Haryana Marriage Certificate Download 2025: घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड.

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड ऐसे करें? Haryana Marriage Certificate Download घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड.

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट प्रिंट डाउनलोड कैसे करे? Haryana Marriage Certificate Download.

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बहुत ही जरूरी जानकारी — Haryana Marriage Certificate Download से जुड़ी। जैसा कि आप जानते हैं, हरियाणा सरकार ने विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) को अब अनिवार्य कर दिया है। यानी यदि आपकी हाल ही में शादी हुई है, तो आपको विवाह के 90 दिनों के भीतर Marriage Certificate बनवाना जरूरी है।

अगर आपने पहले ही ऑनलाइन हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अब आप उसका Marriage Certificate Print या PDF Download करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहाँ हम आपको step-by-step बताएंगे कि कैसे आप Saral Haryana Portal के माध्यम से Haryana Marriage Certificate Download या Print कर सकते हैं — वो भी घर बैठे, कुछ ही मिनटों में।

तो चलिए शुरू करते हैं यह आसान प्रक्रिया और जानते हैं कि Marriage Certificate Haryana Download या Print कैसे करें।

Haryana Marriage Registration Download Pdf हाइलाइट्स :-

योजना का नाम हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड.
पोर्टल का नाम Haryana Marriage Registration Download
पोर्टल लांच हुआ अप्रैल 2021
आवेदन का प्रकार  ऑनलाइन और ऑफलाइन।
पोर्टल उद्देश्य विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान व बाल विवाह रोकना
लाभार्थी हरियाणा राज्य के शादी सुधा सभी निवासी।
हरियाणा विवाह पंजीकरण करने की वेबसाइट। shaadi.edisha.gov.in
मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने हेतु लिंक यहां क्लिक करें
 हेल्पलाइन नंबर 0172 – 3968-400 (सोमवार से शनिवार)
समय :- सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक

Online Haryana Marriage Certificate Print Download के लिए आवश्यक दस्तावेज.

यदि आप Haryana Marriage Certificate Download या Print करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। ये दस्तावेज वही हैं जो आपको विवाह पंजीकरण आवेदन (Marriage Registration Application) करते समय प्राप्त हुए थे। नीचे इनकी सूची दी गई है 👇

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  1. हरियाणा विवाह पंजीकरण पोर्टल की लॉगिन आईडी (Username) और Password

  2. विवाह पंजीकरण पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

  3. आपकी सक्रिय Gmail ID

  4. परिवार पहचान पत्र (Family ID)

  5. विवाह पंजीकरण नंबर (Marriage Registration Number) — जो आवेदन प्रिंट पर दर्ज होता है

इन दस्तावेजों की मदद से आप Saral Haryana Portal पर आसानी से लॉगिन करके अपना Haryana Marriage Certificate Print या PDF Download कर सकते हैं।

Haryana Marriage Certificate Download करने के लाभ.

Haryana Marriage Certificate न केवल एक सरकारी दस्तावेज है, बल्कि यह आपके विवाह का कानूनी प्रमाण (Legal Proof of Marriage) भी होता है। इसके कई सामाजिक, कानूनी और व्यक्तिगत लाभ हैं — आइए जानते हैं कि Haryana Marriage Certificate Download करने से आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं 👇

  1. कानूनी प्रमाण:
    विवाह प्रमाणपत्र (Marriage Certificate) आपके विवाहित होने का कानूनी प्रमाण होता है, जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज रहता है।

  2. बैंक, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज़ों में उपयोग:
    जॉइंट बैंक अकाउंट खोलने, पासपोर्ट बनवाने या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक दस्तावेज़ है।

  3. वीजा या स्थायी निवास (Permanent Residence) के लिए आवश्यक:
    यदि आप या आपका जीवनसाथी विदेश यात्रा (Travel Visa) या किसी देश में स्थायी निवास (PR) के लिए आवेदन करते हैं, तो Marriage Certificate की आवश्यकता होती है।

  4. वैवाहिक विवाद में कानूनी सहायता:
    पति-पत्नी के बीच किसी कारणवश विवाद (जैसे तलाक या दहेज का मामला) होने पर Marriage Certificate एक महत्वपूर्ण कानूनी साक्ष्य के रूप में काम करता है।

  5. बाल विवाह पर रोक:
    यह प्रमाणपत्र राज्य में बाल विवाह की रोकथाम में सहायक है, क्योंकि कम उम्र में विवाह का पंजीकरण नहीं हो सकता।

  6. सामाजिक सुरक्षा:
    विवाह प्रमाणपत्र होने से पति-पत्नी दोनों को सामाजिक और कानूनी सुरक्षा का भरोसा मिलता है।

  7. जीवन बीमा (Life Insurance) में सहायक:
    यदि दंपत्ति में से किसी की मृत्यु हो जाती है, तो Marriage Certificate होने पर नामित व्यक्ति (Nominee) को बीमा राशि प्राप्त करने में आसानी होती है।

How To Download Haryana Marriage Certificate Online. विवाह प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

Step1. विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड / निकालने के लिए आपको हरियाणा विवाह पंजीकरण की ऑफिसियल वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in पर विजिट करें। आप इस लिंक पर क्लीक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है।

Step2. लिंक पर क्लीक करने इसके बाद आपके सामने Haryana Marriage Registration की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Step3. वेबसाइट के होम पेज पर Main Menu पर आपको Account टैब के अंदर Sign in के विकल्प पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Download Marriage Certificate Haryana

Step4. जैसे ही आप Sign in के आप्शन पर क्लिक करते  है तो आप एक Next पेज पर पहुँच जाओगे। यहां पर आपको फर्स्ट बॉक्स के अंदर Login Username दर्ज करना है दूसरे वाले में Password दर्ज करना है.

Step5. इसके बाद आपको निचे दिए गए I’m not a robot के आप्शन पर क्लिक कर के Sign in करना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

ऑनलाइन हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र प्रिंट डाउनलोड

Step6. Sign in करने पर आपके सामने निचे चित्र  दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जहां से आपने अपना विवाह पंजीकरण आवेदन किया था यहाँ पर आपको Deshboard के अंदर My Registration का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है।

Download Marriage Certificate edisha Haryana

Step7. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको Right Side में दिए गए Download Marriage Certificate के विकल्प पर क्लिक करना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र कैसे निकालें ऑनलाइन

Step8. डाउनलोड विवाह प्रमाण पत्र पर क्लिक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके Download Certificate पर क्लिक करना है।

How To Download Haryana Marriage Certificate Online. विवाह प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

Step9. ऐसा करने पर आपका Haryana Marriage Certificate आपकी डिवाइस के अंदर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा।

इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आपने हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।

हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट प्रिंट डाउनलोड स्टेटस चेक कैसे करें?

Step1. सबसे पहले आप हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट स्टेटस चेक करने के लिए हरियाणा विवाह पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट shaadi.edisha पर जायें।

Step2.  ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लीक करने इसके बाद आपके सामने Haryana Marriage Registration की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Step3.  वेबसाइट के होम पेज पर Main Menu में आपको Track Application के विकल्प पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट स्टेटस चेक

Step4. क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Track Application से संबंधित पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको विवाह प्रमाण पत्र Registration ID दर्ज करके Get Record के विकल्प पर क्लिक करना है.

edisha Portal से हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे?

Step5. Get Record के विकल्प पर क्लिक करने से आपके विवाह प्रमाण पत्र से ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी जानकारी आजायेगी। तो इस तरह से आप घर बैठे – बैठे ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा विवाह पंजीकरण स्टेटस चेक कर सकते है।

edisha Portal से हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे?

  1. हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट प्रिंट डाउनलोड करने के लिये आपको https://edisha.gov.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
  2. ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको Status of application क्लिक कर लेना है।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने Marriage Registration Number “Enter Edisha/Saral ID” के विकल्प में दर्ज करना है।
  4. नेक्स्ट विकल्प के अंदर आपको Enter Mobile Number , Citizen ID और Family ID में से किसी भी एक को दर्ज करना है और इसके बाद निचे दिए गए Search के ऑप्शन पर click करना है।
  5. अब आपके सामने यदि आपका विवाह प्रमाण पत्र बन गया है तो यहां पर आपको Download करने का विकल्प मिल जायगा अन्यथा Marriage Regisration Application Status दिखाई देगी।

eDisha Portal से Haryana Marriage Certificate Download कैसे करें?

यदि आपने Haryana Marriage Registration के लिए आवेदन किया है और अब आप अपना Haryana Marriage Certificate Download या Print करना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया आप eDisha Portal के माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें.

हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया (via eDisha Portal):

  1. सबसे पहले आपको https://edisha.gov.in/

  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद, वहाँ दिखाई दे रहे “Status of Application” विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने Marriage Registration Number या “Enter eDisha/Saral ID” दर्ज करनी होगी।

  • अगले विकल्प में आपको Enter Mobile Number, Citizen ID, या Family ID में से किसी एक को भरना है।

  • सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद, नीचे दिए गए “Search” बटन पर क्लिक करें।

  • अब यदि आपका विवाह प्रमाणपत्र (Marriage Certificate) तैयार हो चुका है, तो आपको “Download” का विकल्प दिखाई देगा।

    • यहाँ से आप अपना Haryana Marriage Certificate PDF के रूप में डाउनलोड या Print कर सकते हैं।

  • यदि आपका सर्टिफिकेट अभी तैयार नहीं हुआ है, तो वहां आपको केवल Marriage Registration Application Status दिखाई देगा।

Online Haryana Marriage Certificate Download करने से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)

Q1. ऑनलाइन हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

Ans. हरियाण मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा विवाह पंजीकरण करने की ऑफिसियल वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है उन स्टेप्स को फॉलो करके आप हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Q2. हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट प्रिंट डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र आप shaadi.edisha.gov.in और edisha.gov.in की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है जैसा की इस आर्टिकल में बताया गया है।

Q3. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र आवेदन के कितने दिन बाद बन जाता है?

Ans. Marriage Certificate Registration करने के बाद लगभग 15 -20 दिनों के अंदर आप अपना हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज की हमारी पोस्ट में हमने विस्तार से जाना कि Haryana Marriage Certificate Download या हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें। उम्मीद है कि अब आप आसानी से eDisha Portal या Saral Haryana Portal के माध्यम से अपना Marriage Certificate Print या PDF Download कर पाएंगे।

अगर आपको हमारी यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।
और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

ऐसी ही सरकारी योजनाओं और ऑनलाइन सेवाओं की नई जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें।

नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा शादी मिलन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Read More:-

  1. Yono App Se Sbi Bank Ka Khata kaise khole 
  2. हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
  3. हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
  4. हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
  5. पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
  6. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? घर बैठे।
  7. हरियाणा ऑनलाइन हैवी लाइसेंस कैसे बनवाए? 
  8. हरियाणा हैवी लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करे?
  9. Haryana पानी/सीवर बिल कैसे भरे ऑनलाइन ? 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment