Vehicle Permit Renewal Online कैसे करे ? How To Renew Vehicle Permit Online :
हेलो दोस्तों ! जैसे की हम सब को पता है की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय Vehicle के लिए Permit जारी करता है। बिना Permit के आप सड़क मार्ग का उपयोग नहीं कर सकते । इसके लिए आपको Permit की जरूरत है । इसके साथ साथ वाहनों के Permit को समय समय पर renew करना बहुत जरूरी है। परमिट समय पर renew न करने से इसे अवैध करार कर दिया जाता है।
तो आज के आर्टिकल Vehicle Permit Renewal Online कैसे करे ? द्वारा हम आपको बताने वाले है की आप ऑनलाइन माध्यम से अपना व्हीकल परमिट कैसे Renew कर सकते है। साथ ही साथ Permit Renew करने संबधित दस्तावेज और इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से अवगत करने वाले है। Permit Renew से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
Vehicle Permit Renewal Online संबंधी जानकारी।
लेख का नाम | Vehicle Permit Renewal Online कैसे करे ? |
मंत्रालय | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा |
विभाग | परिवहन विभाग |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | parivahan.gov.in |
Vehicle Permit Renewal Online के लिए दस्तावेज :-
व्हीकल परमिट कार, बस, ट्रक , ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा आदि के लिए जारी किया जाता है। जिसे Renew करने के लिए आपके पास इससे संबधित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। वाहन परमिट ऑनलाइन Renew करने के लिए आपको निम्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जिनके अपलोड करने के बाद Vehicle Permit Renewal Online कर सकते है विवरण इस प्रकार से है। :-
- व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर ।
- टैक्स चुकता रिपोर्ट।
- वाहन की फिटनेस की एक कॉपी।
- वैध बीमा रिपोर्ट की कॉपी।
- पिछले परमिट की एक कॉपी।
- वित्त पोषक द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र । (Noc)
- निर्धारित फीस जमा करने की एक रसीद या बैंक चालान।
Vehicle Permit Renewal Online कैसे करे ?
व्हीकल परमिट Renew ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उमीदवार हमारे द्वारा निचे दिए स्टेप्स को ध्यान में रखकर में आवेदन कर सकते है। Online परमिट Renew करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निम्न प्रकार से है। –
स्टेप : 1
पहले स्टेप में आपको अपने मोबाइल फ़ोन , कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Parivahan सर्च कर लेना है। सर्च करने के बाद आपके सामने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट होगी जिस पर क्लीक कर लेना है। इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जायेगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 2
अगले स्टेप में आपको Online Services पर क्लीक कर लेना है। जिसमे आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे । जिसमे आपको Vehicle Related Services पर क्लीक कर लेना है। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
ऑनलाइन व्हीकल परमिट रिन्यूवल फॉर्म कैसे अप्लाई करें? स्टेप : 3
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको स्टेट यानि जिस स्टेट का आपका वाहन नंबर है उस स्टेट को सेलेक्ट कर लेना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 4
राज्य को सलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Vehicle Registration Number और Vehicle RTO सेलेक्ट कर लेना है। और Proceed के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 5
Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Other Services के ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद Online Permit के ऑप्शन पर क्लीक कर लेना है।
इसके बाद आपके सामने Permit Related Service का पेज ओपन होगा । जिसमे आपको अपने गाड़ी नंबर या व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और लास्ट के 5 डिजिट चेसिस नंबर डाल कर Proceed कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 6
Proceed करने के बाद आपके Rc से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा जिसे भर कर लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपके सामने विभिन्न परमिट की लिस्ट देखने को मिलेगी जिसमे आप Renewal Of Permit के ऑप्शन पर क्लिक कर लेंगे जैसे की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 7
Renewal Of Permit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Vehicle Owner का पूरा विवरण दिखाई देगा जिसमें वाहन मालिक का पता एवं वाहन की जानकारी दी हुई होगी। जिसमे आपको Permit Details ऑप्शन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 8
अगले स्टेप में आपको Next ऑप्शन पर क्लीक कर लेना है अब आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिसके बाद आपको Varify Entered Detail पर क्लीक कर लेना। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Varify के ऑप्शन पर क्लीक कर लेना है। इसके बाद आपके सामने Confirmation के ऑप्शन पर Yes कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 9
इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलता है जिसमे आपको Pay Fees ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है तथा इसके बाद Check Application के ऑप्शन पर क्लीक कर लेना है इसके बाद आपके सामने Payment का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको Make Payment के बटन पर क्लीक कर लेना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया है।
स्टेप : 10
Payment करने के बाद आपके पास Payment Reciept को प्रिंट करके रख सकते है। यदि आप डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते हो तो ऊपर Modify Pending Document पर क्लीक कर सकते है । और अगर आप अपने पुराने डॉक्यूमेंट बदलना चाहते हो तो Modify uplaoded Document पर क्लिक कर सकते है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 11
Payment करने के बाद आपके पास एक Payment Reciept Generate होगी जिसको अपने प्रिंट निकल लेना है और प्रिंट की एक प्रति और सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ RTO OFFICE जाना है। डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपके वाहन को परमिट दे दिया जायेगा।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल Vehicle Permit Renewal Online कैसे करे ? स्टेप by स्टेप में हमने व्हीकल परमिट Renew करवाने और व्हीकल Renew कराने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया है। उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और सम्बन्धियों को अवश्य शेयर करे। धन्यवाद ।
More Information Click Here
- गाड़ी की आरसी बनी है या नहीं पता करें मिंटो में।
- Vehicle Permit के प्रकार क्या आप जनते है।
- Drving Licence Print Download कैसे करें?
- Vehicle Permit Renewal कैसे करे?
- ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज व अपडेट कैसे करें?
- Haryana Roadways Bus Pass कैसे बनवाएं?
- Conductor Licence First Aid Certificate कैसे बनवाएं?
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे पता करें?
- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ऑनलाइन।
- हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट