ऑनलाइन हरियाणा पानी बिल की रसीद कैसे निकाले? Haryana water Bill Payment Receipt Check Online.
Online Haryana water Bill Receipt Download In Hindi. | हरियाणा पानी बिल भुगतान रसीद डाउनलोड करे | हरियाणा वाटर Bill History ऑनलाइन चेक | Online Haryana water Bill Receipt Kaise Download Kare | Haryana water Bill Receipt Kaise Download Kare Online |
नमस्कार दोस्तों! 👋
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक महत्वपूर्ण जानकारी – “हरियाणा पानी बिल भुगतान रसीद (Haryana Pani Bill Payment Receipt) ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?”
दोस्तों, कई बार हम अपना हरियाणा पानी का बिल जमा कर देते हैं, लेकिन बाद में याद नहीं रहता कि पिछला बिल कितने रुपये का था। या किसी अन्य कारण से हम पानी बिल जमा करने के बाद रसीद निकालना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे, आसान स्टेप्स में Haryana Pani Bill Payment Receipt Download और Check करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे।
चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं हरियाणा पानी बिल भुगतान रसीद ऑनलाइन कैसे देखें और डाउनलोड करें।
हरियाणा पानी बिल भुगतान रसीद डाउनलोड करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
Haryana Pani Bill Payment Receipt Download करने के लिए आपके पास निम्नलिखित जानकारी / दस्तावेज होना जरूरी है:
-
पानी बिल उपभोक्ता नंबर – जो आपके पानी कनेक्शन से संबंधित है।
-
उपभोक्ता का नाम – पानी बिल में दर्ज नाम।
-
मोबाइल नंबर – उपभोक्ता का वैरिफाई किया हुआ मोबाइल नंबर।
-
जीमेल आईडी – रसीद डाउनलोड या ईमेल प्राप्त करने के लिए।
ऑनलाइन हरियाणा बिजली बिल भुगतान रसीद निकाले की प्रक्रिया।
ऑनलाइन Haryana Water Bill Payment Receipt Check करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा राज्य की PHED का पूरा नाम जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. इसके बाद निर्धारित स्टेप को फॉलो कर अपना हरियाणा पानी रसीद चेक कर सकते है।
स्टेप 1: पहले phedharyana.gov.in पर जाए
हरियाणा पानी बिल की रसीद या Payment History करने के लिए सबसे पहले हरियाणा राज्य की जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की वेबसाइट पर phedharyana.gov.in पर विजिट करें।
आप चाहे तो इस लिक पर क्लीक करके भी Public Health Engineering Department, Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप 2: Show Payment History के विकल्प पर क्लिक करे
लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Public Health Enineering Department Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएगे. होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा.
होम पेज से निचे आने पर Show Payment History का विकल्प मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करे जैसे निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
स्टेप 3: Enter Conusmer id दर्ज करे
Show Payment History के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपने हरियाणा पानी मीटर Conusmer id और निचे दिए गए captcha code दर्ज करने है। जैसा निचे दिखाया गया है।
अब आपको निचे दिए गए Show Receipt Detail पर क्लीक करना है।
स्टेप 4: हरियाणा पानी बिल भुगतान रसीद निकाले।
Show Receipt Detail पर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पेज में पीछे के भरे गए Haryana Water Bill Payment Receipt आजाएगी।
हरियाणा पानी बिल पेमेंट रसीद निकालने के लिए यहा दिए गए Print Receipt पर क्लीक कर हम अपने भरे हुए पानी के बिल की रशीद डाउनलोड कर सकते है।
Consumer id ऑनलाइन चेक करने लिए हमारे नेक्स्ट आर्टिक्ल हरियाणा पानी का बिल Consumer id कैसे चेक करे को पढ़े।
इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सरलता से अपने मोबाइल फ़ोन से हरियाणा पानी बिल की रसीद ऑनलाइन निकाल सकते है.
हरियाणा पानी बिल भुगतान रसीद डाउनलोड करने संबंधित प्रश्न: FAQs
Q. हरियाणा पानी बिल की रसीद कैसे निकाले ?
Ans. हरियाणा पानी बिल की रसीद निकालने के लिए Public Health Engineering Department, Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें फिर Show Payment History पर क्लीक करें इसके बाद Consumer id दर्ज करें। फिर Show Receipt Detail पर क्लीक कर हरियाणा पानी बिल पेमेंट रसीद डाउनलोड कर सकते है।
Q. हरियाणा पानी बिल रसीद डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
Ans. Haryana Water Bill Paymet Receipt निकालने की ऑफिसियल वेबसाइट phedharyana.gov.in है।
निष्कर्ष:-
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट “हरियाणा पानी बिल भुगतान रसीद डाउनलोड।” आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी आपको Haryana Pani Bill Payment History Check करने में कोई समस्या आरही है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे.
Read More:-
- हरियाणा पानी बिल चेक कैसे करे?
- हरियाणा में पानी और सीवर कनेक्शन के लिए पंजीकरण.
- हरियाणा बेरोजगारी भत्ता आवेदन में आवेदन करें?
- हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन ।
- Senior Citizen Bus Pass Haryana अप्लाई करें.
- Narega Job Card Registration कैसे करें?
- नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक कैसे करें
- नरेगा जॉब कार्ड पैसा चेक करें।
- नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करें
- Online NREGA Payment List Check करें।