e Voter id Card Download Online कैसे करते है। डाउनलोड न्यू वोटर कार्ड 2022.

Please Share This

Online Digital Voter ID Card Kaise Download Kare

Online Electronic Voter Id Card Print Download कैसे करते है? जाने हिंदी में। 

 New E-EPIC Digital Voter Id Card Kaise Banwaye Online |  मोबाइल से वोटर कार्ड डाउनलोड करें। Digital Voter Id Card With Photo Download In Hindi. | Online e-EPIC Voter Id Card Kaise Nikale. | Online Electronic Digital Voter Id Card Print कैसे निकाले। 

How to Download Digital voter ID card in Hindi.

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है।  एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको आधार कार्ड की तरह digital voter id card With Photo download करना बताएंगे। इस new digital electronic voter id card का आरम्भ भारत के कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी द्वारा किया गया है।

जिसे ई-ईपीआईसी (e-EPIC ) नाम दिया गया है। जिसका मतलब इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र है। ( Electronic Electoral Photo Identity Card )

अगर आप भी इस Electronic Electoral Photo Identity Voter Card को डाउनलोड करना चाहते है। आज की हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े।

हमने आप लोगो के लिए इस वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है। जो आपको कम समय में सही व उचित जानकारी देती है। तो चलिए शुरू करते है। New E-EPIC Digital Voter Id Card Print Kaise Nikale Online.

e-EPIC Electronic Voter Id Card क्या है। और यह कैसे Downlaod किया जा सकता है। 

e-EPIC का फुल फॉर्म Electronic Electoral Photo Identity Card होता है। जिसे हम मतदाता पहचान पत्र के रूप में उपयोग करेंगे। यह हमारे Voter id Card का Digital रूप है। जिसे हम आधार कार्ड की तरह डाउनलोड करके। प्रिंट निकलवा सकते है। या फिर अपने मोबाइल फ़ोन में भी Save कर सकते है।

New E-EPIC Digital Voter Id Card की शुरुआत कब से हुई ?

दोस्तों आपको बता दे की New E-EPIC Digital Voter Id Card का आरम्भ भारतीय चुनाव आयोग द्वारा 11 वे नेशनल वोटर्स डे में किया गया। भारत में 25 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

National Voters Day भारत में कब से मनाया जाता है। 

भारत के अंदर साल 2011 से हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day ) के रूप में मनाया जाता है। क्योकि 25 जनवरी 1950 को ही भारत में ‘भारत निर्वाचन आयोग’ की स्थापना हुई थी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल मनाने का मुख्यत उद्देश्य यही है। की लोग अपने मत के अधिकार को अच्छे से समझे और लोग जागरूक हो ताकि लोग वोटर कार्ड के लिए अधिक से अधिक अपना रजिस्ट्रेशन या इनरोल करवाए।

New Electronic Digital Voter Id Card की विशेषता क्या है ?

1. यह पहले से बने वोटर आईडी कार्ड की तुलना में काफी सिक्योर होगा। क्योकि इस New E-EPIC Digital Voter Id Card को edit नहीं किया जा सकता।

2. यह  Digital Voter Id Card में भी अब आधार कार्ड की तरह QR कोड दिया गया है। जिससे आपका पर्सनल डाटा काफी सेफ रहेगा।

3.  New E-EPIC Digital Voter Id Card अब PDF Format में उपलब्ध रहेगी। जिसे डाउनलोड कर अपनी डिवाइस में सेव कर सकते है।

4. हम अपने इस E-EPIC Digital Voter Id Card को अपने डिजिलॉकर अकाउंट में सेव कर वहा से डाउनलोड भी कर सकते है।

5. पहले बने हुए वोटर आईडी कार्ड को हम डाउनलोड नहीं कर सकते थे जिससे हमे वोटर कार्ड खो जाने पर काफी समस्या का सामना करना पड़ता था परन्तु इस Digital Voter Id Card  को हम अपने घर बैठे आसानी से डाउनलोड व ऑनलाइन देख सकते है।

Voter i Card online Download Link 2022 Highlights.

आर्टिक्ल का नाम  Voter Card Download कैसे करें ? 
वोटर कार्ड आवेदन Apply Voter Card online.
वोटर कार्ड आवेदन स्टेटस चेक लिंक  Click Here
मतदाता पहचान में सुधार लिंक Click Here
Voter Portal e-Voter Card Downlaod Click Here
e- Voter id Card Download Link Click Here
आधिकारिक वेबसाइटelectoralsearch.in

E-EPIC digital electronic voter Card download करने की ऑफिसियल वेबसाइट। 

दोस्तों आप चाहे भारत के किसी भी राज्य में निवास करते हो। यह Digital Voter Id Card आप अपने घर बैठे डाउनलोड कर सकते है। वो भी बिना कोई भुगतान करे। बस आपको भारत निर्वाचन आयोग – Election commission of India (ECI) official website जाना होगा। जिसके 2 ऑफिसियल लिंक इस प्रकार है।

1. National Voter’s Service Portal.

2. Voter Portal (Election Commission Of India)

घर बैठे ई-ईपीआईसी ( इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र ) ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

Online Colour Electronic Electoral Photo Identity Card Print कैसे करे ? 

1. New E-EPIC Digital Voter Id Card Download करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप के Internet Browser में Online digital voter id card download टाइप करके सर्च करना है जैसा चित्र में दिखाया है।  फिर Download e-EPIC – Election Commission of India पर क्लीक करे।

New E-EPIC Digital Voter Id Card कैसे Download करे Online. जाने हिंदी में।

2. Download e-EPIC – Election Commission of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने पर चित्र में दिखाए अनुसार थोड़ा निचे जाने पर पेज दिखाई देगा। जिसमे आपको e-EPIC ( ई-मतदाता पहचान पत्र ) के निचे Download e-EPIC Card पर क्लिक करना है।

National voter Service Portal

3. आप direct इस Download e-EPIC Card link द्वारा भी Election commission of India (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

4. National voter Service Portal के होम पेज पर जाने के बाद हमे निचे चित्र में दिखाए अनुसार e-EPIC Download पर क्लीक करना है।

Online Digital Voter Id Card Download process in Hindi.

ऑनलाइन डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस  इन हिंदी। | Online Digital Voter Id Card Download process in Hindi.

5. e-EPIC Download पर क्लिक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए पेज खुलेगा। यदि आपने पहले Digital Voter Id Card download करने के लिए Registration नहीं किया है तो आपको Do not have account register as new user पर क्लिक करना होगा।

नोट :-  यदि आपने ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाया है तो ये User Name or Password आपके पास जरूर मिलेगे अन्यथा आप नया रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है।

( यदि आप ने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है। तो आपको अपने यूजर  नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है। )

Online Voter ID में Correction करने के लिए आवश्यक Documents इस प्रकार है।

6. Do not have account register as new user पर क्लिक करने पर फिर आपके पास एक न्यू पेज ओपन होगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

7. Digital Voter Id Card download करने के लिए हमे निचे बने चित्र के अनुसार अपने मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।

8. और फिर निचे बने बॉक्स में ओटीपी डालकर वेरीफाई करना है। इसके बाद आपको I have Epic Number पर टिक मार्क करना है।

9. और फिर हमे आपको अपनी जीमेल आईडी डालनी है।

10. अंत में आपको एक लॉगिन करने के लिए पासवर्ड जनरेट करके रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से आपका Election commission of India (ECI) official website pr रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन करने से पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

11. ऐसा करने के बाद आपको होम पेज पर आना है। और फिर से e-EPIC Download पर क्लिक करना है। आपके सामने फिर से निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।

ऑनलाइन E-EPIC Pahchan Patra Download in Hindi | e-EPIC Voter Id Card Download प्रकिया हिंदी में। 

अब हमे जो रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी जीमेल आईडी दी थी वह ईमेल, पासवर्ड or Captcha डालकर लॉगइन करना है।

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे। पहचान पत्र ऑनलाइन।

12. New E-EPIC Digital Voter Id Card download करने के लिए Election commission of India  पर लॉगिन होने के बाद हमारे सामने एक बार फिर से राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज open होगा।

ऑनलाइन E-EPIC Pahchan Patra Download in Hindi

EPIC Number से इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें?

13. जिसमे हमे E-epic download पर क्लीक करना है। क्लीक करने पर हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।

14. हमे Epic Number के सामने बने बॉक्स में अपने voter id card number डालकर अपना राज्य सेलेक्ट करना है। और अंत में Search बटन पर क्लीक करना है।

Apply Online e-EPIC Voter Id Card Registraion In Hindi

15. Search बटन पर क्लीक करने के बाद हमारे सामने VOTER ID CARD दिखाई दे जाएगा। और इसे डाउनलोड करने के लिए हमारे वोटर कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा। तभी यह डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो पाएगा।

16. वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड होने पर इसे हम डीजी लॉकर, पीडीऍफ़ फॉर्मेट या फिर इसका प्रिंट भी निकलवा सकते है। जो हर जगह मान्य होगा।

E-EPIC Digital Voter Id Download -: Note :-

अभी केवल वही वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो रहे है। जो November 2020 या इसके बाद में ऑनलाइन बने है। पुराने वाले वोटर आईडी कार्ड को E-EPIC Digital Voter Id Card के रूप में डाउनलोड करने के लिए Voter id Card Ki ekyc करवानी जरूरी है।  ई-केवाईसी करवाने पर ही हमारे मोबाइल नंबर वोटर आईडी कार्ड में रजिस्टर्ड होंगे। (  ई-केवाईसी करवाने की प्रकिया अभी स्टार्ट नहीं हुई है। )

ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित प्रश्न उत्तर।

Q1. वोटर आईडी कार्ड बनाना क्यों आवश्यक हैं ?

भारत के अंदर जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक है उसे अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा कर वोट डालने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। जिससे देश में होने वाले चुनाव में वह अपना वोट का उपयोग कर सके। इसके साथ ही वोटर आईडी कार्ड सरकारी योजना व सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में भी आवश्यक होता है।

Q2. भारत में पहचान पत्र बनाने की उम्र क्या है?

जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक है उसे अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा कर वोट डालने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। 18 वर्ष से कम उम्र के नागरिक वोटर कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

Q3. मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवश्यकता दस्तावेजों की लिस्ट। 

मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए नागरिकों के पास निम्नलिखत दस्तावेज होने आवश्यक जो की इस प्रकार है। आधार कार्ड , उम्र से संबंधित दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो , निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, बैंक पासबुक आदि।

Q4. वोटर कार्ड खो जाने पर क्या करे ?

वोटर आईडी के गुम हो जाने पर नागरिक मतदाता सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाकर अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Q5. वोटर कार्ड संबंधित जुडी सुचना प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

वोटर आईडी की स्थिति चेक करने या वेरिफिकेशन के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर का उपयोग कर सकते है।
टोल फ्री नंबर – 1800111950

Subject : –

| Apply Online e-EPIC Voter Id Card Registraion In Hindi | Digital Voter Id Card Print Download Kaise Kare | |  E-EPIC Digital Voter Id Download |  E-EPIC Digital Voter Id Kaise Download Kare | ई-ईपीआईसी भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र | New E-EPIC Digital Voter Id Card Print Kaise Dekhe Online. |

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” E-epic Voter Id Card Print Download With Photo Kaise Downlaod Kare Digital Pdf Format में Online “ आपको बहुत ही अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे. हरियाणा नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ?: Next Article.  धन्यवाद।

Read More:-

  1. हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
  2. हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
  3. हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
  4. पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
  5. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? घर बैठे।
  6. हरियाणा ऑनलाइन हैवी लाइसेंस कैसे बनवाए? 
  7. हरियाणा हैवी लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करे?
  8. Haryana पानी/सीवर बिल कैसे भरे ऑनलाइन ? 
  9. हरियाणा शादी ब्यहा का फार्म भरने की ऑफिसियल वेबसाइट |
  10. मुख्यमंत्री विवाह शुगन योजना हरियाणा |
  11. ऑनलाइन व्हीकल रोड टैक्स कैसे भरे ऑनलाइन।

घर बैठे मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करे अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड। 

Please Share This