सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर कैसे बदलें ? जाने हिंदी में।
- 2 ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक करने के बारे में जानकारी।
- 3 ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे 2025 में। Parivahan Sewa की Official Website से।
- 4 How to Change Mobile Number in Driving License in Hindi.
- 5 ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने से संबंधित प्रश्न उत्तर।
- 5.1 प्रश्न. लर्निंग लाइसेंस प्रिंट कैसे निकाले?
- 5.2 प्रश्न. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस प्रोसेस स्टेटस कैसे चेक करें?
- 5.3 प्रश्न. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे?
- 5.4 प्रश्न. हमे ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर link करना चाहिए.
- 5.5 प्रश्न. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर Change होने में कितने दिन लगते है।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर कैसे बदलें ? जाने हिंदी में।
Driving Licence में Mobile Number से Link कैसे करते है ऑनलाइन | Driving Licence में Mobile Number कैसे Change करे। | Phone Number से Driving Licence लिंक करे। | How to Link Mobile Number in Driving Licence In Hindi | How to Change Phone Number In Driving Licence In Hindi. |
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में फोन नंबर कैसे बदलें।
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक और नई जानकारी के साथ आज हम आपको Online Driving Licence Number से Mobile Number से Link करने की जानकारी देंगे। दोस्तों सभी को इस नए नियम के अनुसार अपने Driving Licence को Mobile Number से Link करवाना होगा।
जो की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अप्रैल 2020 से लागू किया है। इसी नए नियम के साथ ही आप अपने Vehicle Registration (Rc) or Old Drving Licence में भी Mobile Number Update करवा सकते है। How to Update Mobile Number to Driving Licence.
Online Driving Licence से Mobile Number Link हो जाने से इसका आपको कई सारे फायदे हो जाते है। जैसे यदि आपका Driving Licence कहि गुम हो जाता है। और आपको Driver Licence Number भी याद नहीं है।
ऐसे में आप Driving Licence में Updated Mobile Number की साहयता से Online Drving Licence Number Check कर सकते है। और उसे Download भी कर सकते है। तो हमारे आज के इस लेख को पढ़ कर आसानी से ऑनलाइन घर बैठे Phone Number से Driving Licence को Link कर सकते है।
Application Number से Driving Licence Number निकालने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक कर सकते है। अगर आपका ड्राइवर लाइसेंस बन गया है। तो Mobile Number से Driving Licence Number Nikalne के लिए आप लिंक पर क्लीक कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक करने के बारे में जानकारी।
आर्टिकल का नाम | ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें ? |
विभाग का नाम | Ministry of Road Transprot and Highways |
मोबाइल नंबर लिंक करने का माध्यम। | Online |
गाड़ी का मालिक पता करें। | Click Here |
गाड़ी का रोड टैक्स पेमेंट करें। | Click Here |
आवश्यक डॉक्यूमेंट | Driving Licence Number |
Direct LInk Update Number | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन मोबाइल नंबर से लिंक या अपडेट करने के फायदे।
Benefits of Linking Driving License With Mobile Number.
Driving Licence से Mobile Number से Link करने से Driving Licence गुम हो जाने पर Driving Lience Number पता करके उसे Download किया जा सकता है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के साथ मोबाइल नंबर link (अटैच) होने से केंद्र सरकार और अन्य सरकारी संस्थाओं के पास आपके ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी डाटा, मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध रहेगा।
यदि किसी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता है। और उसमे मोबाइल नंबर अपडेट होने पर उस लाइसेंस के मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे 2025 में। Parivahan Sewa की Official Website से।
Step 1 :- Phone Number को Driving Licence से जोड़ने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा।
Step 2 :- इसके लिए आपको अपने mobile Phone, Computer या Laptop के इंटरनेट Browser के search बार में Parivahan Sewa लिख करके Search करना है। जैसा निचे चित्र में दर्शाया गया है।
Step 3:- फिर आपको Home | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport के Link पर क्लीक करके Government Of India Ministry Of Road Transport & Highways की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
Step 4 :- Ministry Of Road Transport & Highways की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Menu Tabs के अंदर Online Services पर क्लीक करना है। जिसमे Driving License Related Services पर क्लीक करना है।
Step 4 :- एक बार फिर हमारे सामने New Webpage open होगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपको Select State Name पर Click करके आप जिस भी State से है उस state का नाम सेलेक्ट करना है।
Step 5 :- State का नाम सेलेक्ट करने पर आपके सामने एक Webpage Open होगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसके MENU BAR के अंदर आपको Others का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लीक करना है।
Step 6 :- Others के ऑप्शन पर क्लिक करने से एक और Pop Window Open होगी जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। Others के अंदर हमे Mobile Number Update पर क्लीक करना है।
How to Change Mobile Number in Driving License in Hindi.
Step 7:- आप जैसे ही Mobile Number Update Option पर Click करते है। तो एक नई Window ओपन होगी। जैसा चित्र में दर्शया गया है। जिसमे आपका जो भी Driving Licence बना हुआ है। जैसे Learner Licence, Driving Licence or Conductor Licence आदि आपको उस को Select करना है। फिर Submit पर क्लीक करना है।
Step 8:- Submit बटन पर क्लीक करने पर हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे हमे अपनी LIcence Issue Date , LIcence Number or Date of Birth Type करके Submit पर क्लीक करना है।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया।
Step 9:- Submit पर क्लीक करने के बाद चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज दिखाई देगा। जिसमे Applicant Name, Father Name, Licence Number, Birth Date आदि और फिर LAST में यदि आपने पहले से Driving Licence में Mobile Number Update करवा रखे है। वो दिखाई देंगे और ये Phone Number बंद हो चूका है। तो भी आपको Proceed पर क्लीक करना है।
या फिर Driving Licence में Existing Mobile Number वाले option के अंदर कोई भी Phone Number नहीं है। तो भी आपको Proceed बटन पर क्लीक करना है।
Driving License में New Phone Number कैसे Update या लिंक करते है Online.
Step 10 :- Proceed पर क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज ओपन होगा। जिसमे हमे जो मोबाइल नंबर ड्राइविंग लाइसेंस में update करना है वह डालकर confirm कर लेना है। और Reason for Change में New Number टाइप कर सकते है।
Step 11 :- और फिर Sand Otp पर क्लीक करना है। उसके बाद डाले गए मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा। otp Number डालने के बाद Verify कर लेना है।
Step 11 :- जैसे ही आप Verify पर क्लीक करते है। तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे Successfully updated License Number or Mobile number दिखाई देंगे। और इसी तरह का Message आपके Mobile Number पर भी आएगा।
Step 12 :-– इस प्रकार हम घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Driving Licence ke Sath Mobile Number Jod सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने से संबंधित प्रश्न उत्तर।
प्रश्न. लर्निंग लाइसेंस प्रिंट कैसे निकाले?
उत्तर. लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी 6 महीने की होती है अगर आपका लर्निंग लाइसेंस नंबर कहि गुम हो जाता है और आप उसे निकालना चाहते है तो आप परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Driving Licence Related Serivice वाले विकल्प पर क्लीक करना इसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको Learner Licence वाले विकल्प पर क्लीक करना है। फिर आपको Print Learner Licence form 3 पर क्लीक करके आप Application Number, Licence Number, Mobile Number में से किसी एक को दर्ज करके अपना लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस प्रोसेस स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर. यदि आपने भी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया है और अब आप अपने लाइसेंस का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Driving Licence Related Serivice वाले विकल्प पर जकर Application Status वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है। इसके बाद आप आप अपने Driving Licence Application Number दर्ज करके लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है।
प्रश्न. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे?
उत्तर. अगर आप का भी ड्राइविंग लाइसेंस नंबर गुम हो गया है और अब ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता करना चाहते है तो इसके लिए आपके मोबाइल नंबर ड्राइविंग लाइसेंस में अपडेट होने चाहिए तभी आप परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और जन्म तारीख दर्ज करना है इसके बाद आप के ड्राइविंग लाइसेंस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करके आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता कर सकते है। नाम से ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें।
प्रश्न. हमे ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर link करना चाहिए.
उत्तर:- हमे अपना वही मोबाइल नंबर ड्राइविंग लाइसेंस में अपडेट करना होता है जो नंबर आप हमेशा पास रखते है। ऐसा न करने पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने गुम हो जाने पर काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हमे हमेशा अपना पर्सनल मोबाइल नंबर ही ड्राइविंग लाइसेंस में अपडेट करना चाहिए।
प्रश्न. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर Change होने में कितने दिन लगते है।
उत्तर:- ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट होने में लगभग 48 घंटे का समय लगता है परन्तु कई बार सर्वर समस्या होने के कारण One Week का समय लग जाता है। इसलिए समय से पहले अपने लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कारवाले है l
Subject:-
Online Drving Licence Me Mobile Number Kaise Change Kare . | Drving Licence में Mobile Number Link कैसे करें? | How to Update Mobile Number In Drving Licence In Hindi | Learning Driving Licence में Mobile Number Change कैसे करें? | Lmv Driving Licence में Mobile Number Update कैसे करें? |
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें? आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।
Read More:-
- Vehicle Permit Download कैसे करे?
- Conductor Licenc नाम, जन्मतिथि और फ़ोन नंबर से कैसे पता करे?
- क्या आप जानते है भारत में गाड़ी की नंबर प्लेट के प्रकार व उनके ।
- Conductor Licence Download कैसे करें?
- गाड़ी की आरसी बनी है या नहीं पता करें मिंटो में।
- Vehicle Permit के प्रकार क्या आप जनते है।
- Drving Licence Print Download कैसे करें?
- Vehicle Permit Renewal कैसे करे?
- ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज व अपडेट कैसे करें?
- Haryana Roadways Bus Pass कैसे बनवाएं?
- Conductor Licence First Aid Certificate कैसे बनवाएं?
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे पता करें?
- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ऑनलाइन।
- हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट