हरियाणा First aid certificate Training 2022 for driving licence Online कैसे करे ?
Online First Aid Training Course Haryana कैसे करें? | First Aid Training Certificate Course Online Haryana कैसे करें? |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ जैसा की आप सभी को पता है। की जब भी हम नया ड्राइविंग लाइसेंस या कंडक्टर लाइसेंस बनवाते है। तो हम से हमारे तहसील के अंदर Driving licence form के साथ साथ एक First aid certificate for driving licence. haryana भी मांगी जाती है।
आज हम आपको Haryana Online First Aid Training कैसे करे . इस आर्टिल्स के माध्यम से जानकारी देंगे। इसके लिए हमे सबसे पहले Haryaan Red Cross First Aid Certificate Registration करना होता है। उसके बाद ही आप Online First Aid Training Haryana कर सकते है। तो चलिए तो शुरू करते है। Driving Licence के लिए First Aid Training Online कैसे करे Haryana में।
हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कैसे ले।

3. जिसमे आप से Haryana Red Cross Training Programme Registration Number और अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डालकर लॉगिन करना है।
4. अगर आपने अभी तक Red Cross Training Programme Haryana का Online Application Registration नहीं किया है। तो आप इस लिंक पर क्लीक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Apply Online Training Firist Aid Course Haryana in Hindi. (प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण )
5. लॉगिन करने के बाद निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Online Training पर क्लीक करना है। अब आपके सामने Training Course ( पहले आपकी ट्रेनिंग होगी ) or Training Assessment (फिर आपका एग्जाम होगा )
6. अंत में आपको निचे दिए गए Decleration पर टिक मार्क करके अपनी first aid training स्टार्ट करनी है। ध्यान दे की इसमें कोई भी step skip नहीं होगा।
7. जब आपकी first aid training for Haryana driving license कम्पलीट हो जाती है। तो आपके सामने Start Assessment ऑप्शन open होगा।
8. आपको इस पर क्लीक करके अपना Haryana First Aid Training Certificate Exam Start करना है। जिसमे आप से केवल total 15 multiple choice questions पूछे जायगे।
total 15 multiple choice questions Online Ask Haryana First Aid Certificate Exam in HIndi.
9. हमे इन total 15 multiple choice questions में से लगभग 8 question सही करने है। और जब ये 15 questions complete हो जाने के बाद हम जैसे ही next बटन पर क्लीक करते है। तो complete Assessment का डिस्प्ले शो हो जाएगा।
10. जिसके निचे हमे first aid training Certificate for Haryana driving license को DOWNLOAD करने का ऑप्शन DOWNLOAD CERTIFICATE button दिखाई देगा। इस पर क्लीक करके हम अपनी Haryana First aid Certificate Download कर उसका प्रिंट निकाल सकते है।
ध्यान दे यदि:- हम Assessment Exam में Fail हो जाते है। तो DOWNLOAD CERTIFICATE button के स्थान पर RETAKE TEST का ऑप्शन आएगा। आप इस बटन पर क्लीक करके। अपना एग्जाम फिर से दे सकते है।
Subject:- Haryana First Aid Certificate Ke liye Online Training Kaise Kare. | Online First Aid Training Course Haryana कैसे करे घर बैठे जाने हिंदी में।
निष्कर्ष:-
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है। Red Cross First Aid Training Online for Driving Licence in Haryana in Hindi. आज की पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.
Read More:-
- Yono App Se Sbi Bank Ka Khata kaise khole
- हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
- हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
- हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
- पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
- ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? घर बैठे।
- हरियाणा ऑनलाइन हैवी लाइसेंस कैसे बनवाए?
- हरियाणा हैवी लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करे?
- Haryana पानी/सीवर बिल कैसे भरे ऑनलाइन ?
10 thoughts on “Online First Aid Training कैसे करे? Haryana Driving License के लिए।”