हरियाणा में पानी व सीवर कनेक्शन 2025: नए पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अब ऐसे करें हरियाणा में पानी व सीवर कनेक्शन के लिए अप्लाई – जल्दी मिलेगा नया कनेक्शन

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

अब ऐसे करें हरियाणा में पानी व सीवर कनेक्शन के लिए अप्लाई – जल्दी मिलेगा नया कनेक्शन 2025.

हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन पीडीऍफ़ फॉर्म | ऑनलाइन हरियाणा में नया पानी/सीवर कनेक्शन कैसे लें। | Haryana New Water/Sewer Connection Online Apply कैसे करे? | How to Apply Online New Water/Sewer Connection Haryana.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा न्यू वॉटर/सीवर कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप हरियाणा में रहते हैं और अपने घर या प्लॉट पर पानी या सीवर कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो अब यह काम आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।

यहां हम आपको बताएंगे –
✅ ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
✅ किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी
✅ ऑफलाइन फॉर्म भरने का तरीका
✅ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन की सुविधा

हरियाणा सरकार ने इसके लिए नया पोर्टल शुरू किया है ताकि नागरिकों को आसानी से जल और सीवर आपूर्ति कनेक्शन मिल सके। खास बात यह है कि शहरी क्षेत्रों में पानी और सीवर दोनों कनेक्शन मिलते हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में केवल पानी का कनेक्शन उपलब्ध है

हरियाणा में पानी व सीवर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

हर घर में पानी और सीवर कनेक्शन की जरूरत होती है, खासकर शहरी इलाकों में यह सुविधा आज के समय में अत्यंत आवश्यक बन चुकी है। पहले नागरिकों को नया पानी या सीवर कनेक्शन लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी।

लेकिन अब हरियाणा सरकार ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए नया ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिसके माध्यम से राज्यवासी घर बैठे ही पानी और सीवर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस डिजिटल सुविधा से न केवल पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि आम जनता का समय और पैसा भी बच रहा है।

ऑनलाइन हरियाणा में पानी व सीवर कनेक्शन लेने के बारें में जानकारी।

नाम हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन आवेदन
राज्य हरियाणा
लाभ पानी/सीवर कनेक्शन
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
वेबसाइट Official Website

हरियाणा में पानी व सीवर कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप हरियाणा में नया पानी या सीवर कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ लगाने होंगे। ये डॉक्यूमेंट्स दो भागों में बंटे होते हैं – पहचान प्रमाण (Identity Proof) और मकान/जमीन के स्वामित्व का प्रमाण (Proof of Ownership)

1. पहचान प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • हरियाणा फैमिली आईडी

  • पैन कार्ड

  • वोटर आईडी कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदक की)

  • 4×6 साइज की फोटो (आवेदक के मकान के साथ, जिसमें वह पानी मीटर हाथ में लिए हुए हो – यह फोटो केवल ऑफलाइन फॉर्म के साथ लगती है)

2. स्वामित्व प्रमाण (Proof of Ownership) के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Allotment Letter By Govt Approved Agency.
  • Assessment Register.
  • Certificate of ownership from Sarpanch/Member/Secretary of Gram Panchayat.
  • Conveyance Deed.
  • Ownership Deed.
  • Property Register/ House No. Likst of Panchayat/ Committe
  • Registry Deed.

पानी व सीवर कनेक्शन के लिए Plumber Report Form PDF.

हरियाणा में नया पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करते समय Plumber Report Application Form PDF की जरूरत पड़ती है। बिना इस फॉर्म के आपका आवेदन पूरा नहीं माना जाएगा। जिसे हम Plumber Reort PDF Form Download के लिंक पर क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है। आप चाहे तो गूगल से सर्च करके भी यह फार्म डॉनलोड कर सकते है। जिसे हमे ऑफलाइन मोड़ में भर कर अपने नजदीकी रेजिस्टर्ड प्लम्बर की मौहर व हस्ताक्षर लगवा कर वेरीफाई करवाना होता है।

हरियाणा पानी व सीवर कनेक्शन के लिए Site Map कैसे बनवाएँ?

हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में Plumber Report Verify होने के बाद अगला ज़रूरी कदम होता है Site Map Report तैयार करवाना।

Site Map क्या होता है?

साइट मैप एक नक्शा होता है जिसमें आपके घर/प्लॉट से मेन रोड तक की दूरी और रास्ता दिखाया जाता है। इस नक्शे में यह साफ़ तौर पर बताया जाता है कि आपके घर से होकर पानी की पाइपलाइन और सीवर लाइन किस तरह जुड़ेंगी।

Site Map बनवाने की प्रक्रिया

  1. नज़दीकी तहसील/नगरपालिका/पंचायत कार्यालय से संपर्क करें।

  2. अधिकृत अधिकारी से Site Map तैयार करवाएँ

  3. इस नक्शे पर संबंधित अधिकारी की मुहर और हस्ताक्षर ज़रूरी होते हैं।

  4. वेरिफिकेशन के बाद यह Site Map Report आपके आवेदन का हिस्सा बन जाती है।

Online Form में Site Map क्यों जरूरी है?

जब आप हरियाणा सरकार के नए पोर्टल पर पानी और सीवर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो इस Site Map की स्कैन कॉपी को भी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होता है। बिना इसके आपका आवेदन अधूरा माना जाएगा।

पानी व सीवर कनेक्शन लेने के लिए Saral Haryana Portal पर रजिस्ट्रेशन।

Apply new Water/Sewer connection haryana in hindi- Public Health Engineering Department Haryana (PHED) वाटर और सीवर कनेक्शन का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए आपको सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको New User Register के विकल्प पर क्लीक करके सरल हरियाणा पोर्टल की आईडी और पासवर्ड का रजिस्ट्रेशन करना है जो की बहुत जरूरी है। आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके सरल हरियाणा पोर्टल पर अपनी आईडी बनाना सिख सकते है।

हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे अप्लाई करें?

सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद पानी/सीवर कनेक्शन का फार्म भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप 1. सरल आईडी लॉगिन करें।

अब आप अपनी सरल लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए कैप्चा कोड डालकर submit पर क्लिक करे। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

अब ऐसे करें हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन के लिए अप्लाई जल्दी मिलेगा कनेक्शन। 

स्टेप 2. View All Available Service पर क्लीक करें। 

submit पर क्लिक करने के बाद निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Menu के अंदर  Apply For Service के अंदर View All Available Service पर क्लिक करना है।

जल और सीवर कनेक्शन हरियाणा।  

स्टेप 3. Apply new Water/Sewer connection haryana सर्च करें।

अब आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार सर्च बार में Apply New Water/Sewer Connection in Public Health Engineering Department (PHED) टाइप करके सर्च करना है. और फिर इस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. Proceed to Apply पर क्लिक करें।

इसके बाद आप के सामने एक पॉप विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Plumber Report form डाउनलोड करने का लिंक आएगा। और उसके ठीक निचे ही Proceed to Apply पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

स्टेप 5. हरियाणा पानी/सीवर कनेक्शन फॉर्म भरें। 

Proceed to Apply पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form for Obtaining New Connection for Water Supply/Sewer का फार्म ओपन हो जाएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

स्टेप 6. PPP id दर्ज करें।

अब आपको अपनी फॅमिली आईडी दर्ज करके जिस भी व्यक्ति के नाम हरियाणा पानी/सीवर कनेक्शन लेना चाहते है।  उसका नाम Select करके Mobile Number पर आये हुए otp को दर्ज करके Verify करें। आपके सामने आगे का फॉर्म ओपन हो जाएगा।

(हरियाणा पानी और सीवर कनेक्शन फार्म डिटेल) 

(हरियाणा पानी और सीवर कनेक्शन फार्म डिटेल) Haryana New Water/Sewer Connection के लिए Details.

स्टेप 7. Rural/ Urban सलेक्ट करें।

अब आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार सबसे पहले Rural/ Urban सलेक्ट करना है। और फिर आपको अपना जिला, तहसील, गांव चुनना है। Type of Connection में आपको पानी या सीवर या दोनों।

स्टेप 8. Category of Connection को सलेक्ट करें।

6. इसके बाद आवेदक का फुल एड्रेस, Category of Connection में कोनसा मीटर कनेक्शन चाहिए है।  जैसे घर, कंपनी आदि।  उसके बाद आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, फोटो आईडी प्रूफ, आधार कार्ड नंबर भरने है।

स्टेप 9. Plumber Name Select करें।

प्रूफ ओनरशिप के मकान की रजिस्ट्री या अन्य जो आप के पास हो। फिर नजदीक रजिस्टर्ड प्लम्बर जिससे आपने Plumber Report form पर Signature करवाए है। उसके नाम को सलेक्ट करना है। फिर अपना subdivison डालना है और अंत में कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना है।

स्टेप 10. Document Upload करें।

फिर आपके पास एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपको अपने द्वारा डाली सभी जानकारी को चेक करना है। चेक करने के बाद निचे दिए गए Attaced Document के ऑप्शन पर क्लीक करना है।

स्टेप 11. हरियाणा पानी/सीवर कनेक्शन फॉर्म सबमिट करें। 

नेक्स्ट पेज में आपको Plumber Report form व आईडी प्रूफ, ओनरशिप प्रूफ की आईडी or Site Map अपलोड करनी है अपलोड करने के बाद सबमिट कर दे। और अपना हरियाणा पानी/सीवर कनेक्शन फॉर्म आवेदन प्रिंट निकाल ले।

इस तरह आप घर बैठे हरियाणा पानी और सीवर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हरियाणा पानी/सीवर कनेक्शन फॉर भरने के बाद क्या करे ?

अब आपको यह ऑनलाइन प्रिंट व ऑफलाइन फॉर्म व लगाए गए सभी जरूरी कागजात की फोटो कॉपी लगाकर अपने नजदीकी Public Health Engineering Department (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा) विभाग में जमा करवादे।

वही पर आपके फार्म को ऑनलाइन चेक कर New Water/Sewer कनेक्शन की ऑनलाइन पेमेंट होगी। PAYMENT की जानकारी के लिए https://phedharyana.gov.in/ करे। ऑनलाइन पानी और सीवर का बिल भरने के लिए Pay Water Bill Haryan पर क्लीक करे।

हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन लेने से सम्बंधित प्रश्न उत्तर FAQS.

Q 1. हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन कैसे लें?

Ans. यदि आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है और हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पानी सीवर कन्नेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा हैं,  या आप अपने नजदीकी सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यलय में जाकर हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन के लिए ऑफलाइन फॉर्म भर सकते है।

Q 2. हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

Ans. हरियाणा सीवर कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता के पास Family id, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जमीन की रजिस्ट्री, प्लम्बर रिपोर्ट और Site Map की आवश्यकता होती है। ये सभी डॉक्यूमेंट वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड करने होते है। जो की अनिवार्य है.

Q 3. हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन फॉर्म ऑनलाइन करने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?

Ans. हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन फॉर्म ऑनलाइन भरने करने के लिए आपको सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर विजिट करना होता है। फॉर्म भरने के लिए आप ऊपर बताएं गए स्टेप को फॉलो करें।

Q 4. हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन क्यों आवश्यक है?

Ans. पानी/सीवर कनेक्शन लेना इसलिए आवश्यक है क्योंकि यह लोगों को स्वच्छ पानी और सीवेज निपटान प्रदान करता है. स्वच्छ पानी पीने, भोजन बनाने और सफाई के लिए आवश्यक है. जो हमे बीमारियों से भी बचाता है।  सीवेज निपटान जल प्रदूषण को रोकने व पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है। जिससे अनावश्यक बीमारियों से बचा जा सकता है।

Q 5. हरियाणा में पानी कनेक्शन कैसे लें ? 

Ans. हरियाणा में पानी कनेक्शन के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. या नजदीकी Public Health Engineering Department से फॉर्म प्राप्त करके भी ऑफलाइन माध्यम से ऊपर बताएं गई  जानकारी भर कर तथा फॉर्म के साथ बताए गए सभी दस्तावेज को लगाए और उसे जमा कर दे

निष्कर्ष :

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी आज की पोस्ट “हरियाणा में पानी व सीवर कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सम्पूर्ण जानकारी” पसंद आई होगी। अगर आप नया घर बना रहे हैं और उसके लिए पानी या सीवर कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

👉 अगर यह जानकारी आपके लिए मददगार रही हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

और हाँ, अगर आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको किसी भी तरह की दिक्कत या समस्या आती है, तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment