लर्निंग लाइसेंस की वैधता समाप्त होने पर दोबारा लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएँ?
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजीर एक नई जानकारी के साथ “Learning Driving Licence Expire होने पर फिर से Renewal कैसे करवाएँ?” अगर आपका भी Learning Driving Licence Expire हो गया है। और आपने भी Learning Licence बनवाने के छह महीने के अंदर अपना परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नहीं बनवाया तो आपको फिर से New Learning Driving Licence बनवाने की आवश्यकता नहीं है।
आप Learning Driving Licence Expire होने पर उसे दोबारा Renew करवा सकते है। और आपके जो Learning Licence Number होते है वह भी Same होते है। आज के इस आर्टिकल माध्यम से आपको Learning Driving Licence Expire हो जाने पर उसे दोबारा Reissue करवाने की सभी प्रोसेस के बारें में विस्तार से बताएंगे।
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी कितने दिन की होती है?
एक बार लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बन जाता है तो लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी 6 महीने तक ही होती है। इस समय अवधि के अंदर आवेदक को अपना परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। परन्तु कई बार किसी निजी कारण के या फिर समय के अभाव के कारण 6 महीने की समय अवधि के अंदर अपना लर्निंग लाइसेंस से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा पाता। ऐसे में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने Learning Driving Licence Expire होने पर फिर से Renewal करवाने की सुविधा नागरिकों को दी है।
Learning Driving Licence Expire लाइसेंस बनवाने के लिए दस्तावेज।
Learning Driving Licence Expire हो जाने पर फिर से लाइसेंस बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:
- आधार कार्ड या पैन कार्ड
- हरियाणा फॅमिली आईडी।
- निवास प्रमाण पत्र
- पुराना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस।
- राशन कार्ड
इन सभी डॉक्यूमेंट के अलावा किसी दूसरे Document की आवश्यकता नहीं होती।
Learning Driving Licence Expire होने पर फिर से लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया:
यदि आपके साथ भी ऐसा हो गया तो घबराने की बात नहीं आपका Learning Driving Licence Expire हो जाने पर फिर से बनाया जा सकता है। आपके Learning Driving Licence Number पहले वाले ही रहेंगे। Learning Driving Licence Expire होने पर फिर से लर्निंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप by स्टेप इस प्रकार है।
Step 1.
Learning Driving Licence Expire हो जाने पर फिर से बनाने के लिए आपको सबसे पहले आप को परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in पर जाना होगा।
Step 2.
यदि आप अभी परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहते है तो आप https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर क्लीक करें। और ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Step 3.
परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करने पर आपको Main Menu के अंदर विकल्पों में से Online Services पर क्लिक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
Step 4.
ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करने पर आपके सामने ड्राप डाउन Menu ओपन हो जाएगा। जिसमे से आपको Driving Licence Related Services के विकल्प पर क्लीक करना है।
Step 5.
चयन करते ही अगला पेज में आप जिस भी State से है उस State का नाम Drop Down Menu से Select कर लेना है। हम Haryana State से है इसलिए हम हरियाणा का चयन करेंगे।
Step 6.
Next Page के अंदर आप को Main Menu के अंदर दिए गए Learner Licence के ऑप्शन पर क्लिक कर ड्राप डाउन Menu से Expired Learner Licence Issue Again के विकल्प पर क्लीक करना है।
Step 7.
क्लिक करते ही आपको अगले पेज पर Expire Learning Driving Licence रिन्यूअल हेतु Application for Learner’s Licence (LL) का पेज ओपन होगा।
Step 8.
जिसमे आपको Expire Learning Driving Licence Apply करने के लिए निचे दिए गए बॉक्स के अंदर अपने Expire Learning Driving Licence दर्ज करके Date of Birth दर्ज कर Submit के विकल्प पर क्लीक करना है।
Step 9.
