हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम ऐसे जोड़े 2023 में। Saral Haryana से Birth Recorde में Name Add ऐसे करे।

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म कैसे भरे? 

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? 

हरियाणा बर्थ सर्टिफिकेट में बच्चे का नाम शामिल करे ऑनलाइन | How to Enter Name in Haryana Birth Certificate? | हरयाणा जन्म रिकॉर्ड में नाम कैसे चढ़ाएं? | जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Inclusion of Child Name in Birth Record | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के अंदर आपको हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज करने की जानकारी दी जाएगी। दोस्तों यदि आपके परिवार या फिर घर में भी कोई सदस्य ऐसा है जिसका हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज नहीं है। जन्म प्रमाण पत्र मे केवल माता पिता का नाम व बच्चे की जन्म तिथि और Birth Registration Number ही शामिल है।

परन्तु बच्चे का नाम नहीं है तो ऐसे में आज आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से घर बैठे अपने Haryana Birth Cetificate में Name जोड़ने के लिए Haryana Application for Inclusion of Child Name in Birth Record का आवेदन फॉर्म भर सकते है। जन्म अनुपलब्धता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करना हो, जन्म का विलम्ब से पंजीकरण करना हो, जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने हेतु आवेदन करना हो या जन्म रिकॉर्ड में संशोधन करना हो सभी कार्य अब ऑनलाइन होने शुरू हो गए है।

क्या कारण है हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम दोबारा जोड़ना पड़ता है। 

यदि आपके भी Birth Certificate में Name नहीं है तो इसका कारण यह है की जब आपने अपने या परिवार के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया था उस समय आपने अपने बच्चे का नाम नहीं निकाल रखा था और हमे बच्चे का जन्म पंजीकरण जन्म के 21 दिन के अंदर करवाना होता है। जब बच्चे का जन्म होता है तो अब पहले NAC form Non Availability Certificate Birth Certificate अप्लाई करते है तो इसमें बच्चे का नाम नहीं आता है परन्तु बच्चे का जन्म रिकॉर्ड में डाटा दर्ज हो जाता है।

और हमे एक बिना नाम वाला जन्म प्रमाण मिल जाता है परन्तु इस पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर होते है  उस की साहयता से हम Inclusion of Child Name in Birth Record Haryana का फॉर्म अप्लाई कर सकते है। और जब नाम वाला जन्म प्रमाण पत्र बन जाता है तो उसके बाद ही आप बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है। तो चलिए शुरू करते है। 

सरल हरियाणा से जन्म रिकॉर्ड में ऑनलाइन नाम दर्ज करने के फायदे। 
  • सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर हरियाणा राज्य के निवासी अब घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र में नाम शामिल करने का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • हरियाणा सरल पोर्टल से ही नागरिक अब जन्म प्रमाण पत्र व अन्य सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। जैसे Janam Prman Patr Download, Online Registration आदि।
  • सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर हरियाणा राज्य के लोग अपने बच्चों का जन्म पंजीकरण करवाने के लिए सरकारी विभाग के चक्कर व कर्मचारी की आनाकानी भी सुनने को नहीं मिलेगी। जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
  • इस सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर हरियाणा राज्य के निवासी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लगभग सभी योजनाओ के आवेदन फॉर्म घर पर भर सकते है।
जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने हेतु आवेदन :-

Nac Birth Certificate Download बनने के बाद आपको Saral Haryana Portal पर हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोड़ने हेतु आवेदन करना है। इसके लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा। 

  • हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले बच्चे के आधार कार्ड में आपको अपने जो भी New Born Baby का नाम निकलवाया है वह डलवाना है। 
  • आधार कार्ड में बच्चे का नाम चढ़ने के बाद आपको हरियाणा फॅमिली आईडी में बच्चे के नाम को जुड़वाना है।
  • इसके बाद saral haryana Portal से (Haryana Application for Inclusion of Child Name in Birth Record) नाम का form अप्लाई करना है।

हरियाणा जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र में लगने वाले डॉक्यूमेंट।

  1. बच्चे का आधार कार्ड ( नाम वाला)
  2. बच्चे का Nac Birth Certificate ( Without Name Birth Certificate)
  3. बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड।
  4. जन्म रिकॉर्ड में नाम जुड़वाने हेतु स्वय घोषणा पत्र। (Joint Undertaking of Parents) ( जो सरल हरियाणा पर फॉर्म अप्लाई करते समय मिल जाता है )
  5. हरियाणा परिवार पहचान पत्र। परिवार पहचान पत्र में आपके बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम व जन्म तिथि सही होनी चाहिए।

HARYANA JANAM PRAMAN PATRA का संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नाम हरयाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन 
 राज्यहरियाणा
लाभार्थीहरियाणा प्रदेश के नागरिक
लाभऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र आवेदन
आवेदन करने की वेबसाइटsaralharyana.gov.in
ऑफिसियल पोर्टल लिंकClick here

How to fill online application form for adding name in Haryana Birth Certificate?

Step 1 :- हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोड़ने हेतु आवेदन कैसे करे। सरल हरियाणा पोर्टल से जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए। सबसे पहले सरल हरियाणा पोर्टल पर आपको अपनी पर्सनल आईडी बनानी होगी। सरल हरियाणा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था अगर आपने वह पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी तो उस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ कर अपना Online Saral Haryana पर Registration कर ले।

Steps 2 :- सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद हमें अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने हेतु आवेदन कैसे करे।

Step 3 :-  इसके बाद आपके सामने next Page Open होगा जिसमे आपको menu के ऑप्शन में apply for online service के ऑप्शन में क्लिक करना है।

Steps 4 :-  apply for online service के ऑप्शन पर क्लिक इसके बाद आपको view all availavel servises के ऑप्शन पर क्लीक करना है।

Step 5 :-  इसके बाद आपके सामने सभी Online Service LIst दिखाई दे जाएगी। अब आपको हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोड़ने के लिए Search के ऑप्शन में Inclusion of Child Name in Birth Record को सर्च करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र में लगने वाले डॉक्यूमेंट।

Steps 6 :- Search करने के बाद आपके सामने Application for Inclusion of Child Name in Birth Record का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आप इस लिंक पर क्लिक करें।

Step 7 :- जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए आवेदन हेतु लिंक पर क्लीक करने पर आपकी डिस्प्ले पर फॉर्म ओपन हो जाएगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

Steps 8 :-  इसमें आपको I Have Family Id पर क्लीक करके पर हरियाणा परिवार पहचान पत्र आईडी दर्ज करने का  होगा जिसमे आप Family id दर्ज करने के बाद Click Here to Fetch Family Data  बटन पर क्लीक करना है।

हरियाणा जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने हेतु आवेदन | Application for Inclusion of Child Name in Birth Record Haryana. |

Steps 9 :- Click Here to Fetch Family Data पर क्लीक करने से आपके परिवार के सभी मेंबर्स के नाम दिखाई दे जाएंगे। आपको अपने New Born बच्चे का नम सेलेक्ट करना है।

हरियाणा जन्म रिकॉर्ड में बच्चे का नाम जोड़ने हेतु आवेदन

Step 10 :-  Select के बाद आपके Parivar Phchan Patr में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक  OTP आएगा। Otp डालने के बाद निचे दिए गए कैप्चा कोड और डालकर Submit बटन पर क्लीक करना है।

Steps 11 :- Submit बटन पर क्लीक करने पर Online Haryana Birth Certificate Form Open हो जाएगा। जिसमे आपको आवेदक बच्चे और बच्चे के माता पिता व बच्चे के जन्म स्थान से संबंधित सभी जानकारी भर कर निचे दिए कैप्चा कोड डालकर Submit कर देना है।

Application for Inclusion of Child Name in Birth Record Haryana

Step 12 :- Submit करने के बाद एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने द्वारा भरी गयी सभी जानकारी Check कर लेना है। गलती होने पर निचे दिए गए Edit बटन का उपयोग कर सकते है। अन्यथा आपको Attach Annexure के बटन पर क्लीक करना है।

Steps 13 :- Attach Annexure पर क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। Joint undertaking of Parents offline form आप इस लिंक पर क्लीक करके प्राप्त कर सकते है।

Saral Portal से Birth Certificate में Name Add कैसे करें।

Step 14 :- इसके बाद अब अंत में दिए गए Save Annexure बटन पर क्लीक करदे। और फिर निचे दिए गए make a Payment option पर क्लीक करके 25 Rs की जो फीस लगती है उसे pay कर दे और अपना प्रिंट आउट निकाल ले।

Online Haryana Birth Certificate Application Status कैसे Check करें।

  1. जन्म प्रमाण पत्र आवेदन स्टेटस के लिए आपने जिस login id का उपयोग करके सरल हरियाणा पोर्टल से जन्म प्रमाण पत्र में जोड़ने का आवेदन किया है उसी Login id का उपयोग कर Sarl Portal पर Login होना है।
  2. Saral Portal पर Login होने के बाद menu में आपको view status of application के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है।
  3. फिर आपको दिए गए Track application status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद नेक्स्ट पेज पर स्क्रीन में track application status का फॉर्म खुल जायेगा।
  5. अब आपको जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोडने के लिए जो आवेदन किया था उसके  application registertion number दर्ज करना होगा। और फिर get data के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आजाएगी। यदि जन्म प्रमाण पत्र बन गया है। तो यहां पर Download करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

Highlights of Inclusion of Child Name in Birth Record.

लेखहरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम कैसे दर्ज करें ?
वर्ष2023
कैटेगिरीजन्म प्रमाण पत्र
राज्य का नामHaryana
जन्म प्रमाण पत्र सेवाएंऑनलाइन उपलब्ध
पोर्टलअंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटsaralharyana.gov.in
Read More:-
निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Saral Portal से Birth Certificate में Name Add कैसे करें। आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।