सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 Download PUC Certificate Online. व्हीकल प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड करें।
- 2 व्हीकल पीयूसी सर्टिफिकेट क्या है?
- 3 Pollution Certificate Download (PUC) का संक्षिप्त विवरण .
- 4 गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड ऑनलाइन कैसे करें?
- 5 गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से संबंधित प्रशन उत्तर – FAQS.
Download PUC Certificate Online. व्हीकल प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड करें।
गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें | PUC Certificate Download कैसे निकाले ऑनलाइन |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है के नई जानकारी के साथ ऑनलाइन गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट डाउनलोड (PUC Certificate Download) कैसे करें। जैसा की आप सभी को पता है की भारत में वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने अब Electric Vehicle इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। ताकि वाहनों से निकलने वाली धुआं की वजह से ज्यादा प्रदूषण ना हो. इसलिए यातायात विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया है।
इसके न वाहन मिलिकों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190 (2) के तहत ई-चालान किया जा सकता है, अगर आप भी एक गाड़ी के मालिक तो आपको भी गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा लेना चाहिए। अगर किसी कारण से आपका PUC Certificate गुम हो गया है तो आप Vehcile Pollution Certificate Download करने के इस आर्टिकल को पढ़ घर बैठे अपने गाड़ी का ऑनलाइन गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
व्हीकल पीयूसी सर्टिफिकेट क्या है?
Vehicle PUC Certificate :- किसी भी वाहन के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र को कहते हैं। यह Puc Certificate सरकार द्वारा रजिस्टर्ड पीयूसी केंद्रों के द्वारा जारी किया जाता है। केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के तहत सभी वाहन मालिकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, व्हीकल इंशोरेंस के साथ PUC (प्रदूषण नियंत्रण में) प्रमाणपत्र भी होना जरूरी है।
Pollution Certificate Download (PUC) का संक्षिप्त विवरण .
लेख का नाम | Pollution Certificate Download (PUC) आवेदन |
पोर्टल का नाम | वाहन पोर्टल |
विभाग का नाम | Ministry of Road Transport & Highways भारत सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | https://puc.parivahan.gov.in/puc/ |
उद्देश्य | PUC, आदि से संबंधित सभी जरूरी सेवाएं प्रदान करना |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड ऑनलाइन कैसे करें?
अगर आप भी अपनी ऑनलाइन गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है तो ध्यान दें कि निचे दिए गए Puc Certificate Download करनी की प्रोसेस को पढ़ कर आप केवल वर्तमान समय में सक्रियन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ही डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
1. अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप की सहायता से परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
2. इसके लिए आपको इंटरनेट ब्राउज़र के सर्च बार के अंदर Puc Certificate डाल कर सर्च करना है।
3. Search करने पर आपके सामने Welcome Transport Department का लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है।
4. आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके भी puc.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
5. अब आपके सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट जहां से आप अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। के होम पेज पहुंच जाओगे।
6. यहॉं पर आपको Menu बार में दिए गए Puc Certificate Download के विकल्प पर क्लीक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
7. इसके बाद आपके सामने Puc Certificate का नया वेबपेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर व लास्ट 5 डिजिट चैसिस नंबर दर्ज करना है।
8. और अंत में निचे दिए गए Security Code दर्ज करके Puc Details के विकल्प पर क्लीक करें।
9. PUC Details पर क्लिक करने के बाद आपके व्हीकल से संबंधित सभी इनफार्मेशन जैसे Registration No., Catagory, Model NO, Date of Manufacturing, Fuel Type, PUC Test के साथ साथ गाड़ी का नंबर प्लेट फोटो भी आप देख सकते है।
10. अपनी गाड़ी का Online PUC Certificate Download करने के लिए आपको निचे दिए गए Print के विकल्प पर क्लिक करना है जैसा चित्र में दिखाया गया है।
11. Print पर क्लीक करने के बाद आपके सामने आपकी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
12. अपने वाहन से संबंधित सभी जानकारी चेक करने के बाद Online PUC Certificate Download करने के लिए एक बार फिर से चित्र में दिखाए अनुसार Print के विल्कप पर क्लिक करना है।
13. इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। Print पर क्लीक करने के बाद यदि आपके पास प्रिंटर उपलब्ध है तो Puc Print कर सकते है।
14. अगर प्रिंटर नहीं है तो आपको इस PUC Certificate PDF Formate में भी अपनी Device के अंदर Save कर सकते है।
गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से संबंधित प्रशन उत्तर – FAQS.
Q1. गाड़ी का पॉल्यूशन प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
Ans. घर बैठे Puc Certificate Download करने के लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक puc.parivahan.gov.in पर विजिट करके आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Puc Certificate Download कर सकते है।
Q2. PUC की फुल फॉर्म क्या है?
Ans. पॅाल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) यह आपकी गाड़ी की जांच करने के बाद आपको दिया जाता है। जिसे प्रदूषण नियंत्रण दस्तावेज़ कहते है।
Q3. Puc Certificate न होने पर कितना चलान किया जाता है?
Ans. ट्रैफिक नियम के अनुसार हर वाहन मालिक के पास अपने वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं पर वाहन मालिक से ₹10000 जुर्माना लिया जा सकता है।
Q4. क्या नए वाहन के लिए भी पीयूसी सर्टिफिकेट अनिवार्य है?
Q5. PUC Certificate एक्सपायर होने पर क्या करें?
Ans. यदि आपके वाहन की भी प्रदूषण सर्टिफिकेट समाप्त होने वाली है तो आप इसे दोबारा बनवा सकते है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रदूषण जाँच केंद्र में जाकर इसे फिर से बनवा सकते है। इसके लिए आपको अपने वाहन को भी साथ लेजाना है। प्रदूषण सर्टिफिकेट एक्सपायर होने के बाद इसे रिन्यूअल करवाने के लिए किसी भी प्रकार का विलंब शुल्क नहीं लगता।
निष्कर्ष:-
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी “Online PUC Certificate Download कैसे करें?” से आपने काफी कुछ सीखा होगा। इसलिए अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व जानकर लोगो को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी “PUC Certificate Online Download कैसे करें?” है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे.
Read More :-
- ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन कैसे करें।
- हरियाणा रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें?
- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग वेटिंग चेक करें।
- लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट करें मिंटो में।
- कंडक्टर लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
- Rc Book Download Online कैसे करें?
- नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकालें मिनटों में।
- नाम से कंडक्टर लाइसेंस नंबर कैसे पता करे?