धन्यवाद