ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस कैसे जमा करें? Driving Licence Test में Fail होने पर।
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक नई जानकारी के साथ “लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस कैसे भरें। Learning Licence Test में Fail हो जाने पर।” अगर आप भी पहली बार Learning licence Test देते समय Fail हो गए है। तो आपको दोबारा से लर्निंग लाइसेंस फॉर्म अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है। आप केवल Learning Licence का Retest दे सकते है। परन्तु Retest देने के लिए दोबारा आपको Retest Fees देनी होगी।
और उसके बाद आपको फिर से Learning Licence Slot Booking करनी होगी। तभी आप दोबारा “Learning Licence Retest” दे सकते है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है की आप Learning licence Test देते समय Fail हो गए है। तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप फिर से अपना “लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस” भर कर Retest दे सकते है।
“लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस” भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस भरने के लिए, आपके पास Learning Licence Application Number होना आवश्यक है। आप लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से फीस भरने के लिए Sarthi Parivahan की वेबसाइट पर विजिट करें और आर्टिकल को पढ़े।
How to Pay Learning Licence Retest Fees Online.
ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकार | लर्निंग लाइसेंस |
आर्टिक्ल का नाम | लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस जमा करने के बारें में |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस शुल्क | 50 रु |
आधिकारिक वेबसाइट | www.parivahan.gov.in |
Learning Licence Retest Fees भरने की ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप by स्टेप।
लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। यदि आप ऑफलाइन लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस का भुगतान करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी Rto Office या फिर तहसील में जाकर लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस का भुगतान कर सकते है। ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1.
Learning Licence Retest Fees Payment करने के लिए आपको सबसे पहले आप को परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in पर जाना होगा।
Step 2.
Govt of India परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने पर आपको Main Menu के अंदर दिए गए Online Services के विकल्प पर क्लिक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
Step 3.
अब आपको Next ड्राप डाउन Menu से Driving Licence Related Services के विकल्प पर क्लीक करना है।
Step 4.
Next Page के अंदर आप जिस भी State से है उस State का नाम यहाँ दी गयी Drop Down Menu से Select कर लें है। हम Haryana State से है इसलिए हम हरियाणा का चयन करेंगे।
Step 5.
State Select करने के बाद आपको Next Page के अंदर आप को निचे चित्र में दिखाए अनुसार Fees Payments का विकल्प मिलेगा। आपको इस Click करना है।
Step 6.
Next Page में आप को Main Menu के अंदर दिए गए Epayment के ऑप्शन पर क्लिक कर ड्राप डाउन Menu से Retest Fee के विकल्प पर क्लीक करना है।
Step 7.
Step 8.
अब आपके सामने Learning Licence Retest की fee Calculate हो कर के आ जाएगी। जिसमे आपका नाम, पिता का नाम आप देख सकते है।
Step 9.
इसके बाद आपको अपनी सुविधा के अनुसार Payment Gateway का चयन करना होगा। और फिर दिए गए कैप्चा कोड भी भर देना है। और अब लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस भरने के लिए Pay Now पर क्लीक करना है।
Step 10.
अब आपके सामने Term And Condition का पेज ओपन होगा जिसमे आपको Tick Mark लगाकर Proceed For Payment पर क्लिक कर देना है।
Step 11.
Proceed For Payment पर क्लिक करने पर आपको अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, भीम यूपीआई का उपयोग करके Payment कर देना है।
Step 12.
जब आपकी Payment Successful हो जाती है तो आपको Click Here for Print Receipt के विकल्प पर क्लीक करके लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस रसीद का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
Step 13.
अब आपको फिर से टेस्ट देने के लिए Online Appointment लेना होगा जिसमे आपको जिस तारीख को “लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट” देना चाहते है। उस तारीख को Select करके अपनी slot Booking करनी है।
Step 14.
इसके बाद आप अपने नाजिदकी Rto office या तहसील में जाकर “लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट” दे सकते है। अभी Online LLTest देने की सुविधा उपलब्ध नहीं है आपको Rto office या तहसील में जाकर ही “लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट” दे सकते है।
लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस कितनी होती है?
लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस भारत में राज्यों के अनुसार अलग अलग होती है। अगर आप लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अपने स्थानीय आरटीओ ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। या फिर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाकर लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस चेक कर सकते है। हरियाणा में लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस 50 रूपये है।
निष्कर्ष:-
इस प्रकार से आज के इस लेख में लर्निंग लाइसेंस रीटेस्ट फीस कैसे भरें। Learning Licence Test में Fail हो जाने पर। और साथ ही साथ Learning Licence Test में Fail हो जाने से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओ और पहलुओं पर चर्चा की है। उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर अवश्य करे। धन्यवाद।
Read More :-
- Drving Licence Print Download कैसे करें?
- Vehicle Permit Renewal कैसे करे?
- ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज व अपडेट कैसे करें?
- Haryana Roadways Bus Pass कैसे बनवाएं?
- Conductor Licence First Aid Certificate कैसे बनवाएं?
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे पता करें?
- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ऑनलाइन।
- हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
- Learning Driving Licence Apply कैसे करें?
- ऑनलाइन गाड़ी का बिमा कैसे चेक करें?
- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता ऑनलाइन चेक करें?
- Driving Licence Application Status कैसे चेक करें?
- Online Driving Licence Fees Payment कैसे करें?