खाटू श्याम दर्शन ऑनलाइन बुकिंग 2023 Link. Khatu Shyam Darshan Registration.

खाटू श्याम दर्शन ऑनलाइन बुकिंग।

सम्पूर्ण जानकारी।

ऑनलाइन खाटू श्याम जी मंदिर दर्शन बुकिंग प्रक्रिया प्रोसेस | Khatu Shyam Ji Online Booking.

खाटू श्याम दर्शन ऑनलाइन बुकिंग | Khatu Shyam Ji Darshan Registration 2023 | Khatu Shyam Baba Darshan Online Booking & Registration |  Khatu Shyam Baba ke Aarti ka  Shamy | Baba Khatu Shyam Ji Ke Darshan Ka Shamy | Khatu Shyam Baba Online  Registration Form|

Khatu Shyam Ji Darshan नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नए आर्टिकल  के साथ। इस आर्टिकल में हम आपको खाटू श्याम जी दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसा की आप सभी को पता है पिछले वर्ष कोरोना महामारी फैलने की वजह से राजस्थान के प्रसिद्ध धाम खाटू श्याम जी का मंदिर बंद कर दिया गया था।

लेकिन अब 2023 में जो भी दर्शन करने वाले भक्त इंटरनेट पर खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए क्या करना पड़ेगा?, खाटू श्याम जी के दर्शन कितने बजे तक होते हैं?, क्या खाटू श्याम मंदिर के लिए बुकिंग जरूरी है? व 2023 में खाटू श्याम मंदिर कब खुलेगा? आदि सर्च कर रहें है इन सभी प्रश्न के उत्तर आपको इस लेख मिल जाएंगे। खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सभी प्रोसेस को जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। तो चलिए शुरू करते है।

WhatsApp Group Join Now

shri shyam darshan portal की शुरुआत क्यों की गई ?

जैसा की आप सभी को पता है की खाटू धाम की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसी में बाबा के प्रेमियों की संख्या भी पुरे भारत बहुत तेजी से बढ़ रही है। और बाबा के प्रेमी खाटू धाम न आए ऐसा कभी नहीं हो सकता है। ऐसे में प्रतिवर्ष खाटू में आने वाले श्रद्धालु की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। और इसी बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन राजस्थान ने सभी भक्तों के लिए ऑनलाइन Shri Shyam Darshan Portal की शुरुआत की है। ताकि मंदिर परिषद में ज्यादा भीड़ न हो और श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पढ़े। इसलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गयी।

खाटू श्याम बाबा के दर्शन कैसे करें?

बाबा के जो श्रद्धालु अगर खाटू श्याम जी के दर्शन करना चाहता है तो इसके लिए उनको सबसे पहले Shri Shyam Darshan Portal पर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। बुकिंग हो जाने के बाद ही आप बाबा के दर्शन करने के लिए खाटू धाम पहुंच सकते है। ऑनलाइन बुकिंग के दौरान ही आपको खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने की तारीख एवं समय को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद बुकिंग कन्फ़र्मेशन की जानकारी आपको SMS के माध्यम दे दी जाएगी। इसी के साथ ही SMS पर आपको अपनी  Booking ID भी मिल जाएगी। श्रद्धालुओं को दर्शन करते वक्त covid-19 के नियमो का पालन करना बहुत ही आवश्यक है।

 Khatu Shyam Ji Darshn Online Booking And Registration Deailts.

आर्टिकल का नाम श्री खाटू श्याम दर्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अथॉरिटी श्याम मंदिर कमेटी
मंदिर बाबा खाटू श्याम जी
दर्शन प्रक्रिया ऑनलाइन
अवस्थिति राजस्थान
जिला सीकर
वर्ष 2023
दर्शन चरण 2
प्रति चरण दर्शनार्थी संख्या सात हजार पांच सौ
आधिकारिक वेबसाइट shrishyamdarshan.in

खाटू श्याम जी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य।  

खाटू श्याम जी को अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे की मोरवीनंदन, लखदातार, बर्बरीक और मोरछड़ी धारक। खाटू श्याम जी की माता का नाम मऊवती / मौरवी था जो की राजा दैत्यराज मूर की पुत्री थी और पिता का नाम घटोत्कच था जो की भीम और हिडिंबा का पुत्र था  खाटू श्याम जी की वाहन सवारी नीला घोड़ा है। इसके साथ ही राजा रूप सिंह चौहान को खाटू मंदिर का  निर्माता माना जाता है और खाटू श्याम मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले के गांव खाटू में स्थित है।

गर्मियों में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन का समय। 

खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए गर्मियों और सर्दियों में अलग – अलग समय निर्धारित किया गया है। यदि आप गर्मियों में खाटू धाम में बाबा श्याम के मंदिर में जाना चाहते है तो  मंदिर में बाबा के दर्शन करने का समय सुबह 4:30 से लेकर दोपहर 12:30 तक निर्धारित किया गया है। वही शाम के समय आप बाबा श्याम के दर्शन शाम 5:00 से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक कर सकते है। इसके साथ गर्मियों में बाबा के साज सजावट का समय सुबह 7:00 होता है।

सर्दियों में बाबा खाटू श्याम के दर्शन का समय। 

यदि आप गर्मियों में खाटू धाम में बाबा श्याम के मंदिर में जाना चाहते है तो  मंदिर में बाबा के दर्शन करने का समय सुबह 05:30 से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। वही शाम के समय आप बाबा श्याम के दर्शन शाम 5:00 से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक कर सकते है। और बाबा के सिंगार का समय सुबह 8:00 होता है।

खाटू श्याम बाबा की आरती का टाइम। 

Aarti ka Name Winter Aarti Time Summer Aarti Time
Mangal Aarti Subh 05:30 AM Subh04:30 AM
Shringar Aarti Subh 08:00 AM Subh 07:00 AM
Bhoga Aarti Dhophr 12:30 PM Dhophr 01:30 PM
Sandhya Aarti Saam 06:30 PM Saam 07:30 PM
Sleeping Aarti Ratri 09:00 PM Ratri 10:00 PM

 दर्शन करने वाले सभी भक्तो को विशेष रूप से निम्न बातो का ध्यान देना जरूरी है।

जो भी व्यक्ति खाटू श्याम जी दर्शन करना चाहता है तो उस व्यक्ति को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर आपका पंजीकरण हो जाता है तो आपको खाटू श्याम जी के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

  • दर्शन करने वाले स्थानीय भक्तो को छोड़कर बाकि के सभी भक्तों को पंजीकरण करवाना बहुत ही जरुरी है इसके बिना आप मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते है।
  • मंदिर में दर्शन करने से पहले सभी भक्तो को अपने हाथो और पैरो को अच्छे से साबुन से धोना है तभी ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा।
  • दर्शन करने वाले भक्तो को मंदिर में फूलों की माला, प्रसाद, नारियल और ध्वजा आदि चीजों को ले जाना मना है।
  • दर्शन करने के लिए जब आप लाइन में खड़े होंगे तो उस समय मंदिर परिसर द्वारा रजिस्ट्रेशन पत्र व Covid 19 vaccine certificate और आधार कार्ड चैक किया जाएगा।
  • मंदिर भवन में कोई भी वस्तु हो उसको अनावश्क ना छुए।
  • सभी भक्त अपनी चप्पलों और जूतों को अपनी गाड़ी या फिर जहां पर आप रुके है, वहां पर उतार कर आना है।
  • Covid 19 को ध्यान में रखते हुए दर्शनार्थियों को मास्क पहनना जरूरी है और सभी व्यक्तियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया जाता है।
  • दर्शन हो जाने के तुरंत मंदिर परिसर से बाहर चले जाएं मंदिर में ज्यादा भीड़ जमा करने से बचे।
  • दर्शन पंजीकरण से सिर्फ आप दिन में एक बार ही दर्शन कर सकते है दुबारा आपको दर्शन करने नहीं दिया जायेगा।

खाटू श्याम जी दर्शन ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया – 2023  Khatu Shyam Ji Darshan Registration Online Booking.

अगर आप खाटू श्याम जी के दर्शन करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन बुकिंग करवाना होगा इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे Steps को फॉलो करना होगा। तभी आप खाटू श्याम दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  • सर्वप्रथम आपको श्री श्याम दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट shrishyamdarshan.in पर जाना है।
  • जब आप वेबसाइट में विजिट करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
  • होम पेज पर ही आपको “दर्शन पंजीयन” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इसी लिंक पर क्लीक करना है।

खाटू श्याम दर्शन ऑनलाइन बुकिंग 2023 Link. Khatu Shyam Darshan Registration.

  • इस पेज में आपको जनरल बुकिंग ,तत्काल बुकिंग ,और फॉर्नर बुकिंग के तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • इसमें से आप श्रेणी का चयन कर ले, इन श्रेणियों में आप जनरल बुकिंग वाले विकल्प हो चुने और इस पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज में आपको पंजीकरण का फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में आपको तारीख, टाइम स्लॉट, टोटल सदस्य, आपका नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर मोबाइल नंबर ,आदि जानकारियों को भर देना है।
  • इन सब के बाद आप बुक दर्शन के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आपका खाटू श्याम जी दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बुकिंग हो जाएगी।

ऑनलाइन बाबा खाटू श्याम दर्शन टिकट खोजने की प्रक्रिया। 

बाबा खाटू श्याम दर्शन की ऑनलाइन टिकट खोजने की विधि को हमने नीचे इस लेख में बताया है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

  • सबसे पहले आप खाटू श्याम दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये shrishyamdarshan.in है।
  • जब आप वेबसाइट पर जायेगे तो आपके सामने होम पेज खुल जायेगे।
  • इसके बाद होम पेज में आप Click to Book Darshan के विकल्प पर  क्लिक कर देना ।
  •  इस पर क्लिक करने के बाद  आपको पेज पर Search Ticket बार दिखाई देगा. इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • फिर आप दूसरे पेज में आ जायेगे।
  • दूसरे पेज  में आपको  टिकिट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
  •   यह सब करने के बाद आप Search के  बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आपको  ऑनलाइन टिकट से जुडी जितनी भी जानकारी है वह सब आपको आपके  कंप्यूटर स्कीन पर दिखाई देगी।

निष्कर्ष :-

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के जरिए “खाटू श्याम दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई है। आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। कोरोना महामारी के कारण सभी मंदिरो को बंद कर दिया था इन सब मंदिरो में खाटू श्याम जी का मंदिर भी बंद कर दिया था। लेकिन अब सब कुछ ठीक होने के कारण सभी मंदिरो को खोल दिया है बाबा खाटू श्याम जी के दरबार भी भक्तो के दर्शन के लिए खोल दिए है और आप सभी अब खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकते है। आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो शेयर और कमेंट जरूर करे।

Read More:-
  1. हरियाणा किसान मित्र योजना। 
  2. सरल हरियाणा अकाउंट पंजीकरण। 
  3. वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण .
  4. अंतरजातीय विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन। 
  5. मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना हरियाणा। 
  6. परिवार पहचान पत्र कैसे बनवाएं हरियाणा। 
  7. बिना डॉक्यूमेंट के नया आधार कार्ड कैसे बनवाए? 
  8. आधार को पैन नंबर के साथ लिंक कैसे करे ऑनलाइन।
  9. आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर अपडेट है कैसे चेक करे।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।