सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 हरियाणा नए जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2023. Haryana Nac Birth Certificate Apply.
- 2 हरियाणा बच्चे के जन्म के कितने दिन बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहिए।
- 3 हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज एवं पात्रता ।
- 4 बच्चे के जन्म के कितने समय बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकते है ?
- 5 हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु जानकारी ।
- 6 Online Haryana Birth Certificate Apply कैसे करें? Saral Haryana Portal से।
- 7 हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Birth certificate Haryana) FAQs
- 7.1 Q1. हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन जन्म के कितने दिन बाद आवेदन कर सकते हैं?
- 7.2 Q2. जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए ऑनलाइन आवेदन कहां करें?
- 7.3 Q3. Birth Certificate बनवाना क्यों जरूरी है?
- 7.4 Q4. Haryana Birth Certificate Download PDF कैसे करें?
- 7.5 Q5. Haryana जन्म प्रमाण पत्र आवेदन समबन्धित समस्या निपटने हेतु हेल्पलाइन नंबर Haryana क्या हैं?
हरियाणा नए जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2023. Haryana Nac Birth Certificate Apply.
Haryana Birth Certificate ऑनलाइन पोर्टल? | हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन. | जन्म प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज | हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? | हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बताएंगे। Birth Certificate New Born Baby Haryana का जन्म के बाद पहला प्रमाण पत्र होता है। जिसे सरकार द्वारा सत्यापित किया जाता है। आज के इस लेख में आप जानेगे की Birth Certificate haryana बनवाना क्यों जरूरी है। janam praman patra haryana में लगने वाले दस्तावेज तथा तथा जन्म-प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है Saral Haryana Website से।
Note:- आज के इस आर्टिकल में आपको हरियाणा में नए जन्मे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने के बारे में बताने है। Saral Haryana Portal से। की जानकारी दी जाएगी इसलिए आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए।
हरियाणा में नए जन्मे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन होते निर्देश।
आपको बतादे की पहले हरियाणा में जन्मे बच्चे का आधार कार्ड बनता था उसके बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता था परन्तु अब ऐसा नहीं है। अब आपको पहले जन्म प्रमाण पत्र बनवाना होता है। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के दो फॉर्म भरे जाते है। पहला फॉर्म जिसे Nac Birth Certificate के नाम से जाना जाता है। दूसरा “Add Name Birth Certificate”. बच्चे के जन्म के बाद “Haryana Nac Birth Certificate” के लिए अप्लाई करना होता है।
उसके बाद आपको “Inclusion Of Child Name In Birth Record Haryana” अप्लाई करना होता है। Haryana Nac Birth Certificate में बच्चे के माता पिता का नाम और Birth Registration Number आता है। यह बन जाता है तो इन्ही Birth Registration Number के द्वारा Add Name Birth Certificate का फॉर्म भरा जाता है। आज के इस आर्टिकल में आपको Haryana Nac Birth Certificate के लिए आवेदन करना बता रहें है। Haryana Birth Certificate में बच्चे का नाम दर्ज करने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं?-हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र बनवाना क्यों जरूरी है ?
केंद्र सरकार के द्वारा जारी किये गए जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969” (RBD Act no. 1969) के तहत व्यक्ति का जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करवाना जरूरी है। जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के जन्म के बाद पहला व बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है जो बच्चे की पहचान को उजागर करता है।
जिससे बच्चे को देश में नई पहचान मिलती है। क्योकि जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे के जन्म की तारीख और माता – पिता का नाम व जन्म स्थान अंकित होता है। जिस राज्य व शहर में बच्चे का जन्म हुआ है। वहां के संबंधित रजिस्ट्रार जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकार की मोहर भी लगी होती है। इसलिए आपको अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र जरूर बनवाना चाहिए।
हरियाणा बच्चे के जन्म के कितने दिन बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहिए।
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र के उपयोग व इस्तमाल कहां किया जाता है ?
- बच्चों के स्कूल ,कॉलेजो में प्रवेश के समय उपयोग किया जाता है।
- पासपोर्ट बनवाने के लिए।
- ड्राइवर लाइसेंस या पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए।
- राशन कार्ड में नाम दर्ज, व नाम बदलवाने के लिए।
- मूल निवास प्रमाण व जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
- मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए
- केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओ का लाभ लेने व उनका आवेदन करने के लिए हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की आवश्यकता होती है।
- वोटर कार्ड का आवेदन करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
- आधार कार्ड बनवाने के लिए।
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज एवं पात्रता ।
ऑनलाइन सरल हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है :-
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी।
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र ( Family id )
- हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप।
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की फीस कितनी होती है? Haryana Birth Certificate fees.
बच्चे के जन्म के कितने समय बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकते है ?
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु जानकारी ।
यदि बच्चा घर पर हुआ है तो बच्चे के माता पिता बच्चे की जन्म रिपोर्ट स्थानीय अधिकारियों के समक्ष फार्म भरकर कर सकते है। और इस फॉर्म को का उपयोग आप ऑनलाइन saral Haryana पर ( Nac Birth Certificate ) के लिए कर सकते है। यदि बच्चा अस्पताल या नर्सिंग होम में पैदा होता है। तो हॉस्पिटल वाले स्वयं Application For Issuance of Birth / Death / Non Availability Certificate (NAC) – जन्म/ मृत्यु/ अनुपलब्धता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर देते है। अन्यथा आप भी किसी भी CSC Center पर जाकर Haryana Nac Birth Certificate के लिए अप्लाई कर सकते है।
Online Haryana Birth Certificate Apply कैसे करें? Saral Haryana Portal से।
Step1. हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको Saral Haryana Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | ऑफिसियल वेबसाइट
Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने Saral Haryana Portal पेज ओपन होगा। यदि आप पहली बार Saral Haryana Portal का उपयोग कर रहें है तो सबसे पहले आपको यहां दिए गए New User Registration पर क्लीक करके अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना है। Registration करने के लिए यहाँ क्लीक करें?
Step4. अब आपके सामने सरल पोर्टल का डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जिसके Menu Bar के अंदर आपको एक Apply for online service का विकल्प आएगा आपको इस पर क्लिक करना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
Step5. क्लीक करने के बाद आपको View All Availavel Servises के विकल्प पर क्लीक करना है अब आपको यहां दिए गए सर्च वाले आप्शन में Haryana Birth Certificate लिखकर सर्च करना है आपके सामने Application For Issuance of Birth / Death / Non Availability Certificate Form का लिंक आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
Haryana Birth Certificate Apply Online. हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन 2023.
Step6. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Application For Issuance of Birth / Death / Non Availability Certificate Form एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको I have Family ID के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step7. इसके बाद आपको Enter family id बॉक्स के अंदर अपनी Family id दर्ज करनी है। और इसके बाद Click Here to Fetch Family Data पर क्लीक करना है।
Step8. इसके बाद आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम Applicant Details वाले ऑप्शन के अंदर दिखाई दे जाएंगे।
Step9. जिसमे आप जिसे Applicant बनानां चाहते है। उस व्यक्ति का नाम select करना है। और फिर Resend Otp पर क्लीक करना है। इसके बाद family id में पंजीकृत मोबाइल नंबर आएं हुए OTP दर्ज करना है।
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये? – Haryana Birth Certificate.
Step10. इसके बाद आपको आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म में जो भी जानकारी आपसे मांगी गई है उसे ध्यान पूर्व दर्ज कर दे।
Step 13. फिर नेक्स्ट पेज के अंदर आपको ऊपर बताए गए सभी Document की PDF बनाकर फॉर्म के साथ Upload कर देनी है इसके बाद आपको हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म को Submiit कर देना है। इस तरह से आपके हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Read More:-
- Haryana Death Certificate Download कैसे करे?
- हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र में नाम दर्ज कैसे करें
- Birth Certificate Print Download ऑनलाइन कैसे करें?
- Haryana Birth Certificate Print Download कैसे करें।
- Birth Certificate Verify कैसे करें?
- Birth and Death Certificate Apply कैसे करे।
- Death Certificate Print Download Kaise Kare
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण लिंक।
Official Website | क्लिक करें 2023 |
Saral Haryana Registration | क्लिक करें |
Birth Certificate में नाम जोड़े। | क्लिक करें |
Download offline form | क्लिक करें |
Download Birth Certificate Haryana | क्लिक करें |
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Birth certificate Haryana) FAQs
Q1. हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन जन्म के कितने दिन बाद आवेदन कर सकते हैं?
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर करवाते है तो जन्म पंजीकरण निःशुल्क बनता है। बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q2. जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए ऑनलाइन आवेदन कहां करें?
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी CSC सेण्टर / डिजिटल कॉमन सर्विस सेण्टर पर जाकर अप्लाई करवा सकते है।
Q3. Birth Certificate बनवाना क्यों जरूरी है?
किसी भी व्यक्ति का बर्थ सर्टिफिकेट ही सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा जारी किये गए जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969” (RBD Act no. 1969) के तहत व्यक्ति का जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करवाना जरूरी है। क्योंकि यही दस्तावेज उसके जन्म के प्रमाण को सिद्ध करता है इसलिए बर्थ सर्टिफिक बनवाना जरूरी है।
Q4. Haryana Birth Certificate Download PDF कैसे करें?
Haryana Birth Certificate PDF Download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके भी जन्म प्रमाण डाउनलोड कर सकते है
Q5. Haryana जन्म प्रमाण पत्र आवेदन समबन्धित समस्या निपटने हेतु हेल्पलाइन नंबर Haryana क्या हैं?
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने संबंधित कोई भी कमी है तो आप Birth Certificate Apply Haryana Helpline Number, 0172-3968400 हैं
निष्कर्ष :-
हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023. Apply Haryana Birth Certificate.” की सारी जानकारी आपके साथ सांझा की है उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपका भी Haryana Birth Certificate Application Form से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा और हमारे इस लेख को शेयर जरूर करियेगा। धन्यवाद।