Online Haryana Roadways Heavy License Waiting List में अपना नंबर कैसे चेक करे?
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग स्टेटस कैसे देखे? | हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग लिस्ट कैसे चेक करें?
| हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट कैसे डाउनलोड करें? |
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे ऑनलाइन।
आज हम फिर से आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस वेटिंग लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?
👉 अगर आपने भी Haryana Driving License Training Form Online Apply किया है और कई दिन हो चुके हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद काम का है। इसे पढ़कर आप घर बैठे आसानी से जान सकते हैं कि आपकी Haryana Roadways Heavy Licence Training कब शुरू होगी।
ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग लिस्ट कैसे देखे?
दोस्तों हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट के बारे में जानने के लिए आपको हरियाण रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना। वही से आप हरियाणा हैवी ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन से लेकर हरियाणा हैवी लाइसेंस फीस पेमेंट कैसे करे तक सभी कार्य कर सकते है। जिसका लिंक इस प्रकार है।
Haryana Roadways Heavy Licence Application Status or Wating List कैसे चेक करे?
Step :- 1 इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करके सर्च बार में Dts Hrtransport टाइप कर सर्च करे। सर्च करने पर सर्च रिजल्ट में Heavy Vehicle Driver Training School का Official लिंक आ जाएगा।
जैसे चित्र में दिखाया गया है। और हमे इस लिंक पर क्लिक करना है। हम रोडवेज की Heavy Vehicle Driver Training School की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाऐंगे।
Step :- 2) इसके बाद आपको राइट साइड में दिए गए know your application status पे क्लिक करे। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
Steps 3 :- know your application status पर क्लीक करने पर आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जैसा की निचे चित्र में दर्शाया गया है। Application form No:- के सामने बने बॉक्स के अंदर आपको अपने Haryana Training School Registration Number लिख कर। निचे दिए गए Click Here to Know Application Status पर क्लीक करे।
Steps 4:- Click Here to Know Application Status पर क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आपका नाम , पिता का नाम, आपकी जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और एड्रेस आदि दिखाई देगा।
Step 5:- और अंत में आप जिस district से Haryana Roadways Training form अप्लाई किया था उसका नाम और आवेदन करने वाली तारीख दिखाई देगी।
Step 6 :- इसके बाद आपको Receipt No.,Training Batch Id और आपकी ट्रेनिंग शुरू होने व पूरी होने की तारीख भी लिखित होती है। और अंत में Haryana Roadways Training School Fees जमा करने की Last Date लिखी होती है।
ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ड्राइवर ट्रेनिंग लिस्ट PDF डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तों, यदि आपने ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करके यह जान लिया है कि Haryana Roadways Heavy Driver Training Batch कैसे चेक करना है, तो अब अगला कदम है अपनी Driver Training List PDF डाउनलोड करना।
इस लिस्ट में आपको यह देखने को मिलेगा कि:
-
आपके बैच में आपका नाम शामिल है या नहीं।
-
आपके साथ बैच में किन-किन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
इस हरियाणा हैवी लाइसेंस ड्राइवर ट्रेनिंग लिस्ट PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
Steps 1:- इसके लिए आपको फिर से Heavy Vehicle Driver Training School ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको Driver Training Lists पर क्लीक करना है।
Step 2:- Driver Training Lists पर क्लीक पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके सामने हरियाणा के सभी जिलों की Haryana Driver Training Lists दिखाई दे जाएगी।
Step 3:- अब इस हरियाणा रोडवेज ट्रेनिंग लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए या अपने साथ वालों का नाम देखने के लिए अपने Distrcit/Tehsil के सामने बने Download list टेक्स्ट पर क्लीक कर अपनी heavy licence haryana waiting list Download कर सकते है।
इस प्रकार आप अपनी हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट check ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है।
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट चेक महत्त्वपूर्ण लिंक।
Official Website | क्लिक करें |
Application Form Reprint | क्लिक करें |
Application Form Status | क्लिक करें |
Training List Download | क्लिक करें |
Licence TRaing Form Apply | यहां क्लिक करें |
हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइवर ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट कैसे चेक करे? से संबंधित FAQs :-
Q1. हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइवर ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Ans. हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइवर ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in पर जाएं। यहां “Know Your Application Status” पर क्लिक करें और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपनी वेटिंग लिस्ट देख सकते हैं।
Q2. Haryana Heavy Vehicle Driver Training Status चेक करने की Official Website कौन सी है?
Ans. हरियाणा हैवी ड्राइवर ट्रेनिंग स्टेटस चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट https://dts.hrtransport.gov.in है।
Q3. Haryana Roadways Heavy Driver Training List कैसे डाउनलोड करें?
Ans. Driver Training List डाउनलोड करने के लिए dts.hrtransport.gov.in वेबसाइट पर जाएं। फिर “Driver Training Lists” वाले विकल्प पर क्लिक करके जिले अनुसार PDF लिस्ट डाउनलोड करें।
Q4. हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस वेटिंग लिस्ट कैसे निकाले?
Ans. Haryana Heavy Licence Waiting List निकालने के लिए Application Number डालकर “Click Here To Know Application Status” पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी वेटिंग लिस्ट दिखाई दे जाएगी।
Q5. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हरियाणा वेटिंग लिस्ट देखने का तरीका क्या है?
Ans. आप dts.hrtransport.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से अपनी Haryana Heavy Driver Training Waiting List देख सकते हैं।
Subject :-
Haryana Roadways Heavy License Waiting list Download. | Heavy Licence Training Application Status Haryana | Haryana Roadways Heavy Licence Driver Training PDF List | Heavy Licence Driver Training Application Status Check Haryana | हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस वेटिंग लिस्ट कैसे चेक करे ऑनलाइन? |
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Haryana Roadways Heavy License Waiting List Check Kaise Kare Online आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।
Read More:-
- Vehicle Permit Download कैसे करे?
- Conductor Licenc नाम, जन्मतिथि और फ़ोन नंबर से कैसे पता करे?
- क्या आप जानते है भारत में गाड़ी की नंबर प्लेट के प्रकार व उनके ।
- Conductor Licence Download कैसे करें?
- गाड़ी की आरसी बनी है या नहीं पता करें मिंटो में।
- Vehicle Permit के प्रकार क्या आप जनते है।
- Drving Licence Print Download कैसे करें?
- Vehicle Permit Renewal कैसे करे?
- ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज व अपडेट कैसे करें?