Haryana Marriage Certificate Step-by-Step ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और जरूरी दस्तावेज़
ऑनलाइन हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | हरियाणा शादी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Haryana Marriage Certificate Online | Haryana Marriage Registration form pdf | हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें? | ऑनलाइन हरियाणा शादी प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?
नमस्कार दोस्तों!
आज हम फिर से हाजिर हैं एक नई और उपयोगी जानकारी के साथ। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि हरियाणा में मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं और इससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया क्या है। हमारे समाज में विवाह (Marriage) को एक पवित्र और महत्वपूर्ण रिश्ता माना गया है। वैवाहिक जीवन में प्यार, सम्मान और विश्वास सबसे जरूरी तत्व होते हैं।
अगर आपकी शादी हो चुकी है और आपने अभी तक अपना Haryana Marriage Certificate (विवाह प्रमाण पत्र) नहीं बनवाया है, तो भविष्य में आपको कई कानूनी व सरकारी कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए विवाह पंजीकरण कराना बेहद जरूरी है।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने वर्ष 2006 में विवाह पंजीकरण को अनिवार्य (Mandatory) कर दिया था, ताकि विवाहित जोड़ों के अधिकारों की कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस लेख में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि आप घर बैठे-बैठे Haryana Marriage Certificate Online Apply कैसे कर सकते हैं और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ आवश्यक होते हैं।
तो आइए जानते हैं — हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।
हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना क्यों जरूरी है? (Why Marriage Certificate is Important in Haryana)
अक्सर देखा जाता है कि हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट (Haryana Marriage Certificate) वही लोग बनवाते हैं जो सरकारी या प्राइवेट जॉब में होते हैं, विदेश (Abroad) में काम करते हैं या सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ लेना चाहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) ने महिलाओं की सुरक्षा और वैवाहिक अधिकारों की रक्षा के लिए Marriage Registration को अनिवार्य (Mandatory) कर दिया है।
दूसरे राज्यों की तरह ही हरियाणा में विवाह पंजीकरण (Marriage Registration in Haryana) पर भी सरकार द्वारा विशेष जोर दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शादीशुदा जोड़ों को कानूनी मान्यता मिले और भविष्य में किसी विवाद की स्थिति में उन्हें अपने अधिकारों की सुरक्षा मिल सके।
अक्सर शादी के बाद पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद (Marital Disputes) या घरेलू झगड़े (Domestic Issues) हो जाते हैं, जो कभी-कभी तलाक (Divorce) तक पहुंच जाते हैं। ऐसी स्थिति में Marriage Certificate एक कानूनी दस्तावेज़ के रूप में काम करता है, जो आपके विवाह की वैधता (Legal Validity of Marriage) को साबित करता है।
हरियाणा विवाह अधिनियम 2008 (Haryana Marriage Act 2008) के तहत Marriage Registration किसी भी शादी का आधिकारिक प्रमाण होता है। यानी एक बार जब आप Haryana Marriage Certificate Online Apply करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेते हैं, तो आपका विवाह सरकार द्वारा कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त हो जाता है।
हरियाणा विवाह पंजीकरण हेतु पात्रता / योग्यता की शर्तें (Haryana Marriage Registration Eligibility Criteria)
अगर आप हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन (Haryana Marriage Certificate Online) बनवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ पात्रता शर्तों (Eligibility Conditions) का ध्यान रखना जरूरी है। इन शर्तों को समझना इसलिए आवश्यक है ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या या फॉर्म रिजेक्ट होने की स्थिति न बने। नीचे सभी मुख्य बिंदु बताए गए हैं 👇
✅ हरियाणा विवाह पंजीकरण के लिए आवश्यक पात्रता शर्तें:
-
विवाह हो चुका हो:
केवल वे व्यक्ति Marriage Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनका विवाह विधिवत रूप से संपन्न हो चुका हो। -
हरियाणा निवासी होना अनिवार्य:
Online Haryana Marriage Certificate Apply करने के लिए पति या पत्नी में से किसी एक का हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी (Permanent Resident of Haryana) होना आवश्यक है। -
न्यूनतम आयु सीमा (Age Criteria):
-
लड़के / पति की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
-
लड़की / पत्नी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
ये शर्तें विवाह अधिनियम 2008 (Marriage Act 2008) के तहत अनिवार्य हैं।
-
-
दस्तावेज़ में दी गई जानकारी सही होनी चाहिए:
विवाह पंजीकरण फॉर्म भरते समय पति-पत्नी को सभी जानकारी अपने आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र (Family ID) और अन्य दस्तावेज़ों के अनुसार ही सही-सही भरनी चाहिए। -
निवास अवधि (Residence Duration):
जिस जिले या तहसील से आप Haryana Vivah Panjikaran करवाना चाहते हैं, वहां पति या पत्नी में से किसी एक का कम से कम 1 महीने का निवास होना जरूरी है। -
परिवार पहचान पत्र (Family ID) अनिवार्य:
पति और पत्नी दोनों के परिवार के पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) होना आवश्यक है। -
फैमिली आईडी में विवरण सही होना चाहिए:
Family ID में पति-पत्नी के नाम, जन्म तिथि, माता-पिता के नाम, और जाति (Caste) की जानकारी सही-सही दर्ज होनी चाहिए।क्योंकि अब Haryana Marriage Certificate Online Form भरते समय आपकी जानकारी Family ID से अपने आप (Auto-Fill) फॉर्म में आ जाती है। यदि उसमें कोई गलती है, तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है।
Haryana Marriage Certificate Registration Documents (हरियाणा विवाह पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़)
अगर आप Haryana Marriage Certificate Online Apply करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents) तैयार रखने होंगे। बिना इन डॉक्यूमेंट्स के आपका आवेदन अधूरा माना जाएगा। नीचे हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) बनवाने के लिए जरूरी सभी दस्तावेज़ों की सूची दी गई है 👇
हरियाणा विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची:
-
लड़के का आयु प्रमाण पत्र (Age Proof of Groom):
-
10वीं की अंकतालिका (10th Certificate) या
-
जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
-
-
लड़की का आयु प्रमाण पत्र (Age Proof of Bride):
-
10वीं की अंकतालिका (10th Certificate) या
-
जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
-
-
निवास प्रमाण पत्र (Address Proof):
-
बिजली बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य वैध प्रमाण।
-
-
लड़के और लड़की के आधार कार्ड (Aadhaar Card of Bride and Groom)
-
दोनों परिवारों की फॅमिली आईडी (Haryana Family ID of Both Families)
-
लड़के व लड़की के माता-पिता के आधार कार्ड (Aadhaar Card of Parents)
-
फेरे करवाने वाले पंडित का आधार कार्ड (Aadhaar Card of Priest)
-
एफिडेविट (Affidavit):
-
विवाह के संबंध में शपथ पत्र जिसमें दोनों पक्षों की सहमति और विवाह की तिथि का उल्लेख हो।
-
-
दोनों तरफ से दो गवाहों के आधार कार्ड की कॉपी (Aadhaar Copy of Two Witnesses from Each Side)
-
शादी की तस्वीरें (Marriage Photos):
-
फेरे या विवाह समारोह की 2–3 स्पष्ट फोटो।
-
-
लड़का और लड़की की पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photos of Bride and Groom)
-
शादी का कार्ड (Marriage Invitation Card)
हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के लाभ (Marriage Certificate Benefits in Haryana)
अगर आपने हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र (Haryana Marriage Certificate) बनवा लिया है, तो यह न केवल आपके विवाह को कानूनी मान्यता (Legal Recognition) देता है, बल्कि जीवन के कई क्षेत्रों में यह एक जरूरी दस्तावेज़ के रूप में काम आता है। नीचे दिए गए हैं इसके प्रमुख लाभ 👇
हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट के मुख्य लाभ:
-
कानूनी अधिकार प्राप्त होते हैं (Legal Rights of Husband & Wife):
विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के बाद सरकार पति-पत्नी दोनों को कानूनी रूप से एक-दूसरे का जीवनसाथी मान्यता देती है। -
पति के निधन के बाद पत्नी को अधिकार (Rights of Widow):
यदि पति का स्वर्गवास हो जाए, तो पत्नी को ससुराल में संपत्ति व पारिवारिक अधिकार दिलाने के लिए Marriage Certificate का होना अनिवार्य होता है। -
बाल विवाह पर रोक (Prevention of Child Marriage):
विवाह प्रमाण पत्र बाल विवाह को रोकने में मदद करता है, क्योंकि इसमें पति-पत्नी की कानूनी आयु (Legal Age) दर्ज होती है। -
विदेश में विवाह की मान्यता (International Marriage Proof):
यदि किसी व्यक्ति का विवाह किसी विदेशी नागरिक (Foreign National) से होता है, तो यह सर्टिफिकेट विदेशी नागरिकता या वीज़ा प्रक्रिया में अत्यंत आवश्यक होता है। -
पासपोर्ट बनवाने में सहायक (Required for Passport):
Passport Apply करते समय विवाहित व्यक्तियों को Marriage Certificate प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है। -
पत्नी के नाम परिवर्तन में उपयोगी (For Name Change after Marriage):
शादी के बाद यदि पत्नी अपना नाम बदलना चाहती है, तो यह प्रमाण पत्र आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड आदि दस्तावेज़ों में नाम बदलवाने के लिए उपयोग होता है। -
जीवन बीमा और अन्य कानूनी कार्यों में आवश्यक (For Insurance & Legal Procedures):
जीवन बीमा (Life Insurance), पेंशन, या अन्य सरकारी योजनाओं में पति-पत्नी के संबंध प्रमाणित करने के लिए Marriage Certificate की आवश्यकता होती है।
हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन फीस। Haryana Marriage Certificate Registration Fee.
Haryana Marriage Certificate बनवाने के लिए आपको पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद ही आपका ऑनलाइन विवाह पंजीकरण आवेदन सफलता पूर्वक कम्पलीट माना जाएगा। हरियाणा मैरिज पंजीकरण शुल्क इस प्रकार है।
- अगर आप शादी के 90 दिन के अंतराल यानि की तीन महीने के अंदर विवाह प्रमाण पत्र बनवा लेते है तो आपको 150 रुपए का शुल्क देना होगा।
- और शादी के एक साल के भीतर आवेदन करते हो तो आपको 300 रूपये तक देने होंगे।
- यदि आप शादी के एक साल के बाद अगर आप विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हो तो आपको 350 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
Haryana Marriage Certificate Online Registration Highlights.
आर्टिकल का नाम | हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाये |
राज्य | हरियाणा। |
उद्देश्य | महिलाओ को शादी के बाद उनके सारे अधिकार मिले और बाल विवाह को रोकना |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के सभी विवाहित नागरिक |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
योजना का प्रकार | हरियाणा राज्य सरकार। |
ऑफिसियल वेबसाइट | shaadi.edisha.gov.in |
Haryana shaadi.edisha.gov.in पर रजिस्ट्रेशन — Step-by-Step.
