Phed Haryana Citizen Services Portal का Online Registration कैसे करे ?

Phed हरियाणा सिटीजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? |

पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हरियाणा सिटिज़न सर्विस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

Phed Haryana Citizen Services Portal Id Login Account Online. | | Phed Haryana Citizen portal registration Online Kaise Kare  | Phed Citizen Portal Login Id Haryana in hindi. | Haryana Phed Citizen Portal Registration online login form | How to Registration Online Phed Haryana Portal Id Login in Hindi | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, के सिटीजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

इसके साथ आज हम आपको यह भी जानकारी देंगे की इस पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हरियाणा के सिटीजन पोर्टल पर लॉगिन करके कौन सी सेवाओं का लाभ आप घर बैठे उठा सकते है।

व आपको इस PORTAL पर रजिस्ट्रेशन करने के फायदे और उद्देश्य के बारे में भी बताएंगे। तो हमारे आज के इस आर्टिक्ल PHED citizen services Haryana में Online Apply को ध्यान से पढ़े।

Phed Haryana पर सिटीजन आईडी बनाने के फायदे। और इसकी सेवा व विशेषताएँ। 

1. Phed Haryana क्या है। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को ही Phed Haryana कहते है। इस पोर्टल पर हरियाणा के सभी नागरिक अपनी लॉगिन आईडी बनाकर। पानी और सीवर कनेक्शन का ऑनलाइन फार्म ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे भर सकते है। जिससे आपके समय व धन दोनों की बचत होगी।

2. इस PHED citizen services Haryana पोर्टल पर अकाउंट बनाकर आप अपने पानी or सीवर  बिल का प्रिंट डाउनलोड कर सकते है।

3. इस पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हरियाणा पर पंजीकरण करके आप घर बैठे पानी/ नल, सीवर  का ऑनलाइन बिल भर सकते है।

4. इस जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में रजिस्ट्रेशन करके आप अपनी Water Connection Consumer Id का भी पता कर सकते है। अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर। कंस्यूमर आईडी पानी मीटर के नंबर को बोलते है।

5. इस पोर्टल पर पंजीकरण करके आप भरे हुए पानी/ सीवर बिल की transaction history  भी ऑनलाइन चेक कर सकते है।

6. PHED citizen services Haryana में Online Apply  करके आपके द्वारा ऑनलाइनअप्लाई किये गए पानी/ सीवर कनेक्शन आवेदन फार्म का स्टेटस भी चेक कर सकते है।

7. इन सबके अलावा आप इस पोर्टल से पानी और सीवर कनेक्शन से संबंधित शिकायत भी दर्ज कर सकते है। और उसका स्टेटस भी देख सकते। और इसके साथ अपने जिले की पानी की गुणवत्ता जांचने वाली लैब का एड्रेस भी ऑनलाइन इस पोर्टल से देख। संपर्क व्यक्ति के साथ प्रयोगशाला का पता |

8. पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हरियाणा सिटिज़न सर्विस पोर्टल पर सिटिज़न अकाउंट बनाने के liye लगने वाले डॉक्यूमेंट। आवेदक के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी होनी जरूरी है।

Phed Haryana पर Citizen Service Id का Online form कैसे Bhre?

Apply online Phed Haryana citizen portal Login Account – पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हरियाणा सिटिज़न सर्विस पोर्टल पर रेजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://services.phedharyana.gov.in/ पर जाना होगा।  आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा पर जा सकते है। और अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

1. services phedharyana Citizen Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार एक नई विंडो ओपन होगी।

Phed Haryana पर सिटीजन सर्विस आईडी का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

2. अब आपको ऊपर स्क्रीन शार्ट में दिखाए अनुसार Forgot Password के निचे New Member Sign Up वाले ऑप्शन में पर क्लीक करना है।

3. New Member Sign Up पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक नई विंडो ओपन होगी। जैसे निचे चित्र में दिखाई गयी है। और आपके सामने Public Health Engineering Department Haryana (PHED)  सिटीजन पोर्टल का फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने के लिए खुल जाएगा।

PHED citizen services Haryana में Online Apply 

4. अब आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार Mobile Phone Number, जीमेल id व Aadhar Card डालने है। और फिर कैप्चा कोड डालकर Generate otp पर क्लीक करना है।

5. मोबाइल नंबर पर otp आजाने के बाद एंटर ओटीपी वाले ऑप्शन में डालने है।  इसके बाद आपको अपनी आईडी के Password बनाने है। उदाहरण के लिए जैसे Ramesh@123. और अंत में सबमिट बटन पर क्लीक करना है।

इस प्रकार आप services phedharyana Citizen Portal पर अपनी आईडी बना सकते है। जिसमे लॉगिन आईडी आपके मोबाइल नंबर ही रहेंगे।

Phed Haryana Citizen Services Portal पर Online Login कैसे करे ? 

How to Login in Phed Haryana Citizen Services Portal Id Hindi.

phedharyana Citizen Portal पर अपनी आईडी बनाने के बाद आप उसे निचे चित्र में दिखाए अनुसार अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है। और ऊपर बताई सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। हरियाणा पानी और सीवर का बिल कैसे भरे ऑनलाइन।

Public Health Engineering Department Haryana (PHED) Citizen Services Portal.

Subject :-

Public Health Engineering Department Haryana (PHED) Citizen Services Portal. | हरियाणा पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट सिटीजन पोर्टल पर लॉगिन आईडी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करे। Phed Haryana Citizen Services Portal पर Login Account Online कैसे बनाएं | 

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” Online PHED Haryana Citizen Portal पर Online Registration करने की जानकारी हिंदी में आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे. PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status Online. Next Article.  धन्यवाद।

Read More:-

  1. Heavy Licence Training form Haryana. 
  2. Apki Beti Hmari Beti Yojna. Haryna.
  3. New Bijli connection Haryan Online.
  4. Vivah shugn Yojna Online.
  5. सक्षम योजना अप्लाई ऑनलाइन।
  6. सरल हरियाणा अकाउंट पंजीकरण। 
  7. वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण.
  8. अंतरजातीय विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन। 
  9. मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना हरियाणा। 
  10. परिवार पहचान पत्र कैसे बनवाएं हरियाणा। 
  11. स्वदेश पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।