Haryana Chirag Yojana Registration 2023: Chirag Yojana की पात्रता, लाभ एवं विशेषताएं।

Haryana Chirag Yojana Registration Chirag Yojana की पात्रता, लाभ एवं विशेषताएं

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा चिराग योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 : आवश्यक दस्तावेज, लाभ व विशेषताएँ। 

Haryana Chirag Yojana Pdf Form Download | Chirag Yojana Haryana Apply Online | Chirag Yojana Haryana PDf Download | हरियाणा चिराग स्कीम | Chirag Yojana Haryana Apply Online Last Date| Haryana Chirag Yojana Registration Form|

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है के नई जानकारी के साथ चिराग योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में विस्तार से जानेगे। यह चिराग योजना हरियाणा 2023 हरियाणा सरकार की एक नई योजना है जिसके तहत राज्य के गरीब वर्ग के बच्चों को लाभ दिया जायेगा। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 3 से बारहवी तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। परन्तु इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको Haryana Chirag Yojana Registration 2023 Portal पर आवेदन करना होगा। तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे। Haryana Chirag Yojana Apply Online 2023 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

Chirag Yojana Haryana Apply Online करने का उद्देश्य।

हरियाणा चिराग योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना है ताकि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और इसके लिए सरकार ने पहल भी शुरू कर दी है इससे हरियाणा राज्य में साक्षरता दर बढ़ेगी और गरीब बच्चों का शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा हो पायेगा। इन सभी छात्रों का शिक्षा का खर्च सरकार द्वारा उठाया जायेगा। इस पहल के जरिये बच्चों के जीवन स्तर में सुधार आएगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगे।

Haryana Chirag Yojana 2023 Registration करने के लाभ।

  1. यह हरियाणा सरकार की योजना है 3 से बारहवीं तक के आर्थिक रूप से गरीब छात्र सरकारी से निजी स्कूलों में मुफ्त में शिक्षा ग्रहण करेंगे।
  2. जिन छात्रों का इस योजना में चयन होगा उनका खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  3. इस हरियाणा चिराग योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 में कक्षा 2 से 12 वी तक के छात्र भाग ले सकते है।
  4. पहले छात्र 134 ए के तर्ज पर प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते थे परन्तु सरकार ने इस योजना को बंद करते हुए इस हरियाणा चिराग योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 की शुरुआत की है।
  5. इस योजना के तहत चयनित छात्र 12 वी कक्षा तक मुफ्त शिक्षा ग्रहण करगें।
  6. हरियाणा चिराग योजना ऑनलाइन में चयनित होने वाले छात्र  के जीवन स्तर में सुधार आएगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगे।

हरियाणा चिराग योजना ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित पात्रता मानदंड। 

किसी भी सरकारी योजना के तहत आवेदन करने लिए उम्मीदवारों को उस योजना से सम्बंधित कुछ पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना आवश्यक होता है। जो की इस प्रकार है।

  • हरियाणा चिराग योजना 2023 में आवेदन करने वाले विद्यार्थी हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • जो भी विद्यार्थी इस हरियाणा चिराग योजना 2023 में आवेदन करना चाहते है उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदक विद्यार्थी प्रदेश के केवल ऐसे निजी विद्यालयों में ही प्रवेश ले सकतें है, जहाँ 3rd कक्षा से लेकर 12th कक्षा तक की शिक्षा प्रदान की जाती है।
  • Haryana Chirag Yojana के तहत कक्षा 3 से बारहवीं तक के छात्र ही सरकारी से निजी स्कूलों में प्रवेश ले सकते है।
  • आवेदन करने वाले विद्यार्थी सरकारी विद्यालय में अध्यनरत होने चाहिए.
  • जो भी छात्र इस योजना में आवेदन करना चाहते है उनके पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है.
  • जीस तहसील/ खंड में बच्चे पढ़ रहें है उसी खंड के निजी स्कूलों में बच्चे एडमिशन ले सकेगें।
  • बच्चों के माता पिता अपने खंड के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल के अंदर 17-07-2023 से 26-07-2023 तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते है।

Highlights of Haryana Chirag Yojana के बारें में जानकारी। 

योजना का  नामहरियाणा चिराग योजना 2023.
आरम्भ की गयीहरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा।
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी।
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यगरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त प्रदान करना
लाभनिजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर
श्रेणीहरियाणा सरकारी की योजनाएं।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://schooleducationharyana.gov.in/

हरियाणा चिराग योजना आवेदन हेतु दस्तावेज। Documents for Haryana Chirag Yojana.

