Haryana e-Karma ई-कर्मा योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया।
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नए लेख के साथ। इस लेख में हम आपको हरियाणा ई -कर्मा योजना के बारे में महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। हरियाणा सरकार देश के नागरिको के लिए नई- नई योजनाओं की शुरुआत करती रहती है ताकि इन योजनाओं के तहत राज्य की युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते रहे। हरियाणा सरकार ने हरियाणा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए इस योजना की शुरुआत की है।
जो छात्र कॉलेजो में पढ़ रहे है ऐसे छात्राओं के लिए ई-कर्मा योजना की शुरुआत की है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। हरियाणा ई-कर्मा योजना में हम आपको ये बतायेगे की हरियाणा ई-कर्मा योजना क्या है, इस योजना के उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। इन सभी प्रोसेस को जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताई जा रही जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
हरियाणा ई- कर्मा योजना क्या है? – What is Haryana E-Karma Yojana?
हरियाणा ई कर्मा योजना की शुरुआत केवल हरियाणा में की गयी है। इस ‘हरियाणा ई कर्मा योजना‘ के अंतर्गत कॉलेजों में पढ़ रहे युवाओं को फ्री लांसिंग संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका लाभ कॉलेज में पढ़ रहे छात्र ले सकेंगे। हरियाणा सरकार ने भिन्न प्रकार की कंपनियों को अपने प्रोजेक्ट में जोड़ा है इन कंपनियों का नाम है- Freelancer.com, Guru.com और Upwork Solution Pvt Ltd आदि।
इस प्रकार के प्लेटफार्म पर छात्राओं को कार्य करने का मौका दिया जायेगा। जो छात्र कॉलेज में पढ़ रहे उनको इन कंपनियों में कार्य करने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी। जब आपको दी जा रही ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाएगी तो आपको इन कंपनियों में ऑनलाइन काम भी मिल जायेगा। इस योजना के तहत 3000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए 5 केंद्र स्थापित किए हैं। जो की करनाल, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में स्थित है।
ई-कर्मा योजना की प्रमुख विशेषताएं –
आर्टिकल का नाम | हरियाणा ई-कर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन। |
शुरू की गया | हरियाणा सरकार द्वारा |
साल | |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
योजना के लाभार्थी | हरियाणा राज्य के छात्र। |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए फ्री ट्रेनिंग की सुविधा देना |
ट्रेनिंग की अवधि | 4 से 6 महीने |
आधिकारिक वेबसाइट | ekarmaindia.com |
हरियाणा e-karma योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है। –
हरियाणा e-karma योजना के लाभ और विशेषताएँ. –
हरियाणा ई-कर्मा योजना के अंतर्गत राज्य के छात्रों को मिलने वाले लाभ और विशेषताओ का वर्णन इस प्रकार है-
- ई -कर्मा योजना के अंतर्गत छात्राओं को शिक्षा के साथ -साथ रोजगार के अवसर भी मिले, इसके लिए फ्री ट्रेंनिंग दी जाएंगी
- इससे छात्राओं को रोजगार भी मिलेगा।
- ई-कर्मा पोर्टल के जरिये छात्र अपनी पसंद का कोर्सेज चुन कर ट्रेनिंग ले सकेंगे।
- कॉलेज में फ्री लैंसिंग ट्रेनिंग दी जाये इसके लिए उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की जा रही है।
- इस योजना में छात्राओं को 4 से 6 महीने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
- ट्रेनिंग और शिक्षा दोनों साथ कंप्लीट होने पर छात्राओं को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।
- ट्रेनिंग लेने के बाद छात्र फ्री लैंसिंग प्लेटफॉर्म के तहत काम करके पैसे कमा सकते है।
- योजना के तहत प्रदेश के लगभग 3000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी
- ताकि प्रदेश के शिक्षित युवाओं को बेरोजगार न होना पड़े और वे अपने पैरो पर खड़े हो सके।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य में रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे देश में बेरोजगारी की दर घट सकेगी।
- इस योजना में आपको इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी की आप किस तरह घर बैठे ऑनलाइन तरिके से कार्य कर सकते है।
e-Karma योजना में ऑनलाइन आवेदन करनी की पात्रता व शर्ते।
हरियाणा ई-कर्मा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी छात्रों को निम्नलिखित पात्रताओं का पालन करना आवश्यक है जो की इस प्रकार है-
- ई-कर्मा योजना में जिस छात्र ने आवेदन किया है वह हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- प्रदेश के 18 वर्ष से 30 वर्ष तक की आयु वाले छात्र इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- हरियाणा राज्य का जो छात्र इस ई- कर्मा योजना का लाभ उठाना चाहता है। उसका नाम हरियाणा के किसी भी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
- हरियाणा राज्य के आलावा और दूसरे राज्य के छात्र इस योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं माने जायेगे।
haryana e-karma yojana के तहत कितने महीने की ट्रेनिंग दी जाती है?
हरियाणा कॉलेज के वे छात्र जिन्होंने हरियाणा ई कर्मा योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है ऐसे छात्रों को उनके कोर्स के अनुसार 4 से 6 महीने की फ्री ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी। छात्रों को खास तौर पर इस ट्रेनिंग में संचार कौशल बिल्डिंग स्केल एवं तकनीकी कौशल के बारे में ज्ञान दिया जायेगा।
e-Karma योजना हरियाणा के दस्तावेज।
ई-कर्मा योजना में जो छात्र आवेदन करना चाहता है उसके पास निम्न दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है-
- आधार कार्ड।
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- हरयाणा परिवार पहचान पत्र।
Haryana e-Karma Yojana पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया।
हरियाणा ई-कर्मा योजना पोर्टल में जो छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहता है तो उन्हें इस तरिके से फॉर्म को अप्लाई करना होगा ताकि उन्हें योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करने में कोई परेशानी न आये। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
ekarma Yojana Haryana
- सबसे पहले आपको हरियणा ई-कर्मा की Offical वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक पर क्लीक करके भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
- लिंक पर क्लीक करने के बाद बाद आपके सामने हरियाणा ई-कर्मा योजना पोर्टल का Home Page खुल जायेगा।
- होम पेज खुलने के बाद निचे चित्र में दिखाए अनुसार आपको Join E-Karma के लिंक पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने पर आपके सामने Registration फॉर्म Open हो जायेगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
Online Haryana eKarma Registration.
- आपसे फॉर्म में जितनी भी जानकारी पूछी गयी है सभी को भरना होगा जैसे की आपका नाम, केंद्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर,पिता या पति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, माता का नाम आदि।
- इसके बाद आपसे फॉर्म में जितने भी Document मांगे गए है सभी की स्कैन Copy करके Apload कर देना है.
- आगे आपको फॉर्म से जुडी जितनी भी नियम और शर्ते है उनको पढ़ लेना है।
- इसके बाद निचे दिए Declaration Box के अंदर टिक मार्क लगाकर और Submit वाले ऑप्शन पर क्लीक करें।
- इस प्रकार से आपकी हरियाणा ई-कर्मा पोर्टल पर Students Enrolment Form Registratoin करने के प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी।
E- Karma Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करने करने की प्रक्रिया।
- सबसे पहले आप हरियाणा की ई-कर्मा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के HomePage पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
- Login पर क्लीक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जायेगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
- इस पेज में आपको अपना Username और Password दर्ज करना है ओर इसके बाद निचे दिए गए Login पर क्लिक कर देना है।
- लॉगिन होने पर Homepage पर ही आपको Courses का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लीक कर देना है।
- इसके बाद आपके समक्ष सभी Courses की लिस्ट आ जाएगी। अब आपको अपनी पसंद के Courses को सेलेक्ट करके निचे दिए Apply Now का पर क्लीक करना है।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आपसे एनरोलमेंट फॉर्म में जितनी भी जानकारी पूछी गयी है उन सभी को फील करनी होगी
- इसके बाद आप Submit के विकल्प पर क्लिक कर दे।
haryana eKarma portal Helpline Number.
कॉलेज स्टूडेंट्स जो इस योजना से संबंधित और जानकारी लेना चाहते है वो स्टूडेंट्स निचे दिए गए Contact Number पर सम्पर्क करके योजना के बारे में जानकारी ले सकते है।
- Appworx
- 4th Floor, Plot No. 10
- Rajiv Gandhi Chandigarh Technology Park, Chandigarh
- +91-8283806888
- info@ekarmaindia.com
निष्कर्ष:-
हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “e-Karma Yojana Haryana Online Apply” करने से संबंधित सभी जानकारी को आपके साथ साँझा किया है ताकि आप इस योजंना का लाभ ले सके और आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने में कोई परेशानी न हो। आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आप कोई ऐसा परिवार जानते है तो इस जानकारी उस परिवार के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।