सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 हरियाणा फैमिली आईडी में आय कैसे सत्यापित करें? Family ID Income Verification Status कैसे Check करें।
- 2 Family id Me Income Verify करवाना क्यों जरूरी है?
- 3 Haryana Family id Me Income Verify कैसे करवाएं?
- 4 हरियाणा परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) परिवहन विभागों की सेवाओं में किया लागू।
- 5 Family id Me Income Verify कितनी हुई है कैसे चेक करें ऑनलाइन।
- 6 Saralharyana Portal से Family id Income Verification Status Check कैसे करे।
हरियाणा फैमिली आईडी में आय कैसे सत्यापित करें? Family ID Income Verification Status कैसे Check करें।
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के द्वारा आपको Haryana Family id Me Income Verify Status चेक करने की जानकारी दी जाएगी। जैसा की आप सभी जानते है हरियाणा सरकार के द्वारा 8 अंको का फॅमिली आईडी नंबर राज्य के नागरिकों को दिया हुआ है। साथ ही सरकार को राज्य के नागरिकों का डाटा रखने में भी यह family id नंबर बहुत अहम भूमिका निभा रहा है।
क्योकि हरियाणा सरकार की लगभग सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसकी जरूरत होती है। यहां तक की अब जाती प्रमाण पत्र, हरियाणा मूल निवास प्रमाण , इनकम सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र और राशन कार्ड से लेकर सभी योजना व डॉक्यूमेंट बनवाने में इसका होना जरूरी है। अगर आप Family id Me Mobile Number Change करना चाहते है। तो आप Citizen Corner पर जाकर Update Family Details पर क्लीक करके चेंज कर सकते है।
Family id Me Income Verify करवाना क्यों जरूरी है?
हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भी Family id Me Income Verify 180000 रूपये से कम होनी चाहिए। अगर आप जब आप अपनी Haryana family id Download करते है तो उसमे यदि आपकी Family Income Verify दिखा रखा है तो तुरंत आपको अपनी Income Certificate बनवा लेना चाहिए। क्योकि जब आपकी Incomer Certificate बन जाती है तो वो financial year के अनुसार एक साल Valid होती है।
यदि आपकी Family id में Income 180000 से कम है और आपने Income certificate भी बनवा लिया तो ऐसे में यदि आपकी Family id में Income बढ़ती है। तो वो Income Ceritificate Financial Year के अनुसार एक साल के लिए वैलिड हो जाएगी। और Family id में Income बढ़ने पर आप यह Income Certificate Upload करके दोबारा से अपनी Family id में Income कम करवा सकते है।
Haryana Family id Me Income Verify कैसे करवाएं?
यदि जब आप Haryana Family id Download करते है और उसमे Family income Declared दिखा रहा है तो ऐसे में आपको अपनी Family id me income Verify करवानी जरूरी है। उदाहरण के लिए आप एक गरीब परिवार से है और आपकी वार्षिक आय भी 180000 से कम है और Family id me income Verify नहीं है. तो आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना जैसे हरियाणा बीपीएल राशन, हरियाणा आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं ले सकेंगे।
इसलिए Haryana Family id में Income Verify करवाने के लिए भी आपको Family id se Income Certificate के लिए Apply करना होता है। जैसे ही आप income certificate के लिए apply करते है तो आपकी Family id में Income Verify करवाने की Request डल जाती है। और कुछ दिनों के बाद आपकी फॅमिली आईडी में Income Verify हो जाती है और आपकी Income Certificate भी बन जाती है।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) परिवहन विभागों की सेवाओं में किया लागू।
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) अब परिवहन विभागों की सेवाओं में भी लागू कर दिया गया है। यानी ड्राइविंग, कंडक्टर लाइसेंस, परमिट बनवाने या वाहन रजिस्ट्रेशन कराने जैसे काम बिना परिवार पहचान पत्र नहीं होंगे। पीपीपी के बिना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं बन सकेगा। इस संबध में सिटीजन रिसोर्स इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट ने अधिसूचना जारी की है।
इसके अनुसार, शादीशुदा व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी सेवाओं के लिए पति या पत्नी का नाम भी आवेदनपत्र में भर सकेगा। क्योंकि, व्यक्तिगत जानकारी में जीवन साथी के नाम का कॉलम भी जोड़ दिया है। परिवहन विभाग की सेवाओं जैसे- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूवल, लाइसेंस में बदलाव, कंडक्टर लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, परमिट, अनापत्ति प्रमाण पत्र समेत सभी प्रकार के दस्तावेजों के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी किया गया है।
Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana Highlights.
Family ID Income Verification Haryana | |
योजना का नाम | हरियाणा फॅमिली आईडी (PPP) |
राज्य | हरियाणा |
किसने चलायी | CM मनोहर लाल खट्टर |
वर्ष | 2019 |
लाभ | राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली सरकारी सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी को आसानी से उपलब्ध कराना । |
Check Other Post | Haryana Yojana |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के नागरिक |
वेबसाइट | merapariwar.haryana.gov.in |
Family id Me Income Verify कितनी हुई है कैसे चेक करें ऑनलाइन।
फैमिली आईडी में इनकम कितनी वेरिफाई हुई हैं हरियाणा सरकार द्वारा फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई हो जाने पर Family id Print में Family income Verified का अलग से ऑप्शन दे दिया हैं। पहले नागरिक अपने द्वारा लिखी गई इनकम को सही मानते थे परन्तु ऐसा नहीं है इनकम वेरिफिकेशन का काम सरकारी कर्मचारी कर रहें है उनके द्वारा Verified Income ही अब Family id में मान्य होगी।
- Family id में Income Verified हुई है या नहीं चेक करने के लिए आपको पहले Meraparivar.haryana.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करें?
- उसके बाद पोर्टल पर आपको Citizen Corner पर क्लिक कर Update Family Details पर क्लिक करें
- नेक्स्ट पेज में आपको अपनी फैमिली आईडी दर्ज करना है। अगर फॅमिली आईडी उपलब्ध नहीं है तो No के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक करें
- एक पॉप ओपन होगा और जो मोबाइल नंबर आपकी फॅमिली आईडी में दर्ज है उसके लास्ट के 4 अंक दिखाई देंगे। आपको निचे गए Send otp पर क्लीक करना है।
- अब आपकी Family id से Link Mobile Number पर Otp आएगा OTP डाल कर वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपकी Famil id से संबंधित सभी Family Member Details आ जाएगी।
- यहां पर आपको Print PPP From Step पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Family Id Print आ गया होगा।
- अब आपको यहां दिए गए Print वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है। और फॅमिली प्रिंट डाउनलोड कर लेना है।
Saralharyana Portal से Family id Income Verification Status Check कैसे करे।
- सरल पोर्टल से इनकम वेरफिकेशन का स्टेटस जानने के लिए Saralharyana Portal पर Registration कर लेना है। और लॉगिन और पासवर्ड Generate कर लेने है।
- यदि आपके पास पहले से ही Saral Login id, Password है तो Saral portal पर अपनी Saral Login id दर्ज करके वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद Menu में View All Available Service पर क्लिक करे ।
- इसके बाद Search Box के अंदर income certificate सर्च करे. और निचे लिस्ट से Income Certificate Link पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Haryana Income Certificate बनाने के फॉर्म खुल जाएगा।
- यहां पर आपको I Have Family ID का ऑप्शन सेलेक्ट करके Family id दर्ज करनी है।
- और फिर fatch family id data पर क्लिक करे ।
- अब आपके परिवार के मुखिया का नाम सलेक्ट करे और Send Otp पर क्लीक करें।
- ऐसा करने के बाद Family id में जो नंबर दर्ज है उन पर OTP आएगा।
Otp दर्ज करके Verify पर क्लीक करें। - अब आपके फॉर्म के अंदर कुछ जानकारी फॅमिली आईडी द्वारा आजाएगी। और कुछ आपको दर्ज करनी है।
- इसके बाद यदि आपकी Family id में Income verified पहले से है तो यहां पर Income verified शो हो जाएगी।
- और यदि Family id में income Verified नहीं होगी तो आपको स्क्रीन पर Family income is not Verified by Local Committe का सन्देश देखने को मिल जाएगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
निष्कर्ष :-
हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “Family id Me Income Verify कैसे करवाएं? और Family id Me Income Verify कितनी हुई है कैसे चेक करें ऑनलाइन 2023 में” सारी जानकारी आपके साथ सांझा की है उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपका अब भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा और हमारे इस लेख को शेयर जरूर करियेगा। धन्यवाद।
Read More :-
- Haryana Marriage Certificate Online कैसे बनवाएं?
- किसी भी गाड़ी का बिमा कैसे चेक करें?
- हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना।
- अम्बेडकर आवास नवनीकरण योजना हरयाणा।
- हरियाणा पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड करें।
- बिजली मीटर कनेक्शन हरियाणा ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करें।
- महिला एवं किशोरी सम्मान योजना हरियाणा
- विवाह शगुन योजना हरियाणा आवेदन।
- हरियाणा आरटीआई कैसे दर्ज करें?