Haryana Family Id Mobile Number Update कैसे करें ऑनलाइन?
नमस्कार दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में आपको Haryana Family Id Mobile Number Change करने के बारे में बताने वाले है। फॅमिली आईडी में जो मोबाइल नंबर दे रखा है। यदि वो नंबर बंद हो गया है या कही गुम हो गया है तो आप उसे बदलवा सकते है। हरयाणा फॅमिली आईडी को ओपन करने हेतु मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। एवं जब आप अपनी फॅमिली आईडी को अपडेट कोई अन्य त्रुटि सही करवाते है तो इसके लिए मोबाइल OTP की आवश्यकता होती है।
इसके लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। यदि आपके पास एक्टिव मोबाइल नंबर नहीं है और आप उसे बदलवाना चाहते है तो यह पोस्ट उन्ही नागरिको के लिए है । जिसके माध्यम से आप भी अपना Haryana Family id Se Link Number Change कर सकते है। इसके लिए हमारे इस आर्टिकल Haryana Family Id Mobile Number LInk करने को अंत तक जरुरु पढ़े।
हरियाणा फॅमिली से लिंक मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवश्यक दस्तावेज।
यदि आपकी फॅमिली आईडी में भी जो नंबर दर्ज है उसे यदि आप बदलवाना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है जो की इस प्रकार।
1. आपके परिवार की फॅमिली आईडी।
2. Aadhar Card से लिंक मोबाइल नंबर।
Note:- परिवार के जिस कैंडिडेट का आप फॅमिली आईडी में मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है। उस कैंडिडेट के आधार कार्ड में भी मोबाइल नंबर अपडेट होना आवश्यक।
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर द्वारा फॅमिली आईडी में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?
जैसा की हम सब जानते है की जिस प्रकार आधार कार्ड आज के समय में नागरिक की व्यक्तिगत पहचान के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है। ठीक उसी प्रकार फॅमिली आईडी भी एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। किसी भी सरकारी कार्य को करने के लिए आपके आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है। वैसे ही फॅमिली आईडी में भी मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। जब आप फॅमिली आईडी बनवाते है तो उस वक़्त आपने जो नंबर दिया था यदि आप उसे हटाना चाहते है तो हम बता दे की इसके लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। यदि आप अपना FAMILY ID MOBILE NUMBER CHANGE करना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।
Family id me mobile number change Highlight 2023.
आर्टिकल में क्या | हरियाणा परिवार पहचान पत्र मोबाइल नंबर कैसे करें? |
उदेश्य | Family id से सभी योजनाओ का लाभ पहचाना |
परिवार पहचान पत्र डाउनलोड वेबसाइट | https://meraparivar.haryana.gov.in/ |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के सभी परिवार |
लाभ | अलग अलग डॉक्यूमेंट बनवाने कि समस्या नही होगी एक डॉक्यूमेंट से सभी लाभ मिलेंगे |
कितने नंबर का होगा परिवार पहचान पत्र | 8 अंको का होगा |
परिवार पहचान पत्र अपडेट करने का तरीका | ऑनलाइन मोबाइल फोन से |
हरियाणा परिवार पहचान डाउनलोड | |
Update | |
परिवार पहचान पत्र अपडेट करने का शुल्क कितना है | निशुल्क है |
परिवार पहचान पत्र अपडेट करने में कितना समय लगेगा | 10 मिनट का समय लगेगा |
Haryana Family Id में नए मोबाइल नंबर कैसे दर्ज करें?
Haryana Family Id Mobile Number बदलवाने के लिए यदि आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर है तो आप अपना फॅमिली आईडी मोबाइल नंबर बदल सकते है। फॅमिली आईडी मोबाइल नंबर CHANGE करने हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया निचे स्टेप बी स्टेप दी गयी जिसको ध्यान से फॉलो करके आप अपना फॅमिली आईडी मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।
फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर कैसे बदले 2023:-
- सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राउज़र से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in सर्च करना है इसके बाद आपके सामने Website का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आपको Citizen Corner ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसमें आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जिसमे आपको Update Mobile Number पर क्लीक करना है।
- अब आपको फॅमिली में परिवार के जिस सदस्य का मोबाइल नंबर बदलना है। उसका आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको Validate वाले आप्शन पे क्लिक कर देना है |

- अब आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर OTP आ जाएगा जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है।
- इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर Enter Mobile No. वाले बॉक्स के अंदर दिए थे उस पर भी एक OTP आएगा।
- आपको otp भर कर उस मोबाइल नंबर को भी Verify पर कर लेना है.
इस प्रकार आपका हरियाणा फॅमिली आईडी से लिंक्ड मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा।
Haryana Family Id Mobile Number Change Note:-
इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपनी Haryana Family Id Mobile Number Change तभी कर सकते है जब पहले से ही आपकी आईडी में मोबाइल नंबर है और वह चालू हो और वही नंबर आपके आधार कार्ड में हो। उस नंबर की साहयता से आप नए नंबर चेंज कर सकते है। यदि आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप कोई भी नंबर फॅमिली आईडी में चेंज नहीं कर सकते। पहले आपको अपने आधार कार्ड में नंबर डलवाना होगा। उसके बाद आपको अपने नजदीकी Csc Center पर जाकर अपने नए नंबर Family id में अपडेट करवा सकते है।
निष्कर्ष :
इस प्रकार आज के हमारे इस आर्टिकल Haryana Family Id Mobile Number में बदलाव कैसे करें ? के माध्यम से हमने फॅमिली आईडी मोबाइल नंबर बदलने संबंधी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराइ है , उम्मीद करते है आपको हमारे इस आर्टिकल में जानकारी पसंद आयी होगी । अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आये तो इससे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे । धन्यवाद।
More Article Only Haryana:-