Traffic e-Challan Status Check कैसे करें 2025 में। वाहन नंबर से चालान चेक करें।

ऑनलाइन गाड़ी का ई-चालान कटा है या नहीं कैसे पता करें? - Traffic e-Challan Status Online.

ऑनलाइन गाड़ी का ई-चालान कटा है या नहीं कैसे पता करें? – e Challan Status Online.

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Traffic e-Challan Status Online Check करना बताएंगे। रोड पर व्हीकल चलाते समय कभी अनजाने में आप से ट्रैफिक नियमों का उल्ल्घन होने पर आपका व्हीकल चालान कट जाता है। तो ऐसी स्थिति में ई-चालान कटने की जानकारी हमे कई बार व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिल जाती है।

और कई बार मोबाइल नंबर बदलने, नंबर बंद होने या अन्य किसी कारणों से ये मैसेज नहीं आने के कारण ई-चालान कट जाने के बाद भी पता नहीं चल पाता. तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको ई चालान स्टेटस चेक कैसे करें? चेक करना बता रहे हैं। ताकि आप अपने व्हीकल बाइक कार आदि का ई-चालान स्टेटस चेक करके अपने घर बैठे मोबाइल फ़ोन से भर सके।

ट्रैफिक चालान स्टेटस चेक करने के लिए मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:

आर्टिकल का नाम।Online Traffic e-Challan Status Check
लाभार्थी भारत के सभी नागरिक
E-challan – Digital Traffic पोर्टल का उद्देश्य।चालान भुगतान का डिजिटलीकरण करना
Police Fir CheckClick Here
विभाग का नामपरिवहन मंत्रालय।
E-Challan Payment LInkClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

क्या आपकी गाड़ी का चालान कटा है? तुरंत ऑनलाइन चेक करें.

WhatsApp Group Join Now

परिवहन मंत्रालय ने ऑनलाइन Traffic e-Challan Status Check करने की सुविधा शुरू की है। इसकी सहायता से आप घर बैठे ही अपना E-Challan Check कर सकते हैं और ऑनलाइन चालान जमा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस:

1. परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर विजिट करें.

सबसे पहले आपको परिवहन मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।

2. Homepage ओपन होगा.

E-Challan – Digital Traffic की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने पर आपके सामने नीचे चित्र में दिखाए अनुसार Homepage ओपन होगा।

ऑनलाइन गाड़ी का ई-चालान स्टेटस कैसे पता करें चालान कटा है या नहीं? - e Challan Status Online.

3. Check Challan Status पर क्लिक करें

Homepage पर Menu Bar में दिए गए “Check Online Services” पर क्लिक करें, फिर “Check Challan Status” पर क्लिक करें।

WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन कैसे पता करें चालान कटा या नहीं? - Know Your Pending Traffic Challan Status.

Challan Details Window में जानकारी दर्ज करें.

  1. Challan Details विंडो ओपन होगी
    क्लिक करने के बाद आपके सामने Challan Details के नाम से नई विंडो ओपन होगी, जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।

  2. Option Select करें
    इसमें आपको Challan Number (चालान नंबर), Vehicle Number (वाहन नंबर), और DL Number (ड्राइविंग लाइसेंस) के ऑप्शन्स दिखाई देंगे। आपको उपलब्ध किसी एक ऑप्शन को Select करके उसकी जानकारी दर्ज करनी है।

  3. Vehicle Number का चयन करें
    हम आपको vehicle number के जरिये E-Challan Status चेक करने की जानकारी दे रहे हैं, इसलिए हम vehicle number के ऑप्शन पर क्लिक करके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगे।

  4. Chassis Number या Engine No. के लास्ट 5 डिजिट दर्ज करें
    Vehicle Number से ट्रैफिक चालान स्टेटस पता करने के लिए, आपको अपने व्हीकल नंबर के साथ Vehicle Chassis Number या Engine No. में से किसी एक के लास्ट 5 डिजिट नंबर भी दर्ज करने होंगे।

  5. Captcha Code भरें
    फिर नीचे दिए गए Captcha Code को भरना है।

  6. Get Details पर क्लिक करें
    अंत में, नीचे दिए गए Get Details बटन पर क्लिक करें।

Check traffic Challan Status Online.

Check Traffic e-Challan Status Online

  1. Get Detail पर क्लिक करें
    Get Detail पर क्लिक करने पर आपके सामने E-Challan Status से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी। जो इस प्रकार है:

  2. Violetor Name (उल्लंघन करने वाले का नाम)
    यह उस व्यक्ति का नाम होगा जिसने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है।

  3. DL/RC Number (ड्राइविंग लाइसेंस नंबर / व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर)
    यह ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा।

  4. Challan No. (ई-चालान नंबर)
    यह वह नंबर है जो आपके ई-चालान से संबंधित होता है।

  5. Transaction ID (ई-चालान पैमेंट करने पर यह आईडी आपको दिखेगी)
    जब आप अपना ई-चालान पे करते हैं, तो आपको एक ट्रांजेक्शन आईडी प्राप्त होगी।

  6. State (राज्य का नाम)
    जिस राज्य में आपका चालान कटा है, उसका नाम यहाँ दिखेगा।

  7. Challan Date (चालान की तारीख)
    वह तारीख जब आपका Online Traffic e-Challan कटा था।

  8. Amount (चालान की पेमेंट)
    यह वह राशि है जिसे आपको चालान का भुगतान करने के लिए देनी है।

  9. Status (चालान स्टेटस)
    Online Traffic e-Challan payment Status को चेक किया जाएगा। भुगतान करने पर Success दिखेगा, अन्यथा Pending रहेगा।

  10. Payment Source
    यह वह स्रोत होगा जहां से आप अपना भुगतान करेंगे।

  11. Challan Print (ई-चालान प्रिंट करें)
    ई-चालान को प्रिंट करने के लिए आपको Print आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

  12. Receipt (चालान रसीद डाउनलोड करें)
    इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी पेमेंट हो जाने पर ई-चालान की रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।

  13. Payment (ई-चालान की पेमेंट करें)
    पेमेंट करने के लिए आपको Pay Now पर क्लिक करना होगा।

  14. Payment Verify (पेमेंट वेरिफाई करें)
    इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने द्वारा की गई पेमेंट को वेरिफाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन गाड़ी के ई - चालान की Payment कैसे करे? - Online Traffic e-Challan Payment.

अपने गाड़ी के ई-चालान की पेमेंट कैसे करें? ऑनलाइन जानें पूरा तरीका!”

स्टेप 1:

यदि आपको स्टेटस चेक करने पर गाड़ी का ई-चालान Pending दिखाई दे रहा है, तो आपको इसके लिए Payment option के नीचे बने Pay Now पर क्लिक करना है।

WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन गाड़ी के ई - चालान की Payment कैसे करे? - Online Traffic e-Challan Payment.

स्टेप 2:
अब आपको अपना Mobile Number दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना है। इसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP Number को दर्ज करके Verify करना है।

स्टेप 3:
अब आपके सामने राज्य के अनुसार e-challan payment करने की साइट ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको Next बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4:
और अंत में, Payment Confirmation होने के बाद, Proceed पर क्लिक करके, अपनी पसंद के अनुसार payment gateway का चयन करें। आप debit card, credit card, या net banking mode का उपयोग करके e-Challan पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और Rto ऑफिस कैसे चेक करें? 

E-Challan System के फायदे: ट्रैफिक नियमों को पालन करने में आसानी!

  • थाने के चक्कर से मुक्ति
    इस सिस्टम से वाहन मालिक को चालान भरने के लिए संबंधित थाने के चक्कर नहीं लगाने की जरूरत नहीं है। वे किसी भी स्थान से अपना चालान जमा करवा सकते हैं।

  • कहीं से भी भुगतान
    वाहन मालिक किसी भी स्थान से आसानी से अपना चालान ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

  • निगरानी और तुरंत चालान जेनरेट
    इस सिस्टम के लागू होने से ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक पर निगरानी रख सकेगी और नियमों के उल्लंघन होने पर तुरंत प्रभाव से ऑनलाइन चालान जनरेट कर दिया जाता है, केवल नंबर प्लेट द्वारा।

  • पारदर्शिता में वृद्धि
    ऑनलाइन चालान से ट्रैफिक पुलिस और नागरिकों के बीच पारदर्शिता आएगी, जिससे दोनों के बीच विश्वास बढ़ेगा।

  • रिकॉर्ड और पेमेंट हिस्ट्री
    E-Challan के द्वारा वाहन मालिक ऑनलाइन ट्रैफिक चालान का रिकॉर्ड देख सकते हैं, साथ ही भुगतान किए गए चालान की हिस्ट्री और पेमेंट रसीद आसानी से देख सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन का चालान क्यों काटा जाता है?

WhatsApp Group Join Now

जब कोई वाहन मालिक ट्रैफिक नियम जैसे वाहन को ओवर स्पीड में दौड़ाना, रेड लाइट जंप करना, वाहन में तय सीमा से अधिक लोड डालना, सीट बेल्ट न लगाना और मोबाइल फ़ोन पर बात करना आदि का उल्लंघन करता है। तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा उनका ऑनलाइन Traffic e-Challan काट दिया जाता है। और चालान कटने के अन्य कारण निचे दिए गए है।

  1. वाहन चालक के पास लाइसेंस न होना
    यदि वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो चालान काटा जाएगा।

  2. गाड़ी पर नंबर प्लेट न होना
    यदि गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं है, तो यह ट्रैफिक उल्लंघन माना जाएगा और चालान कटेगा।

  3. नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना
    नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करना भी चालान का कारण बन सकता है।

  4. रफ ड्राइविंग
    तेज गति से और अव्यवस्थित तरीके से गाड़ी चलाने पर भी चालान काटा जा सकता है।

  5. नाबालिग द्वारा ड्राइविंग करना
    नाबालिगों को गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है, और ऐसा करने पर चालान किया जाएगा।

  6. बिना सीट बेल्ट के ड्राइविंग करना
    सीट बेल्ट न पहनकर गाड़ी चलाने पर भी चालान काटा जा सकता है।

  7. ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करना
    ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन पर बात करना एक गंभीर उल्लंघन है, जिसके लिए चालान काटा जाता है।

  8. शराब पीकर गाड़ी चलाना
    शराब पीकर गाड़ी चलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इसके लिए भारी चालान होता है।

  9. एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देना
    एमरजेंसी वाहन (जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) को रास्ता न देना भी चालान का कारण बनता है।

  10. बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाना
    यदि वाहन का इंशोरेंस नहीं है, तो यह ट्रैफिक उल्लंघन माना जाएगा और चालान काटा जाएगा।

यह भी पढ़े:- ऑनलाइन नंबर प्लेट बुक कैसे करें?

निष्कर्ष:-

दोस्तों, मुझे पूरा विश्वास है कि आज की हमारी पोस्ट “Online Traffic e-Challan Status Check कैसे करें?” की जानकारी हिंदी में आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी और अब आपको यह प्रक्रिया समझ में आ रही होगी। आज आपने बहुत कुछ सिखा है। तो, अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। अगर अब भी कुछ कमी हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और ऐसी ही नई और उपयोगी जानकारी के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब करना न भूलें।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment