सम्पूर्ण जानकारी।
FASTag kya hai? फास्टैग कार्ड रिचार्ज कैसे करे?
नमस्कार दोस्तों ! आज हम FASTag और उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आपको अवगत करने वाले है। इस आर्टिकल में हम ” FASTag kya hai? FASTag कार्ड रिचार्ज कैसे करे? ” के बारे में चर्चा करेंगे। जैसा की हम जानते है की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क परिवहन और इससे जुड़े अन्य कार्यो के लिए नियम कानून बनता है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिसंबर 2019 से निजी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए FASTag लागु कर दिया है।
इसके अंतर्गत अब वाहनों को टोल प्लाजा से होकर बिना किसी से संपर्क किये गुजरना पड़ेगा। FASTag को आसानी से अपनाने के लिए सरकार ने वहां मालिकों के हित के लिए सरकार ने बैंको , इ कॉमर्स और टोल प्लाजा के पॉइंट ऑफ़ सेल के साथ समझौता किया है। निचे FASTag kaya hai? और इसके रिचार्ज से जुडी जानकारी दी गयी है। जिसको ध्यान से फॉलो करके आप अपना FASTag कार्ड रिचार्ज कर सकते है।
FasTag क्या है?
नेशनल पेंमेंट कॉर्पोरशन ऑफ़ इंडिया के तहत FASTag एक प्रीपेड रीचार्जेबल टैग स्टीकर है जो वहां की विंडशील्ड पर फिट किया जाता है। यह एक RFID टैग है जिसके माध्यम से टोल प्लाजा को बिना वहां को रोके भुगतान करने में आसानी होती है। जब आप टोल प्लाजा से गुजरते है तो रेडियो फ्रेक्वेंसी आईडी के द्वारा FASTag से बिना सम्पर्क के भुगतान हो जाता है। इससे आपको टोल प्लाजा से लेन देन करने में आसानी होती है। इसके साथ साथ इससे आपके वक़्त की भी बचत होती है। वर्तमान में फास्टैग 407 राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गो पर चालू है। भविस्य मेंFASTag को और अधिक टोल प्लाजा में चालू किया जायेगा।
FASTag कैसे प्राप्त करे ? How to get FASTag ?
FASTag को प्राप्त करने के लिए नागरिक बैंक , इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म , टोल प्लाजा से खरीद सकते है। बैंको में भी इसके ऑनलाइन फॉर्म होते है जिसको भर नागरिक FASTag के लिए अप्लाई कर सकते है। हम बता दे की इ कॉमर्स पर खरीदे गए FASTag बैंक न्यूट्रल होते है जबकि बैंक से खरीदे गए फास्टैग आपकी बैंक पासबुक से जुड़े होते है। FASTag रिचार्ज से जुडी जानकारी हम निचे उपलब्ध करने वाले है इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल FASTag kya hai? FASTag कार्ड रिचार्ज कैसे करे? के अंत तक बने रहना है।
FasTag प्राप्त करने हेतु दस्तावेज :
FASTag प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार से है – वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र , वाहन मालिक का पहचान पत्र , वहां मालिक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ , वाहन मालिक का पता । उपरोक्त दस्तावेज के आधार पर आप अपना FASTag प्राप्त कर सकते है।
FASTag Card कैसे रिचार्ज करें?
अगर आपने अपने Saving Account या किसी अन्य अकाउंट के साथ अपना FASTag कार्ड लिंक किया हुआ है तो FASTag रिचार्ज करना जरूरी है इसके लिए आपके अकाउंट में पर्याप्त राशि होनी आवश्यक है। अगर आपके खाते में पर्याप्त राशि है तो टोल के भुगतान में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ साथ यदि अपने अपना FASTag कार्ड किसी डिजिटल प्रीपेड वॉलेट के साथ लिंक किया हुआ है तो आपको इसमें बैलेंस ख़तम होने की स्थिति में इसका रिचार्ज करना होगा।
इसके साथ साथ ऐसे बहुत से तरीके है जिनके माध्यम से आप अपना FASTag रिचार्ज कर सकते है उदाहरण के लिए जिनमे शामिल है। – डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग , UPI , NEFT इत्यादि। इसके आलावा आप MY FASTag App के द्वारा भी अपना FASTag रिचार्ज कर सकते है।
FASTag हेतु Customer Care नंबर क्या है?
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल प्लाजा हेतु शिकायत करने के लिए FASTag हेल्पलाइन नंबर सेवा जारी की है। जिसके माध्यम से नागरिक किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए कस्टमर केयर नंबर 1033 पर नागरिक कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते है। नागरिक जिन मुद्दों के अंतर्गत शिकायत दर्ज़ कर सकते है उनका विवरण इस प्रकार है। –
- यदि नागरिक FASTag स्कैनर को पढ़ने में परेशानी महसूस कर रहे है।
- टोल प्लाजा FASTag को स्वीकार नहीं कर रहे है।
- और यदि टोल प्लाजा मासिक पास को जारी नहीं कर रहे है।
- यह कस्टमर केयर नंबर 1033 नागरिक द्वारा खरीदे गए FASTag के अंतर्गत आता है जिसके अंतर्गत नागरिक अपनी समस्या का निवारण कर सके।
Read More:-
- Cbse Board Duplcate Certificate Online Apply.
- Application Number से Driving Licence Number कैसे निकाले।
- Download Learning Driving licence Online.
- Vahan Road Tax Online Payment in Hindi.
- ItI Certificate Online Download कैसे करें?
- ITI Marksheet Online Verification कैसे करें?
- हरियाणा ऑनलाइन हैवी लाइसेंस कैसे बनवाए?
- हरियाणा हैवी लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करे?
निष्कर्ष :
इस प्रकार आज के इस आर्टिकल में हमने । FASTag क्या है ? एवं FASTag से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आप सभी नागरिको को अवगत कराया है जिनको ध्यान में रख कर आप भी अपना FASTag रिचार्ज कर सकते है , उम्मीद करते है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।