हरियाणा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2025 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म।

हरियाणा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म।

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना 2025 | ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन |

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना हरियाणा |  Dr. Ambedkar Medhavi Chattravriti Haryana | Ambedkar Sanshodhit Yojana Haryana in Hindi | Haryana Ambedkar Scholarship Scheme Application Form | डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना लास्ट डेट | 

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपको हरियाणा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2025 के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इस योजना को Haryana Ambedkar Scholarship Yojana के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC) और पिछड़ा वर्ग (BC) के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है।

यदि आप भी Dr. Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana Haryana Online Registration करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहां हम आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया व लास्ट डेट की जानकारी देंगे।

इस योजना को साधारण बोल चाल की भाषा में Haryana Ambedkar Scholarship Yojana के नाम से जाना जाता है। व इसका सही नाम डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना हरियाणा है।

हरियाणा मेधावी छात्र योजना क्या है?

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख छात्रवृत्ति योजना है। इस योजना का उद्देश्य हरियाणा के मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी कर सकें।

इस योजना के तहत हरियाणा के 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में मेरिट लाने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है। पहले इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति (SC), जनजाति (ST), विमुक्त जाति (Vimukt Jati), डीएनटी, टपरिवास परिवार और पिछड़ा वर्ग (BC) के छात्रों को ही मिलता था।

लेकिन अब हरियाणा सरकार ने इसमें संशोधन (Ambedkar Sanshodhit Yojana Haryana) किया है। संशोधन के बाद, पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों के छात्र भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Dr. Ambedkar Scholarship Haryana योजना का उद्देश्य.

Haryana Ambedkar Scholarship Yojana को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के वे मेधावी छात्र, जो अपनी मेहनत से 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की परीक्षा में उच्च अंक (मेरिट) प्राप्त करते हैं लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते, उन्हें पढ़ाई में मदद मिल सके।

इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्रों को डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ताकि वे मिडल कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर (Post Graduation) तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।

सरकार का उद्देश्य न केवल छात्रों को आर्थिक सहायता देना है बल्कि उनकी मेधा और शिक्षा गुणवत्ता को पहचानकर उसे आगे बढ़ाना भी है। इस प्रकार यह योजना विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा (Higher Education) की ओर प्रेरित करती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है।

Haryana Ambedkar Scholarship Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना हरियाणा का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो सरकार द्वारा तय की गई पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। इसकी मुख्य शर्तें इस प्रकार हैं –

  • आवेदक छात्र का परिवार हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।

  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर ₹4.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • विद्यार्थी ने 10वीं या 12वीं कक्षा हरियाणा बोर्ड से उत्तीर्ण की हो।

  • ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) के छात्रों को न्यूनतम 70% अंक लाना आवश्यक है।

  • शहरी क्षेत्र (Urban Area) के छात्रों को न्यूनतम 75% अंक लाना जरूरी है।

हरियाणा डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना में आवेदन हेतु लाभ (Benefits of Dr. Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana)

Haryana Ambedkar Scholarship Yojana के तहत मिलने वाला लाभ व योग्यता इस प्रकार है।:-

ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के आधार पर :- अंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना :- अंबेडकर मकान मरम्त योजना। 

Middle Class :-  जिन छात्रों ने आठवीं कक्षा ग्रामीण क्षेत्र से 70% और शहरी क्षेत्र से 75% अंक के साथ पास की है और नौवीं कक्षा में पढ़ रहे है। उनको 4000 रूपये हरियाणा एससी बीसी अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के तहत दिए जाएंगे।

10th Class :- जिन छात्रों ने दसवीं कक्षा ग्रामीण क्षेत्र से 70% और शहरी क्षेत्र से 75% अंक के साथ पास की है और वह 10+1 / Diploma प्रथम वर्ष में पढ़ रहे है। उनको 8000 रूपये स्कॉलरशिप दी जाती हैं.

10+2 Class :- जिन छात्रों ने 10+2 कक्षा की शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र से 70% और शहरी क्षेत्र से 75% अंक के साथ पास की है और वह Graduation / Diploma प्रथम वर्ष में पढ़ रहे है। उनको उनकी विषयवार ( Stream ) के अनुरूप छात्रवृत्ति दी जाती हैं। जो इस प्रकार है।

  1. Arts:- 6000
  2. Commerce / Science / Diploma :- 8000
  3. Engineering Course :- 9000
  4. Medical Course :- 10000

Graduation :- जिन छात्रों ने Graduation की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र से 60% और शहरी क्षेत्र से 65% अंक के साथ पास की है और वह Post Graduation / Engineering  प्रथम वर्ष में पढ़ रहे है। उनको उनकी विषयवार ( Stream ) के अनुरूप स्कॉलरशिप दी जाती हैं। जो इस प्रकार है।

  1. Arts / Commerce / Science :- 9000
  2. Engineering Course :- 11000
  3. Medical Course :- 12000

डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज।

Haryana Ambedkar Scholarship Yojana के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य हैं:

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

  • आवेदक के हस्ताक्षर (Signature)

  • आधार कार्ड (Original)

  • हरियाणा मूल निवास प्रमाण पत्र (Haryana Residential Certificate)

  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

  • पिछली पास की गई परीक्षा के प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं या Graduation)

  • परिवार पहचान पत्र (Family ID)

  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) – परिवार की वार्षिक आय ₹4 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए

  • आवेदक के नाम से बैंक पासबुक

  • जिस स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय में दाखिला लिया है उसका Fee Receipt या Student ID Card

Note:- Haryana Ambedkar Scholarship Yojana हरियाणा में ऊपर बताएं गए सभी दस्तावेज फॉर्म ऑनलाइन करते समय अपलोड किए जाएंगे।

हरियाणा अंबेडकर छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के दिशा-निर्देश (Guidelines for Applying)

Haryana Ambedkar Scholarship Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। यदि आवेदन सही तरीके से किया जाए तो ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।

आवेदन से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • आवेदनकर्ता छात्र हरियाणा का स्थायी निवासी (Permanent Resident) होना चाहिए।

  • केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं, 12वीं या Graduation पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखी हो।

  • आवेदन से पहले अपनी Family ID (परिवार पहचान पत्र) में दर्ज जानकारी की जांच करें।

    • आपका नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि बिल्कुल वही होनी चाहिए जो 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र में लिखी है।

    • यदि जानकारी गलत है तो पहले Family ID Update करवाएँ।

  • आपके परिवार का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) और Family ID में दर्ज आय समान होनी चाहिए।

    • यदि आय में अंतर है तो Family ID के अनुसार नया आय प्रमाण पत्र बनवाएँ।

  • अपनी Family ID में Bank Account Number ज़रूर दर्ज करवाएँ, क्योंकि छात्रवृत्ति की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

हरियाणा अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के बारें में जानकारी (Medhavi Chatra Yojana Details)

योजना का नाम डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना हरियाणा।
शुरू की गई हरियाणा सरकार।
लाभ 8000 से 12000 रूपये।
लाभार्थी हरियाणा राज्य के मैरिट लाने वाले क्षेत्र।
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन।
योजना का उदेश्य शिक्षा में मैरिट लाने वाले क्षेत्र को आर्थिक मदद।
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल  सरल हरियाणा पोर्टल। 
आधिकारिक वेबसाइट http://www.haryanascbc.gov.in/

ऑनलाइन हरियाणा डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

नोट: अब छात्र घर बैठे ही अपना Haryana Ambedkar Scholarship Yojana Online Registration कर सकते हैं। इसके लिए कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है। बस आपको सरल हरियाणा (Saral Haryana) पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और वहीं से फॉर्म अप्लाई किया जा सकता है।

Steps.1:-  Saral Haryana id Online Registration करने के बाद ही आपका डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना आवेदन भरा जाएगा।

Step. 2:- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सरल पोर्टल पर जाए। और अपनी सरल लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करने के लिए Submit पर Click करें। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना | ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन |

Steps. 3:- जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया विंडो पेज ओपन होगा। जिसमें डेशबोर्ड के अंदर Main Menu में आपको Apply For Service पर क्लिक करना है। करके View All Available Service पर क्लीक करना है जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

Step 4:-  इस न्यू पेज के Right Side में दिए गए Search Space में आपको “Ambedkar Chhattar Sansodhit Yojana Haryana” टाइप करके Search करना है. Search करने पर हरियाणा अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लिंक पर क्लीक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

‘हरियाणा डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना’ रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन।

Apply Online for Doctor Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

Steps 5:- Click करने पर आपके सामने Haryana Dr. Ambedkar Medhavi Chhatar Sanshodhit Yojana Application Form ओपन हो जाएगा। जैसा निचे दिखाया गया है।

Step 6:- आवेदन में आपको I Have Family Id पर क्लीक कर अपनी हरियाणा परिवार पहचान पत्र आईडी  दर्ज करनी है। फिर Send Otp पर क्लीक करना है। otp आपकी Haryana Family id में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा।

Steps 7:- otp डालकर Click Here to verify Otp पर क्लीक करें।

हरियाणा डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना | ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन |

Step 8:- आपके सामने Applicant Details का ऑप्शन आ जाएगा Member Detail of applicant के ऑप्शन में आवेदन कर्ता Student का नाम Selcet करें।

Steps 9:- आगे की सभी महत्वपूर्ण जानकारी अच्छे से भरे। व अपनी Qulification से Related Information अवश्य चेक करें। और मांगे गए डॉक्यूमेंट में pdf formt में अपने सभी ऊपर बताएं गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।  सभी जानकारी ध्यान से पढ़ने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और अपना प्रिंट आउट निकाल ले।

इस तरह आपका Haryana Ambedkar Scholarship Yojana फॉर्म Submit हो जाएगा।

Haryana Ambedkar Scholarship Yojana Application Status Check कैसे करें?

अंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना आवेदन स्टेटस

स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

    1. सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

    2. होम पेज पर आपको “Track Application Online” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

    3. अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको ये जानकारी भरनी होगी:

      • Select Department: Welfare of SCs And BCs चुनें।

      • Select Service: Dr. Ambedkar Medhavi Chhatar Sanshodhit Yojana चुनें।

      • Application Reference ID: यहाँ वह नंबर डालें जो आपके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर अंकित है।

    4. सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद “Check Status” बटन पर क्लिक करें।

    5. अब स्क्रीन पर आपका Ambedkar Medhavi Chhatar Yojana Haryana Application Status दिखाई देगा।

Haryana SC/BC Ambedkar Scholarship Scheme – FAQ’s

Q1. हरियाणा अंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है?

Ans. इस योजना के अंतर्गत छात्रों को उनकी पढ़ाई के स्तर के अनुसार ₹8,000/- से लेकर ₹12,000/- तक की छात्रवृत्ति राशि दी जाती है।

Q2. Haryana Ambedkar Scholarship Yojana किन छात्रों को दी जाती है?

Ans. यह योजना केवल उन विद्यार्थियों को दी जाती है जिन्होंने 10th, 12th और Graduation की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है।

Q3. हरियाणा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति का ऑनलाइन आवेदन किस पोर्टल से करें?

Ans. विद्यार्थी सरल हरियाणा पोर्टल (saralharyana.gov.in) के माध्यम से इस योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q4. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना की अंतिम तिथि कब है?

Ans. इस योजना के आवेदन फॉर्म हर साल जून-जुलाई से शुरू होकर जुलाई के अंत तक भरे जाते हैं।

Q5. Haryana Ambedkar Scholarship Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans.

  1. सबसे पहले सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगिन करें।

  2. “View Application” के सर्च बार में Ambedkar Scholarship लिखें।

  3. लिंक पर क्लिक करें और Family ID नंबर दर्ज करके छात्र का नाम सेलेक्ट करें।

  4. इसके बाद आवश्यक जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

Q6. हरियाणा अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans.

  1. सरल हरियाणा पोर्टल पर जाएं।

  2. Track Application Status विकल्प चुनें।

  3. Department में Welfare of SCs & BCs सेलेक्ट करें।

  4. Service में Dr. Ambedkar Medhavi Chhatar Sanshodhit Yojana चुनें।

  5. अपना Application Reference ID दर्ज कर “Check Status” पर क्लिक करें।

Q7. हरियाणा अंबेडकर छात्रवृत्ति आवेदन करने का लिंक क्या है?

Ans. आवेदन करने के लिए सीधे सरल हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Q8. Haryana Ambedkar Scholarship Yojana का लाभ किन जातियों को दिया जाता है?

Ans. इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति (SC), जनजाति (ST) और अन्य पिछड़े वर्ग (OBC/BC) के छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने 10th व 12th में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हों।

Q9. Haryana Ambedkar Scholarship SC Students आवेदन कैसे करें?

Ans. SC Category के विद्यार्थी भी सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए haryanascbc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

निष्कर्ष :-

दोस्तों, हमें पूरी उम्मीद है कि Haryana Ambedkar Scholarship Yojana Online Application Form 2025 से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अब आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

👉 अगर आप भी पात्र हैं तो देर न करें और तुरंत सरल हरियाणा पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करें।
👉 यह छात्रवृत्ति योजना उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों व सोशल मीडिया ग्रुप्स में शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
और यदि आपको इस पोस्ट में कोई कमी लगती है या आपके मन में कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

➡️ ऐसी ही और नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूलें।

Subject:- 

Haryana Ambedkar Scholarship Yojana online in hindi. |

हरियाणा अंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म। 

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment