Haryana Family Id Card Download कैसे करें 2023. हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें?

ऑनलाइन हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें? Haryana Family Id Card Download Kaise Kare.

ऑनलाइन हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्रिंट डाउनलोड करें? Parivar Pehchan Patra Download Kaise Kare.

Haryana Family Id Card Download |हरियाणा परिवार पहचान पत्र-2023 कैसे डाउनलोड करें?| How to download haryana family id 2023| परिवार आईडी डाउनलोड हरियाणा | परिवार पहचान पत्र कैसे देखे ऑनलाइन | ऑनलाइन फॅमिली आईडी कैसे चेक करें? |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के अंदर आपको Haryana Parivar Pehchan Patra Id Download करने की जानकारी दी जाएगी। यदि आप भी हरियाणा से है तो आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र के बारे में जरूर सुना होगा। और हरियाणा में इस फॅमिली आईडी कार्ड के महत्त्व को समझते हुए आप लोगो ने Haryana Parivar Pehchan Patra Id ko Online बनवा भी लिया होगा। और जिन्होंने नहीं बनवाया है उन्हें इसे बनवा लेना चाहिए। और जिन्होंने family id में ऑनलाइन अपडेट करवाकर। Haryana Family Id Card Download नहीं की या उसका प्रिंट आउट नहीं निकलवाया है उन्हें अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्यूआर कोड वाला निकलवा लेना चाहिए।

Haryana Family Id Download करने की आवश्यकता ?

दोस्तों अक्सर देखने में आया था की परिवार पहचान पत्र बनवाते समय काफी लोगों के पर्सनल डाटा में गलतिया हुई है। जो की नाम , जन्म तिथि , माता – पिता के नाम व इनकम से संबंधित हो सकती है सबसे ज्यादा जो गलती देखने में आई है वो परिवार की इनकम को लेकर है। ऐसे में बहुत से नागरिक है जिन्होंने Haryana Family Id में अपनी गलतियों का सुधार तो कर लिया है। परन्तु उनके पास अभी भी पहले वाला ही फॅमिली आईडी कार्ड है। जो की गलत है और जिनका उपयोग वो सरकार की सभी सरकारी योजना का लाभ उठाने में कर रहें है।

ऐसे में आप पुराने फॅमिली आईडी का उपयोग न करें और अपना नया Haryana Family Id Card Download कर लें। ताकि भविष्य में आपको  प्रकार की समस्या का सामना न करना पढ़े। हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे डाउनलोड किया जाता है. यह जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। जिससे आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से Haryana Family Id Card Download कर सकते है.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

  1. Family id Card.
  2. Family id Card से जुड़े Mobile Number.
  3. Aadhar Card Number परिवार में किसी एक के।

Haryana Parivar Pahchan Patra Download Highlights. 

आर्टिकल का नामHaryana Family Id Card Download
संबधित राज्यहरियाणा
शुरुआत2019
उदेश्य राज्य में सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना।
आधिकारिक वेबसाइटmeraparivar.haryana.gov.in portal
टोल फ्री नंबर1800-180-2117 एवं 1800-180-2060

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने का तरीका : Haryana Family id Download.

Step1. हरियाणा फॅमिली आईडी को ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Meraparivar.haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक इस प्रकार है। ऑफिसियल वेबसाइट

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लीक करने पर आप Parivar Pehchan Patra की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। जैसा की आपको निचे चित्र में दिखया गया है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता ?

Step3. यहाँ ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेनू बार के अंदर दिए गए Citizen Corner वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है और उसके बाद निचे चित्र में दिखाए अनुसार Update Family Details वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता ?

Step4. Update Family Details पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको निचे दिखाए अनुसार Yes और No. करने का विकल्प मिलेगा। yes आपको तभी करना है जब आपके पास Family id Number हो। और No वाले ऑप्शन को तभी सेल्क्ट करना है जब आपके पास  Family id Number न हो और आधार कार्ड नंबर हो।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने का तरीका : Haryana Family id Download.

Step5. यदि आपके पास Family id Number उपलबध है तो आपको Yes पर क्लीक करना है और फिर निचे चित्र में दिखाए अनुसार Family Search ऑप्शन के सामने बने बॉक्स में Family id दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करना है.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने का तरीका : Haryana Family id Download.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे निकाले?

Step6. ऐसा करने के बाद आपके सामने एक पॉप ओपन होगा और जो मोबाइल नंबर आपकी फॅमिली आईडी में दर्ज है उसके लास्ट के 4 अंक दिखाई देंगे। आपको निचे गए Send otp पर क्लीक करना है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे निकाले?

Step7. अब आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर पर otp दर्ज करने है। और फिर निचे दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके Verify Otp पर क्लीक करना है।

Step8. Verify Otp पर क्लीक करने के बाद आपकी Family id Open हो जाएगी। आपको चित्र में दिखाए अनुसार Print PPP For Step वाले ऑप्शन पर क्लीक करना। है

Parivar Pehchan Patra Family ID Card Download

Step9. इसके बाद आपको यहां दिए गए Print वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है। और आपकी Haryana Family Id Card Download हो जाएगा। आप चाहे तो इसको पीडीऍफ़ में भी सेव कर सकते हो।

FAQ – Haryana Family Id Card Download करने से संबंधित प्रश्न उत्तर। 

1. हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड बिना ओटीपी के कैसे करें?

ऑनलाइन हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है। उसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करना है. और फिर अपनी फॅमिली आईडी दर्ज करके सर्च करना है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

2. ऑनलाइन हरियाणा फैमिली आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट क्या है?

हरियाणा परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन निकालने के लिए आपको – https://meraparivar.haryana.gov.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Citizen Corner पर क्लिक करके मांगी गयी इनफार्मेशन दर्ज करके Haryana Family ID Download कर सकते हैं।

Subject:-

Haryana Family Card Download Online, फॅमिली आईडी कार्ड हरियाणा डाउनलोड, Online Haryana Family ID Download 2023, हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन, Online Haryana Family Card Download Kare, हरियाणा परिवार पहचान पत्र पीडीऍफ़  डाउनलोड।

निष्कर्ष :-

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana Family Id Card Download Kaise kare Online की सारी जानकारी आपके साथ सांझा की है उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपका अब भी “Haryana Family Id Card Download ” से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा और हमारे इस लेख को शेयर जरूर करियेगा। धन्यवाद।

Read More :-
  1. Haryana Marriage Certificate Online कैसे बनवाएं?
  2. किसी भी गाड़ी का बिमा कैसे चेक करें?
  3. हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना। 
  4. अम्बेडकर आवास नवनीकरण योजना हरयाणा।
  5. हरियाणा पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड करें। 
  6. बिजली मीटर कनेक्शन हरियाणा ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करें। 
  7. महिला एवं किशोरी सम्मान योजना हरियाणा
  8. विवाह शगुन योजना हरियाणा आवेदन।
  9. हरियाणा आरटीआई कैसे दर्ज करें?

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment