Haryana Driving Licence First Aid Certificate Download कैसे करें? फर्स्ट एड डाउनलोड 2023.

Online Haryana First Aid Certificate Kaise Download Kare. जाने हिंदी में।

Haryana Driving LIcence First Aid Certificate Download कैसे करें? 

Online Driving Licence First Aid Certificate Download in Hindi.  | first aid certificate for driving licence Downlaod haryana  | Download Haryana red cross certificate for driving licence In Hindi. | Download Online first aid Certificate Haryana in Hindi. |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ जैसा की आप सभी को पता है। की हमने हमारी पिछली पोस्ट के अंदर Online First Aid Training Registration Kaise Kare Haryana की जानकारी दी थी उसके बाद हमने Haryana First Aid Training Online Kaise Kare की जानकारी दी थी आज हम आपको Haryana Driving Licence First Aid Certificate Download करने के बारे में बताएगें।

हरियाणा प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र ( First aid certificate ) बनवाना क्यों जरूरी है?

first aid Certificate Haryana की जरूरत जब भी हम अपना नया ड्राइविंग लाइसेंस या कंडक्टर लाइसेंस बनवाते तो हमारे पास प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र होना जरूरी है। जिसके लिए हमे first aid Training (प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण) दीया जाता है।

जिसमे मे हमे एक्सीडेंट होने पर या चोट लगने पर घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से पहले दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाता है।

ताकि वाहन चलाते समय या फिर एक परिचालक के रूप में हमारे वाहन या किसी अन्य वाहन के द्वारा कोई दुर्घटना हो जाती है। तो हम घायल व्यक्ति का तुरंत प्राथमिक चिकित्सा के द्वारा उपचार करके। हम घायल व्यक्ति को हस्पताल पहुंचा सके।

चलिए तो स्टार्ट करते है। Driving Licence First Aid Certificate Download Online.

Online Download Haryaan Red Cross First Aid Certificate In Hindi.  

Online Haryana Driving Licence First Aid Certificate Download करने के लिए हमारे पास Haryana Red Cross Programe Course के रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होने चाहिए। और साथ Haryana First Aid Training Exam भी pass होना बहुत जरूरी है। इन सभी की जानकारी आप इस लिंक पर क्लीक करके प्राप्त कर सकते है।

प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र हरियाणा कैसे डाउनलोड करे ऑनलाइन माध्यम से।

1. Indian Red Cross Driving Licence First Aid Certificate Download Online इन हिंदी :-  इसके लिए हमे सबसे पहले गूगल में Red Cross Society.in  लिख कर सर्च करना है। और फिर Red Cross Society.in लिंक पर क्लीक करना है।

2. इसके बाद आप के सामने Through Humanity to Peace Indian Red Cross society Haryana State का Home पेज ओपन होगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपको Basic Road Safety and first aid Training for Driving Licence पर क्लिक करना है।

Haryana Driving Licence First Aid Certificate Download कैसे करें? फर्स्ट एड डाउनलोड 2023.

 

3. आपके सामने नई विंडो ओपन होगी जैसा निचे दिखाया गया है। इसमें आपको Applicant Login के पेज पर क्लीक करना है।

Haryana Driving Licence First Aid Certificate Download कैसे करें? फर्स्ट एड डाउनलोड 2023.

4. जिसमे आप को Red Cross Training Programme Registration Number और Password में अपनी Date of Birth डालकर लॉगिन करना है।

प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र हरियाणा कैसे डाउनलोड करे ऑनलाइन माध्यम से। 

5. लॉगिन करने पर निचे चित्र में दिखाए अनुसार सबसे लास्ट में आपके सामने Download First Aid Training Certificate Haryana का ऑप्शन आ जाएगा। जिसमे आपको Download Certificate बटन पर क्लीक करना है।

Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Online Download करना

6. जैसे ही आप Download Certificate बटन पर क्लिक करते है। तो आपके सामने First Aid Training Certificate Haryana का फॉर्मेट ओपन हो जाएगा। जिसका हमे प्रिंट निकाल लेना है। इसी प्रिंट की जरूरत हमे Conductor License or Driver licence बनवाते समय जरूरत होती है।

7. दोस्तों इस प्रकार आप हरयाणा प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। Haryana Red Cross First Aid Training फीस 300 रुपए रजिस्ट्रेशन करते समय लगती है।

Subject:- Haryana Driving First Aid Certificate Download LInk. ||  Download first aid course certificate in haryana In Hindi. || Haryana Driving Licence First Aid Certificate Download In Hindi ||

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है। Haryana Driving Licence First Aid Certificate Download करना। आज की पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

 Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।