हरियाणा चिराग योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज:-

Apply for Haryana Chirag Yojana 2023. चिराग योजना हरियाणा।

Chirag Yojana Haryana में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जाता है। इसलिए इस Haryana Chirag Yojna Application Form Download करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1.

इसके लिए सबसे पहले आपको Department of School Education Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होग।

Step2.

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Deshboard के अंदर Newsarticle का टैब दिखाई देगा। आपको इस पर क्लीक करना है इसके बाद आपको NEWS वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।

Step3.

इसे बाद News के अंदर आपको हरियाणा चिराग योजना पीडीऍफ़ फॉर्म 2023 का विकल्प दिखाई देगा आप इस क्लीक करके इसे आसानी से download कर सकते है।

Step4.

ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल कर इसमें सभी परसनल Information दर्ज करनी है। और एक फोटो भी Attach करनी है।

Step5.

और साथ ही ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की एक एक कॉपी भी इसके साथ संलग्न करके अपने जिस स्कूल में आप अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते है या फिर नजदीकी बीईओ कार्यालय में जाकर जमा करवाना है.

Step6.

जमा करने के बाद विभाग द्वारा जो तारीख लकी ड्रा के लिए रखी जायगी उस तारीख को चयनित छात्रों की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगा दी जायगी।

Haryana Chirag Yojana Registration 2023: Chirag Yojana की पात्रता, लाभ एवं विशेषताएं।

 

हरियाणा चिराग योजना 2023 से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)

Q1. चिराग योजना हरियाणा में आवेदन कैसे करें?

Ans. हरियाणा चिराग योजना आवेदन भरने के लिए सबसे पहले आपको Department of School Education Haryana ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर Haryana Chirag Yojana Pdf Form Download के लिंक पर क्लीक फॉर्म प्रिंट निकाल लेना है अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

Q2. हरियाणा चिराग योजना के तहत कौन कौन आवेदन कर सकते है।

Ans. हरियाणा चिराग योजना हरियाणा सरकार के द्वारा लागु कि गयी इसलिए इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के गरीब बच्चे ले सकते है. जिनके परिवार की वार्षिक आय 180000 से कम है। साथ ही जो अब सरकारी स्कूल में पढ़ रहें।

Q3. चिराग योजना में आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. चिराग योजना के लाभार्थी Department of School Education Haryana ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Q4. इस चिराग योजना में आवेदन कब शुरू होते है?

Ans: चिराग योजना के ऑफलाइन आवेदन मार्च महीने में शुरू होते है अप्रैल तक एडमिशन के प्रकिर्या पूरी कर ली जाती है

Q5. क्या प्राइवेट स्कूल पढ़ रहें छात्र भी इस योजना में दाखिला ले सकेंगे?

Ans: नहीं जो विद्यार्थी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं वह इस योजना के तहत प्राइवेट स्कूल में दाखिला ले सकेंगे।

Q6.  चिराग योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए।

Ans: इस योजना में आवेदन करने के लिए परिवार की वार्षिक आय 1.80000 से कम होनी चाहिए।

Q7. हरियाणा चिराग योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें? 

Ans. राज्य के नागरिकों को सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट schooleducationharyana पर विजिट करना है। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए “हरियाणा चिराग योजना” के विकल्प पर क्लीक करना है। इसके बाद आपको हरियाणा चिराग योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF डाउनलोड करने विकल्प मिल जाएगा आपको इस पर क्लीक करके प्रिंट आउट निकाल देना है।

Q8. Haryana Chirag Yojana 2023 का लाभ किस कक्षा के विद्याथियों को मिलेगा ?

हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत योजना का लाभ हरियाणा राज्य के 3rd कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के मेधावी विद्यार्थियों ले सकते है। जो सरकारी स्कूल में पढ़ते है।

Q9. हरियाणा चिराग योजना क्या है ?

हरियाणा सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि राज्य के मेधावी छात्र जिनकी परिवार की वार्षिक आय 180000 से कम है। और जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है जिनके पास Bpl Ration Card है। ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक तंगी का अहसास न हो। और वो अपने पसंद के निजी स्कूल में पढ़ाई कर सकें। ऐसे छात्रों को के लिए ही हरियाणा सरकार ने “हरियाणा चिराग योजना” को राज्य में लागु किया। इस योजना के तहत उन्हें मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में प्रवेश मिलेगा।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “Haryana Chirag Yojana Registration Offline करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।