Haryana Roadways Bus Pass कैसे बनवाएं? 2023 Haryana Bus Pass Online Apply.

Haryana Roadways Bus Pass कैसे बनवाएं?

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा रोडवेज बस पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023। Hr Bus pass Service.

Haryana Roadways Bus Pass Online Apply Form | Haryana Raoadways Student Bus Pas Fee | Haryana Roadways student bus pass online apply | हरियाणा रोडवेज बस पास कैसे बनवाएं? |  हरियाणा रोडवेज बस पास फीस पेमेंट | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ Haryana Roadways Bus Pass Kaise Banwaye. दोस्तों अगर आप भी प्रतिदिन हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में यात्रा करते है तो आपको अपना हरियाणा रोडवेज बस पास बनवाना लेना सही रहेगा। क्योकि जो लोग प्रतिदिन हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में यात्रा करते है उनके लिए रोडवेज विभाग ने बस पास बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। जो की आपके प्रतिदिन यात्रा करने वाले शुल्क से काफी कम खर्च में बन जाएगा। इसलिए आज हम आपको Haryana Roadways Bus Pass Form Kaise Bhare की जानकारी देने जा रहें है।

Haryana Roadways Bus Pass कितनी तरह के होते है।

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में पास वितरण प्रणाली को दो भागों में बाटा है। जो की इस प्रकार है।

  1. General Pass.
  2. Student Pass.

Haryana Roadways General Bus Pass:-

General Bus Pass ऐसे लोगो के लिए होते है जो प्रतिदिन अपने घर से ऑफिस, कंपनी में हरियाणा रोडवेज बस से आना – जाना करते हो। ये General Bus Pass 1 महीना,  3 महीना, 6 महीन और 12 महीने के बनते है।

हरियाणा रोडवेज समान्य बस पास पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:

  • आधार कार्ड।
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • पासपोर्ट।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • कार्यालय आईडी कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • राशन पत्रिका।
  • 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।

Haryana Roadways Student Bus Pass :-

Student Bus Pass केवल उन्ही बच्चों का बनता है जिन्होंने School, College में Admission ले रखा है। ये Student pass Students के School or College के अंदर ही विधालय और विश्वविधालय द्वारा बनाए जाते है। जो की  6 महीने और 12 महीने के बनते है।

Girls Student Free Bus Pass Haryana Roadways:-

हरियाणा राज्य परिवहन के द्वारा जो लड़किया हरियाणा के किसी भी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ती है उनको हरियाणा सरकार के द्वारा फ्री बस पास उपलब्ध करवाए जाते है। इस Girl Free Bus Pass का Colour pink होता है।

हरियाणा राज्य में रोडवेज बस पास के लाभ:

  • हरियाणा रोडवेज बस पास टिकट की कीमत से काफी सस्ता है
  • राज्य में हरियाणा रोडवेज के बसों में छात्रों के लिए भी छूट उपलब्ध है।
  • हरियाणा रोडवेज यात्रियों को एक तनाव मुक्त यात्रा प्रदान करता है।
  • रोडवेज बस पास बनवाने से आपका पैसा भी बचाता है।
  • रोडवेज बस पास के बन जाने से आपको टिकट के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

हरियाणा रोडवेज बस पास बनवाने के नुकसान:

  • बस पास के लिए रिचार्ज की गई राशि हस्तांतरणीय नहीं है।
  • एक बार बस पास बनजाने पर आपके द्वारा देय राशि रिफंड नहीं होगी।
  • आप इस बस पास का उपयोग आईडी प्रूफ के तौर पर नहीं कर सकते है।
  • यदि आपने हरियाणा रोडवेज बस पास खो दिया है तो 50% जुर्माना है।

Haryana Roadways bus pass registration In Hindi.

यह बस पास कंप्यूटर द्वारा होलोग्राम (जो की एक कलर स्टीकर होता है। ) के साथ जारी किए जाते हैं। जिन पर आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो अंकित होता है। जिसके ऊपरी हिस्से पर पास समाप्त होने की तारीख अंकित होती है। पास की वैलिडिटी के आधार पर इन बस पास का रंग भी अलग होता है। जिससे आसानी से पता चल जाता है की यह बस पास 6 महीने वैलिड है या 12 महीने। व पास की अवधि बस पास पर अंकित होती है इसके साथ साथ बस पास पर आवेदक के दोनों स्टेशनों का नाम भी होता है। जिनके बीच बस पास वैध होता है। आदि सभी जरूरी जानकारी होती है।

Haryana Roadways Student Bus Pass Online Apply कैसे करें?

स्टूडेंट पास तभी बनता है जब आपने हरियाणा के स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया हो। प्राय स्टूडेंट्स बस पास की सभी प्रकिया शिक्षण संस्थाओं द्वारा पूरी की जाती है। यदि आपने हरियाणा में रहकर किसी दूसरे राज्य के स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लिया है तो ऐसे में आपका स्टूडेंट पास नहीं बन पाएगा। जो विद्यार्थी अपना बस पास बनवाना चाहता है। Officila Website पर जाकर अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकता है जो की फ्री है।

हरियाणा रोडवेज स्टूडेंट बस पास में लगने वाले डॉक्यूमेंट। Haryana Roadways Bus Pass Required Document.

हरियाणा राज्य परिवहन का बस पास बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार है।

  1. Two passport size photographs.
  2. Photocopy of ration card.
  3. Aadhar Card Photo Copy
  4. Photocopy of admission form.
  5. Bus Pass offline Application form
  6. School/College Fees Receipts.

Haryana Roadways Student Bus Pass Fees कितनी होती है।

हरियाणा रोडवेज बस पास फ़ीस km. दुरी के ऊपर निर्भर करती है। जो की इस प्रकर है।

Student bus pass price Haryana

Sr.NoKMs RangeBus Pass Rate per Month
(w.e.f. 15/05/2020)
1.1 to 5Rs. 50.00
2.6 to 10Rs. 100.00
3.11 to 15Rs. 150.00
4.16 to 20Rs. 200.00
5.21 to 25Rs. 250.00
6.26 to 30Rs. 300.00
7.31 to 40Rs. 400.00
8.41 to 50Rs. 500.00
9.51 to 60Rs. 600.00

हरियाणा रोडवेज बस पास ऑफिसियल वेबसाइट महत्वपूर्ण लिंक।  

Article NameHaryana Roadways Bus Online Form Online
Department NameHaryana Roadways
Official WebsiteAvailable Here
Bus Pass List PriceClick Here
Bus Pass pdf formApplication Form
Amount Pay Bus Pass LinkClick Here
Hr Bus Ticket BookingClick Here

ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज बस पास आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया | Haryana Student Bus Pass.

Girls Student Free Bus Pass Haryana Roadways:

Step 1:- हरियाणा राज्य परिवहन बस पास बनवाने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा रोडवेज परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट hrtransport पर जाना होगा।

Steps 2:- अब आपके सामने Haryana buspass वेबसाइट का होमपेज खुल जाता है।

Step 3:- फिर आपको सबसे पहले यदि आप सामन्य नागरिक है तो  General Public Bus Pass Instructions को ध्यान से पढ़ लेना है और यदि आप Student Pass बनवाना चाहते है तो Instructions for Studnet Bus Pass को पढ़ लेना है।

Steps 4:- इसके बाद आपको Download Application form पर Click करके Haryana Roadways Bus Pass Pdf form Download कर लेना है।

Step 5:- आप इस लिंक पर क्लीक करके भी यह Haryana Roadwasy Bus Pass Form Download कर सकते है।

हरियाणा बस पास पीडीऍफ़ फॉर्म में कैसे भरें? 

  • इसके बाद आपको अपनी सभी डिटेल्स इस पीडीऍफ़ फॉर्म में भर लेना है जो की इस प्रकार है।
  • सबसे पहले आवेदक को अपना पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करना है।
  • आवेदक का नाम:-
  • आवेदक के पिता का नाम:-
  • एड्रेस (पता):-
  • फ़ोन नंबर:-
  • आपको जिन दो स्थानो के बिच यात्रा करनी है उनका नाम।
  • दोनों स्थानों के बिच की दुरी किलोमीटर में।:-
  • आपको पास कितनी अवधि तक चाहिए।:-
  • आवेदक के सिग्नेचर।:-
  • और अंत में ऊपर दिए गए सभी डॉक्मेंट फॉर्म के साथ संलग्न करके फीस सहित अपने नजदीकी रोडवेज बस डिपो के कार्यालय में जमा करवादे।
  • और फिर कुछ दिन बाद हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा आपका बस पास जारी कर दिया जाएगा।

Haryana Roadways Bus Pass Online Payment कैसे करें? Pay Bus Passes Amount online. 

Haryana Roadways Bus Pass Online Payment कैसे करें?

  • सबसे पहले, आवेदक को हरियाणा रोडवेज परिवहन निगम की आधिकारिक payBusPassAmt पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Pay Bus Passes Amount Online पोर्टल ओपन हो जाता है।
  • फिर आपको सबसे पहले अपने Pass List No / General/ Employee Bus Pass no डालने है। (जो की हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा आपको जारी किया जाता है)
  • इसके बाद निचे दिए गए कैप्चा कोड डालना है।
  • अंत में Pay Bus Pass Amount पर Click करना है।
  • आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे आपकी सभी डिटेल्स अच्छी तरह जाँच करके नेक्स्ट बटन पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने हरियाणा रोडवेज बस पास फीस नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, और डेबिट कार्ड की साहयता से pay कर देनी है।
  • Roadways Bus pass Payment Online करने के बाद निचे दिए प्रिंट बटन पर भी क्लिक करें। और इस प्रिंट आउट को निकाल लें या फिर इसे अपने सिस्टम पर सेव कर लें।
निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Haryana Roadways Student Bus Pass Apply Online in Hindi आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।