Online Driving Licence Fees जमा कैसे करें? 2023 में ड्राइवर लाइसेंस फीस कैसे भरें?

सम्पूर्ण जानकारी।

Pay Online Driving Licence Payment In Hindi

ऑनलाइन ड्राइवर लाइसेंस फीस पेमेंट कैसे करे?  | How to pay Driving Licence Fees Online in HIndi ? 

Online Learning or Light Driving Licence Fees Kaise Bhre | Light Driver Licence Fees Kaise Bhre | Online Light Driving Licence Fees Payment Process In Hindi | Driver Licence फीस /शुल्क भुगतान कैसे करे ? |  Learning Driving Licence Fees online payment kaise bhare | Online Light Driver Licence Fees Kaise Jma Kare |

Online Driving Licence Fees ऐसे भरे 2023 में। :-  नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस फीस /शुल्क भुगतान पेमेंट करने की जानकारी देंगे।

यदि आप भी आपने भी online Learning या Light Licence का Registration कर लिया है। और अब आपको Online Driver Licence शुल्क भुगतान करने में समस्या आ रही है। तो आप आज की इस पोस्ट को पढ़ कर घर बैठे Online Driver Licence Fees Jma कर सकते है।

2023 Online Driver Licence Fees Jma करने की ऑफिसियल वेबसाइट। 

दोस्तों आप चाहे Haryana, Rajasthan, Punjab आदि भारत के किसी भी राज्य से संबंध रखते हो। आपको Online Driver Licence Payment भुगतान करने के लिए आपको Ministry of Road Transport and Highways (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार) की ऑफिसियल वेबसाइट Driving Licence | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport  पर जाना होगा।

ऑनलाइन ड्राइवर लाइसेंस फीस जमा कैसे करें?

यहाँ पर आज हम आपको Online Driving License Fess Payment करने से संबंधित जानकारी प्रदान कर रहें है। अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क अदा करने से लेना चाहते है तो हमारे द्वारा जारी लिस्ट को अवश्य देखे।

आर्टिकलOnline Driving Licence Fees जमा कैसे करें?
विभागसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
उद्देश्य देश के नागरिकों को ड्राइवर लाइसेंस प्रदान करना
आवेदन का प्रकारऑनलाइन / ऑफलाइन
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटsarathi.parivahan.gov.in

ऑनलाइन Learning or Light Driving लाइसेंस फीस जमा करने की प्रोसेस इन हिंदी।

1. Online Learning or Light Driving Licence PAYEMENT करने के लिए आपको मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के Google Chrome में EPayment Sarathi Parivahan Sewa टाइप करके सर्च करना है जैसा चित्र में दिखाया है।  फिर Welcome to EPayment Sarathi Parivahan Sewa पर क्लीक करे।

2. Welcome to EPayment Sarathi Parivahan Sewa  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने पर चित्र में दिखाए अनुसार Instructions For Online Payment For The LL / DL Applicants वेबपेज ओपन होगा।

3. जिसमे आपको Online Learning or Light Driving licence Application Fee epayment करने की Instructions दी जाएगी। Instructions पढ़ने के बाद निचे दिए गए Proceed बटन पर क्लीक करना है।

ड्राइवर लाइसेंस फीस ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ?  | How to pay Online  Driver Licence Fees in HIndi ?.

ऑनलाइन लर्निंग और लाइट ड्राइविंग लाइसेंस फीस /शुल्क भुगतान कैसे करे ?

4. Proceed बटन पर क्लीक करने के बाद Application Fee for LL / DL Test का Home Page ओपन होगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

5. जिसमे सबसे पहले आपको अपने Learning या Light Driving LIcence Application Number और फिर अपनी date of Birth डालनी है। इसके बाद Click Here to Calculate Fee पर क्लीक करना है।

6. आप जैसे ही Click Here to Calculate Fee पर क्लिक करते है तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Applicant Name, Rto Office Namer

7. और फिर आपके state का नाम दिखाई देगा। और इनसे निचे बने कॉलम के अंदर Driving LIcence total amount दिखाई देगी।

8. फिर हमे Payment Options के अंदर Bank/ Category/ Treasury में बैंक सेलेक्ट करके कैप्चा कॉड डालकर Pay Now वाले option पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Pay Fees Driving licence Online All State In Hindi. Learning or LIght Licence.  

Pay Fees Driving licence Online All State In Hindi. Learning or LIght Licence.  

9. Pay Now वाले option पर क्लीक पर हमारे सामने कुछ इस तरह का ONLINE Light or Learning Driver Licence PAYEMENT करनेका पेज ओपन होगा।

10. जिसमे Application Number और date of Birth और Transaction Details दिखाई जाएगी। आपको एक बार Application Number और date of Birth कन्फर्म कर लेना है।

11. अंत में Terms and Condition पढ़ कर। निचे दिए गए। I agree to the Terms and Condition पर टिक मार्क करके Proceed For Payment पर क्लीक करना है।

ONLINE Light or Learning Driver Licence PAYEMENT

online Pay Permanent or learning driving licence fees payment In hindi.

12. Proceed For Payment पर क्लीक करने पर आपके सामने Online Learning or Light DL Payment process करने के लिए Bank से संबंधित data ओपन होगा।

13. इसमें आपके Fees Payment करने की जो भी सुविधा उपलब्ध हो। जैसे Netbanking, Debit Card, Credit Card आदि की सहयता से Payment कर सकते है।

14. और अंत में आपको अपना Online Learning या Light DL Payment Receipt Download कर लेना है।

नोट:- यदि आपकी Online Driving LIcence Fees Payment ऑनलाइन होने के बाद भी प्रिंट नहीं निकल रहा है।  या payment failed दिखाई दे रहा है।

तो इसी payment ko Verify करने के लिए हमारे नेक्स्ट आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। Online Driver Licence Fees Failed / PANDING Problem Solution In Hindi.

Online Driving Licence Fees भरने से संबंधित प्रश्न और उत्तर।

Q1. ऑनलाइन लाइट ड्राइविंग लाइसेंस फीस कितनी लगती है?

Ans. Online Vehicle Driving licence fees आपके द्वारा लाइसेंस बनवाते समय आपके द्वारा Licence में Include किए गए Vehicle के ऊपर निर्भर करती है। यदि आप Without Gear वाले व्हीकल जैसे Scooty आदि का लाइसेंस कम फीस में बन जाता है। यदि आप With Gear or LMV licence के लिए अप्लाई करते है तो आप की फीस ज्यादा होती है। इसके साथ साथ लाइसेंस फीस आपके State पर भी निर्भर करती है। हरियाणा में LMV Lience Fees 1280 Rs. है। और Learning Licence fees 680 Rs. के लगभग होती है।

Q2. हरियाणा हैवी ड्राइवर लाइसेंस की फीस कितनी होती है?

अलग अलग State में हैवी लाइसेंस फीस अलग ही होती है। इसलिए हमे अपने राज्य की ऑफिसियल पर जाकर चेक कर लेना चाहिए। हरियाणा में हैवी लाइसेंस फीस Gen, Bcb, Bca जाती वालों के लिए 3000 Rs. और Sc, St वालों के लिए 1500 Rs. है।

Q3. लर्निंग लाइसेंस मिलने के कितने दिन बाद?

Ans. Learning Driver Licence आपका ऑनलाइन टेस्ट देने के 1 या 2 घंटे बाद बन जाता है। आप इसका प्रिंट आउट परिवहन सेवा की वेबसाइट से निकाल सकते है।

Subject:-

Haryana First Aid Certificate Download LInk. ||  Download first aid course certificate in haryana In Hindi. || Haryana Red Cross First Aid Certificate Download In Hindi || Haryana Learning licence Fees Payemtn In HIndi |  Haryana Driving Licence Online Fee Payment  In Hindi | Pay Online Light Driving Licence Payment In Hindi | Online Haryana Driving Light Licence Payment In Hindi. | how to pay learning Learning license fee online in hindi |

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है। Haryana Online Learning or Light Driving Licence Fees Paid Kaise Kare Onlineआज की पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर आपको अब भी Online Driving Licence Fees जमा कैसे करें? 2023 में ड्राइवर लाइसेंस फीस भरने में कोई समस्या है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

 Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment