हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने पर शिकायत कैसे करे? Haryana Bijli Meter Slow and fast Complaint

ऑनलाइन हरियाणा बिजली रीडिंग अधिक आने पर बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कैसे करें?

आज हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए हैं – हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करें?
अक्सर देखा जाता है कि बिजली के बिल में रीडिंग ज़्यादा आ जाती है या फिर मीटर सही से काम नहीं करता। ऐसे में उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिल भरना पड़ता है और समझ नहीं आता कि समस्या कहाँ है।

इस लेख में हम आपको बताएँगे कि अगर आपका बिजली मीटर Slow या Fast रीडिंग दिखा रहा है तो आपको क्या करना चाहिए और नया मीटर लगवाने की प्रक्रिया क्या है।

👉 सबसे पहले यह समझ लें कि:

  • अगर मीटर में Defect है

  • या फिर Short Circuit की वजह से मीटर तेज़/धीमा रीडिंग कर रहा है

तो आपको तुरंत हरियाणा बिजली विभाग (UHBVN/DHBVN) की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करनी होगी।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents)

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करते समय ये डॉक्युमेंट साथ रखें—

  • हरियाणा Family ID (PPP)

  • आधार कार्ड (शिकायतकर्ता का)

  • पुराने/हालिया बिजली बिल की प्रति

  • हरियाणा निवास प्रमाण पत्र

  • Defective / Slow/Fast मीटर की फोटो (काउंटर/रीडिंग साफ दिखे)

  • मोबाइल नंबर व ई-मेल (OTP/स्टेटस अलर्ट के लिए)

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत करने के तरीके।

  1. ऑनलाइन शिकायत – DHBVN/UHBVN की आधिकारिक वेबसाइट पर “Meter Defective / Slow–Fast / Meter Change” के अंतर्गत शिकायत दर्ज करें।

  2. हेल्पलाइन/टोल-फ्री नंबर

    • DHBVN (दक्षिण हरियाणा): 1912, 1800-180-4334

    • UHBVN (उत्तर हरियाणा): 1912, 1800-180-1550
      ये सेवाएँ सामान्यतः 24×7 उपलब्ध रहती हैं।

DHBVN पर हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत करने की Step-by-Step प्रक्रिया।

अगर आपके दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मीटर की रीडिंग ज्यादा आ रही है या मीटर में कोई खराबी है, तो आपको नीचे दी गई Step-by-Step प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे ह‍रियाणा बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

स्टेप 1: DHBVN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले, अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, या कंप्यूटर ब्राउज़र में सर्च बॉक्स में DHBVN लिखकर सर्च करें। इसके बाद, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

स्टेप 2: “Register Complaints” ऑप्शन पर क्लिक करें

अब, आपके सामने DHBVN की आधिकारिक वेबसाइट का HomePage खुलेगा। यहां आपको “Register Complaints” ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

स्टेप 3: “Register Complaint” ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद, एक नया पोर्टल https://chs.dhbvn.org.in/ खुलेगा, जहां आपको “Register Complaint” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

स्टेप 4: शिकायत फॉर्म में विवरण भरें

अब, आपके सामने बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने की शिकायत करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या बिल अकाउंट नंबर डालकर Search पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको अपना पता भरना होगा, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

 

स्टेप 5: शिकायत श्रेणी और दस्तावेज़ अपलोड करें

इसके बाद, आपको Complaint Category में “Complaint Meter – Replace Slow/Fast/Defective” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। फिर, आपको Description बॉक्स में मीटर यूनिट ज्यादा आने की शिकायत का विवरण लिखना होगा। इसके बाद, संबंधित दस्तावेज़ की एक फोटोकॉपी को jpg/png/pdf प्रारूप में अपलोड करना होगा, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

स्टेप :6

इसके बाद आपको अपना Circle जिस क्षेत्र से आपको बिजली उपब्लध हो रही है उसका नाम भर देना है। इसके बाद Sub-Division में आपको अपना Area Code भर देना है। इसके बाद Submit Complaint के बटन पर क्लीक कर देना है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

इसके बाद आपकी हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने की शिकायत को दर्ज़ कर लिया जायेगा। और आपके द्वारा दर्ज की गयी शिकायत का Complaint Number आपको दे दिया जाएगा। जिसकी सहायता से आप हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने की Complaint का Status Check कर सकते है।

UHBVN पर हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत करने की Step-by-Step प्रक्रिया।

Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Mein Bijli Meter Complaint Kaise Kare : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में ऑनलाइन बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने पर शिकायत करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है। इसके बाद आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से भी मीटर यूनिट ज्यादा आने की शिकायत कर सकते है। उत्तर हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने पर शिकायत करने के लिए प्रक्रिया स्टेप by स्टेप इस प्रकार से है।:-

स्टेप : 1

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर , मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप के ब्राउज़र से इसकी आधिकारिक वेबसाइट को सर्च कर लेना है। इसके बाद आपको गूगल सर्च बार में Uhbvn लिख कर सर्च कर लेना है। इसके बाद Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam के ऑप्शन पर क्लीक क्लिक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

स्टेप : 2

इसके बाद आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। जिसमे सबसे पहले Register Complaint के ऑप्शन पर क्लिक करना है।जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

स्टेप :3

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको मीटर रीडिंग ज्यादा आने की शिकायत के लिए Register  complaint और Track Complaint में से Register Complaint के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

स्टेप :4

अब आपके सामने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम Meter Complaint Form खुल जायेगा। इसमें आपको Enter Account Number वाले बॉक्स के अंदर  Bijli meter Number दर्ज करके Search  पर क्लीक करें।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

स्टेप :4

इसके बाद उत्तर हरियाणा बिजली मीटर से संबंधित सभी इनफार्मेशन आटोमेटिक आजाएगी  रीडिंग ज्यादा आने की शिकायत को Complaint Description बॉक्स में भर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

 

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

स्टेप :5

इसके बाद, आपको Complaint Category में “Complaint Meter – Replace Slow/Fast/Defective” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। फिर, आपको Description बॉक्स में मीटर यूनिट ज्यादा आने की शिकायत का विवरण लिखना होगा। इसके बाद, संबंधित दस्तावेज़ की एक फोटोकॉपी को jpg/png/pdf प्रारूप में अपलोड करना होगा, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

स्टेप :6

अब आपको Meter Reading Complaint से संबंधित दस्तावेज को अपलोड करना है। इसके लिए दस्तावेज का आकर कम से कम 1 Mb होना चाहिए। इसके बाद Submit Complaint के बटन पर क्लिक करना है।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत कैसे करे 2025 मे। Bijli Meter Reading Complaint.

इसके बाद उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने की शिकायत को दर्ज़ कर लिया जायेगा।

हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने की शिकायत Submit करने पर आपको Complaint Number दिया जाएगा। जिसकी सहायता से आप हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते है।

निष्कर्ष:-

इस प्रकार से आज के इस लेख में हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग शिकायत दर्ज करने के बारें में बताया गया है। और साथ ही साथ हरियाणा बिजली मीटर रीडिंग ज्यादा आने से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओ और पहलुओं पर चर्चा की है। उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर अवश्य करे। धन्यवाद।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment