पानी बिल हरियाणा ऑनलाइन कैसे चेक करे? Haryana Water Bill Check Online.

Please Share This

हरियाणा ऑनलाइन पानी/सीवर बिल का प्रिंट कैसे डाउनलोड करे?

हरियाणा ऑनलाइन पानी/सीवर बिल 2023 का प्रिंट कैसे डाउनलोड करे? Water Bill Check कैसे करें? 

पानी बिल ऑनलाइन कैसे देखे हरयाणा | Haryana Water Connection Consumer Id Kaise Pta Kare Online. | Old Water Bill Haryana Download Kaise Kare | Haryana Old Water Bill Kaise Dekhe Online  | Online Haryana Pani Bill Kaise Download Kare |  How To Check Haryana Water Bill Payment History Online In Hindi. | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हरियाणा से ऑनलाइन वाटर बिल डाउनलोड करने की जानकारी देंगे अगर आप के घर में पानी का मीटर लगा हुआ है। और आपको मीटर नंबर याद नहीं है। तो भी आप इस पोस्ट को पढ़ कर ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा पानी मीटर कनेक्शन के नंबर देख सकते है। जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।

हरियाणा पानी कनेक्शन का बिल ऑनलाइन कैसे देखे?

यदि आप हरियाणा से है। और आप भी अपना पानी बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते है। तो आपको सबसे पहले Phed हरियाणा सिटीजन पोर्टल पर अपना लॉगिन आईडी बनाना पड़ेगा। लॉगिन आईडी बनाने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़े सकते है।

इस पोर्टल पर लॉगिन आईडी बनाने के बाद आप नया पानी/ सीवर मीटर कनेक्शन का भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही अपना नाम, मोबाइल नंबर व जिला सलेक्ट करके। अपने मीटर कनेक्शन के नंबर भी जाँच सकते हो। और पानी का बिल भी डाउनलोड कर सकते है।

Haryana Online Pani Ka Bill Kaise Download Kare in Hindi.

हरियाणा वाटर बिल पेमेंट हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://services.phedharyana.gov.in/  पर जाना है। जैसे ही आप हरियाणा पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते है। तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।

Haryana Online Pani Ka Bill Kaise Download Kare in Hindi. 

अगर आपने भी Phed हरियाणा सिटीजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। तो आप ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार Sign up पर क्लिक करके अपना आईडी और पासवर्ड बना सकते है।

यदि आपने (PHED) Public Health Engineering Department Haryana Citizen Services Portal से लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लिए है। तो आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।

हरियाणा पानी बिल का मैसेज फ़ोन या जीमेल आईडी पर प्राप्त कैसे करे। 

PHED Haryana Citizen Services Portal से लॉगिन करने के बाद हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।

हरियाणा पानी मीटर नंबर कैसे सर्च करे ऑनलाइन। 

हरियाणा पानी मीटर नंबर कैसे सर्च करे ऑनलाइन। Online Pani Meter Number Kaise Nikale Haryana. 

अब ऊपर चित्र के अनुसार यदि हमारे घर में पानी मीटर लगा है और हमे मीटर नंबर या Consumer Id  याद नहीं है। तो हमे Don’t know your Consumer Id? Click here to Search. पर क्लिक करना है।

क्लीक करने के बाद एक नई टैब ओपन होगी जिसमे हमसे हमारे जिले का नाम, ब्लॉक/तहसील, वार्ड नंबर/ गांव, फिर जिसके नाम से पानी मीटर लगा हुआ है उसका नाम और उनके पिता जी का नाम डालकर सर्च करना।  इस प्रकार हम अपने नए पानी मीटर कनेक्शन नंबर को खोज कर इस आईडी के अंदर सेव कर सकते है।

यदि हमे अपना मीटर नंबर या Consumer Id  याद है तो हम ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार Consumer Id  डालकर अपने मीटर नंबर को इस सिटीजन आईडी में सेव, लिंक/जोड़ सकते है। ताकि समय समय पर हम पानी के बिल की जानकारी रख सके।

हरियाणा पानी बिल का मैसेज फ़ोन या जीमेल आईडी पर प्राप्त कैसे करे। 

PHED Haryana Citizen Services Portal के अंदर अपने वाटर बिल नंबर लिंक करने के बाद आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार NAVIGATE (नेविगेट) ऑप्शन के अंदर Admin Tasks में Update Mobile No./Email पर क्लीक करने पर एक नई टैब ओपन होगी

जिसमे हमे अपने मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी डालकर और निचे दिए गए कैप्चा कोड भरकर अंत मे Update बटन पर क्लीक करना है। इस प्रकार आप अपने पानी बिल से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है।

इस Admin Tasks ऑप्शन के बाद अगला ऑप्शन Citizen Complaints का है। जिसमे हम ऑनलाइन पानी/सीवर से संबंधित समस्या के समाधान के लिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

HARYANA WATER Pay Bills/History कैसे Check करे Online. जाने हिंदी में।  

Citizen Complaints ऑप्शन के बाद हमारे सामने ऊपर दिखाए चित्र के अनुसार Pay Bills/History  का ऑप्शन आता है।  जिसके अंदर हम Pay Online ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लीक करना होता है।

क्लिक करने से पहले से सेव हमारी Consumer Id  के ऑनलाइन भुगतान करने का ऑप्शन आजाएगा। जिससे हम अपने पानी का बिल भर सकते है। हरियाणा पानी और सीवर का बिल कैसे भरे ऑनलाइन।

बिल का इतिहास देखें  :-  इस पर क्लीक करने से हमारे सामने वाटर अंतिम बिल प्रिंट करें/ Print Last Bill का ऑप्शन आएगा। जिसमे हमे एक पीडीऍफ़ दिखाई देगी इस पर क्लीक करने मात्र से ही हम हरियाणा पानी बिल का ऑनलाइन प्रिंट डाउनलोड कर पाएंगे । Payment History पर क्लीक करने से हमारे सामने भरे हुए पानी बिल की पीछे तक की डिटेल्स आ जाएगी।

Water/Sewer Connection के अंदर हम अपने नए पानी/सीवर कनेक्शन का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही आवेदन किये गए पानी/सीवर कनेक्शन का ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते है।

Water Sample Testing इस ऑप्शन के अंदर हम अपने नजदीकी जिले के अंदर पानी की गुणवत्ता जांच कहा कहा होती है। उन सभी पानी जाँच वाली लैब का एड्रेस भी हम घर बैठे ऑनलाइन इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके देख सकते है ।

Subject:-

Online Haryana Pani Ka Bill Kaise Check Kare | Haryana Pani Ka Bill Kaise Download Kare Online | Online Haryana Pani Ka Bill Kaise Dekhe | Haryana Pani Ka Bill Kaise Nikale Online | 

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” Online PHED Haryana Citizen Portal से Pani Ka Bill Print कैसे करे ? आपको अच्छी लगी होगी और आपको समझ में भी आई होगी। आगे आपने इस पोस्ट से कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे. Online Haryana Pani/Sewar Connection ka Farm Kaise Bhre. Next Article.  धन्यवाद।

Read More:-

  1. Heavy Licence Training form Haryana. 
  2. Apki Beti Hmari Beti Yojna. Haryna.
  3. New Bijli connection Haryan Online.
  4. Vivah shugn Yojna Online.
  5. सक्षम योजना अप्लाई ऑनलाइन।
Please Share This

Leave a Comment