सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 Haryana Driving Licence के लिए First Aid Training Registration कैसे करें?
- 2 प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे ? ( First Aid Certificate)
- 3 हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फर्स्ट ऐड रेड क्रॉस सर्टिफिकेट आवेदन कैसे करें?
- 4 first aid Training certificate ऑनलाइन Fees Payment Haryana in Hindi.
- 5 Offline Mode Haryana First Aid Training की प्रोसेस व कार्यविधि।
Haryana Driving Licence के लिए First Aid Training Registration कैसे करें?
Haryana Driving Licence First Aid Registration Online Form In Hindi. | first aid certificate for driving licence haryana | red cross First Aid certificate for driving licence. | Online Application form for first aid Certificate Haryana in Hindi. |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ जैसा की आप सभी को पता है। की जब भी हम नया ड्राइविंग लाइसेंस या कंडक्टर लाइसेंस बनवाते है। तो हम से हमारे तहसील के अंदर Driving licence form के साथ साथ एक First aid certificate for driving licence haryana भी मांगी जाती है।
आज हम आपको इस Apply first aid Certificate Haryana in Hindi. इस आर्टिल्स के माध्यम से जानकारी देंगे। जिसको पढ़ कर आप भी Haryaan Red Cross First Aid Certificate के लिए अपने घर बैठे रजिस्ट्रेशन करने के साथ – साथ Online Training भी कर सकते है। तो चलिए तो शुरू करते है। various training of Indian Red Cross Haryana Online Application Form.
हरियाणा ऑनलाइन फर्स्ट एड सर्टिफिकेट पंजीकरण ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दस्तावेज व आवेदन शुल्क ।
Documents for Haryana Online First Aid Certificate Registration in Hindi.
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
- आवेदक के सिग्नेचर।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक की 10th सर्टिफिकेट।
- मोबाइल फ़ोन व जीमेल आईडी।
- जन्म प्रमाण पत्र।
Haryana Driving LIcence के लिए First Aid Certificate की कितनी फीस लगती है।
ऑनलाइन हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस फर्स्ट एड सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन करने का आवेदन शुल्क 300 रूपये है।
प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे ? ( First Aid Certificate)
How to register for first aid certificate Haryana online in Hindi. प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र हरियाणा ऑनलाइन बनवाने के बारे में जानकारी दे रहे है। Online Register for First Aid Certificate Haryana के लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. सबसे पहले आपको Phone या कंप्यूटर के Google Chrome में Online Registration Red Cross Society, Haryana State Branch टाइप करके सर्च करना है जैसा चित्र में दिखाया है। फिर Red Cross Society Registration Haryana पर क्लीक करे।
2. Red Cross Society.in पर क्लिक करने पर आपके सामने चित्र में दिखाय गए Through Humanity to Peace Indian Red Cross society Haryana State का Home पेज ओपन होगा। इसमें आपको register Online पर क्लिक करना है।
3. आप जैसे ही Haryana First Aid Certificate का Registration करने के लिए Register Online पर क्लीक करते है तो हमारे सामने haryana Red Cross Society First Aid Certificate Rgistration form open हो जाएगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
4. Basic First Aid Training For Driving Licence Haryna :- सबसे पहले हमे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि 10 सर्टिफिकेट के अनुसार डालनी है। फिर हमे अपना ब्लड ग्रुप डालकर अपना आधार कार्ड वाला एड्रेस और मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी डालनी है।
5. इसके बाद फोटो वाले ऑप्शन में हमे अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो जो 10 kb से 50 kb के बिच में होना आवश्यक है। को अपलोड करना है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर व डिक्लेरेशन पर टिक करके Submit पर क्लीक करना है।
Online Drving Licence Haryana Red Cross First Training Certificate कैसे प्राप्त करे।
4. सबमिट बटन पर क्लीक करने के बाद हमारे सामने Red Cross Training Programme Haryana का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। और हमारे सामने हमारे Registration Application Number आ जाएगे।
5. इसके बाद Training Program के अंदर हमे Basic First Aid Training Certificate Haryana का Course Select करने का ऑप्शन आएगा। फिर हमे अपना जिला सेलेक्ट करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। Course Select करने के साथ ही Course Fess Amount का ऑप्शन भी दिखाई देने लगेगा।
हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फर्स्ट ऐड रेड क्रॉस सर्टिफिकेट आवेदन कैसे करें?
6. अब Training Centre के अंदर आप अपनी नजदीकी जिस तहसील से संबन्ध रखते है। उसको सेलेक्ट करनी है।
7. mode of Training में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। Offline or Online यदि हम Driving Licence Haryna First Aid Training. अपनी तहसील से करना चाहते है। तो हमे Offline मोड़ सेलेक्ट करके। जिस भी दिन आपको तहसील में जाकर ट्रेनिंग करनी है। उस तारीख को सेलेक्ट करके appointment लेले ।
8. यदि आप Online Mode में First Aid Training For Driving Licence Haryna को सेलेक्ट करते है। तो आपको फीस कटने के 3 दिन के अंदर अपनी online training complete करनी होती है। अन्यथा आप से दोबारा शुल्क माँगा जाएगा।
first aid Training certificate ऑनलाइन Fees Payment Haryana in Hindi.
9. इसके बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा कोड भरकर व डिक्लेरेशन पर टिक करके। Pay Fee वाले ऑप्शन पर क्लीक करके Online mode से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शुल्क 300 रूपये आपके पास जो भी सुविधा हो जैसे Netbanking, Debit Card, Credit Card आदि के माध्यम से First Aid Training For Driving Licence Haryna Fees Payment कर दे।
10. इसके बाद हमे अपनी फीस रसीद का ऑनलाइन प्रिंट निकाल लेना है। Note :- जिन्होंने Online First Aid Training Mode Select kiya है। वो इस लिंक पर क्लीक करके आगे की प्रोसेस जान ले।
Offline Mode Haryana First Aid Training की प्रोसेस व कार्यविधि।
और जिन्होंने Offline Mode Select किया है। वो अपनी फीस की रसीद लेकर appointment वाली तारीख को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित तहसील में सम्पर्क करे। आपकी First Aid Training आपकी तहसील में ही होगी।
और वही आपका Haryana First Aid Training Exam लिया जाएगा। और इन सभी प्रकिया से गुजरने के बाद आपको Haryana First Aid Training Certificate देदी जाएगी। जिसे आप अपने Driver licence या कंडक्टर लाइसेंस में लगा सकते है। आप चाहे तो खुद से भी अपनी प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र चित्र नंबर 2 के अनुसार Verify Your Certificate पर क्लीक करके। Haryana First aid Training Certificate download कर सकते है।
Subject :- Apply Online Registration First Aid Certificate Haryana in Hindi.
first aid certificate course in haryana In Hindi. || haryana first aid certificate download In Hindi. || Pay fee First Course Haryana Online In Hindi. || How Many Fee First Couse Certificater Haryana || || अप्लाई फर्स्ट ऐड सर्टिफिकेट हरयाणा फॉर ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन। || Online Registration Haryana Red Cross first aid Certificate ||
निष्कर्ष :-
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है। की Haryana Red Cross first aid certificate Driving Licence के लिए Online अप्लाई कैसे करे ? जानकारी आपको अच्छे से समझ में आई होगी । फिर भी आपको कही समस्या है। तो हमें Comment करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में फेसबुक पेज पर जरूर Share करें। और बने रहे superfast3education.in पर ।
Read More:-
- Haryana Conductor Licence Apply
- Driving Licence में Address Change कैसे करे?
- अन्य राज्य में वाहन प्रवेश रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें?
- Online Haryana First Aid Certificate Download कैसे करें?
- Online Haryana First Aid Certificate Download कैसे करें?
- Haryana Licence First Aid Certificate Download
- Vehicle Road Tax Receipt Download कैसे करें?
- हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस फर्स्ट एड सर्टिफिकेट पंजीकरण।