इसके बाद आपके Name, Father Name से संबंधित सभी Information आ जाएगी। जिसमे आपको इनफार्मेशन Check करके Confirm वाले विकल्प पर क्लीक करना है।
Step 10
अब नेक्स्ट आपके Learning Driving Licence लिंक Mobile Number आपको देखने को मिलेंगे आपको Send otp पर क्लीक करना है। और फिर मोबाइल पर आए हुए Otp को दर्ज करके Authenticate With Sarthi पर क्लीक करना है।
Step 11.
अब आपके Old Expire Learning Driving Licence से संबंधित सभी information फॉर्म के अंदर Automatic दर्ज हो जाएगी।
step 12.
आपको केवल Motor Cycle with Gear (Non Transport) (MCWG) चुने। OR कार, जीप आदि के लिए LIGHT MOTOR VEHICLE ( LMV) को Select करने के लिए निचे चित्र में दिखाए अनुसार Arrow का उपयोग करें।
Step 13.
अंत में Learning Driving Licence Expire होने पर फिर से से बनवाने की सभी प्रोसेस कम्पलीट करने के लिए Submit के विकल्प पर क्लीक करें।
Step 14.
अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे Expire Learning Driving Licence Application Form Print out निकालने है।
Application Form (Per filled), Print form1, Print form1-A, Print Acknowledgement,
ऊपर बताए गए सभी प्रिंट आउट निकालने के बाद आपका का काम कम्पलीट हो जाएगा। इसके बाद आपको Renewal Fees Pay करनी है। जैसा की निचे बताया गया है।
Learning Driving Licence Expire होने पर Renewal Fees कैसे भरे?
Learning Driving Licence Expire होने पर Renewal Fees दो तरीकों से भरी जा सकती हैं:
- ऑनलाइन
- ऑफलाइन
Online Mode :- के अंदर आप स्वयं परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर Pay Fees वाले विकल्प पर क्लीक करके। Licence Application Number / Learning Licence Number दर्ज करके फीस का भुगतान कर सकते है।
Offline Mode :- के अंदर ऑफलाइन Fees भरने के लिए आपको अपने नजदीकी स्थानीय आरटीओ कार्यालय/ तहसील में जाएं। जहां आपको लाइसेंस से संबंधित सभी दस्तावेज जमा करवा दे। इसके बाद आपको अधिकारी स्वयं Learning Driving Licence Expire होने पर Renewal Fees भर देंगे। और आपको फीस की रसीद दे दी जाएगी।
Learning Driving Licence Expire होने पर Renewal Fees जमा करवाने के बाद क्या करें?
अगर किसी राज्य में लाइसेंस से संबंधित कार्यों के लिए आरटीओ कार्यालय में ज्यादा संख्या में लोग आते है। तो आपको Licence Appointment Letter लेना होता है। यह भी आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके Appointment पर क्लीक करना है इसके बाद आप को जिस तिथि को समय लगे अपनी Appointment Slot Booking कर सकते है। और उस सलेक्ट की गयी तिथि को अपने नजदीकी आरटीओ कार्यालय में जा कर Expire Learning Driving Licence Application Form व उक्त दस्तावेजों को जमा करना होगा।
इसके बाद आपको अपना नया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में 3-7 कार्यदिवस लग सकते हैं। आगे के सभी प्रश्नों का जवाब हम आपको “Learning Driving Licence Expire होने पर फिर से Renewal कैसे करवाएँ?” Faqs के अंदर देंगे।
Learning Driving Licence Expire होने पर फिर से Renewal करवाने से संबंधित प्रश्न उत्तर। FAQS-
Q1. अगर Learning Driving Licence Expire हो जाए तो क्या फिर लाइसेंस बनवाना होगा?
Ans. हाँ, अगर Learning Driving Licence Expire हो जाए तो फिर लाइसेंस बनवाना होगा। क्योकि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 6 महीने की ही होती है। अगर आवेदक का लर्निंग लाइसेंस समाप्त होने से पहले आवेदक स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं करता तो उसे नए लर्निंग लाइसेंस के लिए पूरी तरह से दोबारा आवेदन करना होगा।
Q2. क्या Learning Driving Licence Expire हो जाने पर नया लर्निंग लाइसेंस बनवाने पर लाइसेंस नंबर Change हो जाते है?
Ans. नहीं, Learning Driving Licence Expire हो जाने पर नया लर्निंग लाइसेंस बनवाने पर लाइसेंस नंबर Change नहीं होते हैं।
Q3. Learning Driving Licence Expire हो जाने पर फिर Learning Licence Apply करते समय First Aid Certificate की आवश्यकता होती है।
Ans नहीं, Learning Driving Licence Expire हो जाने पर फिर से Learning Licence Apply करते समय First Aid Certificate की आवश्यकता नहीं होती। यह एक नए नियम के अनुसार सभी नए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को First Aid Certificate बनवाना आवश्यक होता है।
Q4. यदि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के समाप्त हो जाने के 30 दिनों के अंदर दोबारा लाइसेंस के लिए अप्लाई करने पर कितना चार्ज लगता है।
Ans. जिस किसी का भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस Expire हो जाता है। और वह आवेदक Licence समाप्ति के 30 दिनों के अंदर फिर से लाइसेंस के लिए अप्लाई करता है, तो उसे केवल Renewal शुल्क का ही भुगतान करना होगा। और यदि आवेदक 30 दिनों के बाद Licence Renewal करवाता है, तो उसे Renwal Fees के साथ-साथ Driving First Aid Certificate शुल्क भी देना होगा।
Q5. क्या Learning Driving Licence Expire होने पर फिर लर्निंग लाइसेंस बनवाने पर फीस देनी होती है?
Ans. हाँ, Learning Driving Licence Expire होने पर फिर लर्निंग लाइसेंस बनवाने पर फीस देनी होती है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए, आवेदकों को शुल्क का भुगतान करना होगा। जो की सभी state के अंदर अलग अलग होता है।
Q6. Learning Driving Licence Expire होने पर दोबारा बनवाने के लिए कितनी फीस लगती है?
Ans. कुल मिलाकर, Learning Driving Licence Expire होने पर दोबारा बनवाने के लिए लगने वाली फीस 600 Rs जो की अनुमानित है। Driving Licence Fees से संबंधित अधिक जानकारी के लिए परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Q7. क्या Learning Driving Licence Expire होने के बाद Renewal करवाते समय Learning Licence Test देना होता है?
Ans. नहीं, Learning Driving Licence Expire होने के बाद Renewal करवाते समय Learning Licence Test देने की आवश्यकता नहीं होती है। केवल पहली बार लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय ही Learning Licence Test देना होता है।
Q8. Learning Driving Licence Expire होने पर Renwal करवाने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans. Learning Driving Licence Expire होने पर Renewal करवाने की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in है। इस वेबसाइट पर जाकर, आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष:-
इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल में हमने आपको “Learning Driving Licence Expire होने पर Renewal कैसे करें “ करने के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान की। अगर आप भी Learning Driving Licence Expire होने पर Renewal करना चाहते है तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को अपना कर Learning Driving Licence Expire होने पर Renewal कर सकते है। हम उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों को अवश्य शेयर करे। धन्यवाद् .
Read More :-
- Online PUC Certificate Download
- ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन कैसे करें।
- हरियाणा रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें?
- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग वेटिंग चेक करें।
- लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट करें मिंटो में।
- कंडक्टर लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
- Rc Book Download Online कैसे करें?
- नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकालें मिनटों में।
- नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे?
- Vehicle Permit Download कैसे करे?
- Conductor Licenc नाम, जन्मतिथि और फ़ोन नंबर से कैसे पता करे?
- क्या आप जानते है भारत में गाड़ी की नंबर प्लेट के प्रकार व उनके ।