हरियाणा के सभी विवाहित दंपत्ति (Married Couples) जो अपना Marriage Certificate Online बनवाना चाहते हैं, उनके लिए यह लेख बेहद उपयोगी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे shaadi.edisha.gov.in Portal पर घर बैठे Haryana Marriage Registration Online Apply कर सकते हैं।
इस लेख में आपको हरियाणा विवाह पंजीकरण (Haryana Vivah Panjikaran) से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी — जैसे पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया और इसके लाभ।
इस प्रक्रिया के माध्यम से आप बिना किसी सरकारी कार्यालय जाए Online Marriage Certificate प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बस हमारे द्वारा बताए गए Step-by-Step Process को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा, जिससे आप आसानी से अपना Haryana Marriage Certificate Online बनवा पाएंगे और भविष्य में किसी भी तरह की कानूनी या सरकारी प्रक्रिया में इसका लाभ उठा सकेंगे।
- इसके लिए सबसे पहले Haryana Marriage Registration करने की ऑफिसियल वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने हरियाणा विवाह पंजीकरण की वेबसाइट का Home Page ओपन हो जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको Account का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेगे। पहला Sign in और दूसरा Register आपको रजिस्टर वाले Link पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने shaadi.edisha Portal पर Registration करने का नया पेज ओपन हो जायेगा।
- इस पेज में आपको अपना Name, Email id और Password, फिर Confirm Password तथा Mobile number डालकर SEND OTP पर क्लिक करे। फिर OTP डालकर Register पर क्लिक कर दे। इसी प्रकार से आपका पंजीकरण हो जायेगा।
Marriage Registration Haryana Apply Online Process.
- अगर आप पहले से ही Register है तो आपको इसके लिए अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड भरना होगा फिर SIGN IN करना होगा और यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो आपको REGISTER पर क्लिक करना होगा।
- Login करने के लिए आप दोबारा से ACCOUNT के ऑप्शन पर जाना है फिर Sign in पर क्लीक करना है।
- जब आप SIGN IN करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको अपना Username नाम तथा Password भरना होगा और कैप्चा कोड डालकर Sign in कर देना।
- आगे के प्रोसेस में जब आप होम पेज के डैशबोर्ड में आएंगे तो आप Register Marriage के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट से संबधित फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिमसे आपको निचे गए निम्न चरणों में पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा। जो की इस प्रकार है।
Haryana Marriage Registration हेतु ऑनलाइन आवेदन :-
1. Marriage Detials:- वाले ऑप्शन के अंदर आपको जिस स्थान पर शादी हुई है उस एड्रेस से संबंधित सभी जानकारी भरनी है।
2. Groom Details:- दूल्हे का विवरण वाले ऑप्शन के अंदर आपको दूल्हे से संबंधित जानकारी भरनी है। जैसे एड्रेस, नाम, माता पिता का नाम व दूल्हे की जन्म तिथि, धर्म, नागरिकता आदि जनकारी भरनी है।
3. Bride’s Details:- दुल्हन का विवरण वाले ऑप्शन के अंदर आपको दूल्हन से संबंधित जानकारी भरनी है। जैसे एड्रेस, नाम, माता पिता का नाम व दूल्हन की जन्म तिथि, धर्म, नागरिकता आदि जनकारी भरनी है।
4. Family Restructuring Option:- परिवार पुनर्गठन विकल्प वाले ऑप्शन के अंदर आपको चार ऑप्शन मिलेंगे। जैसा की आपको चित्र में दिखाया गया है। आपको अपने अनुसार जो आपके अनुरूप हो उस पर क्लीक करना है।
5. Witness Details:- गवाह विवरण वाले ऑप्शन के अंदर आपको दो गवाह के नाम और दोनों के एड्रेस संबंधित जानकारी डालनी है।
6. Attach Photographs:- इस वाले ऑप्शन के अंदर सबसे पहले (Groom Photo) के अंदर दूल्हे की फोटो अपलोड करना है। इसके बाद (Bride Photo) वाले ऑप्शन के अंदर दुल्हन की फोटो अपलोड करनी है (Couple Photo) वाले ऑप्शन के अंदर आपको दूल्हा व दुल्हन की 3:2 के अनुपात वाली वाइट बैकग्राउंड वाली फोटो अपलोड करनी है। इसके बाद आपको Two Wedding Photo अपलोड करनी है। एक फेरों की व दूसरी वरमाला डालते हुए की।
7. Applicant Details:- आवेदक का विवरण वाले ऑप्शन के अंदर जो भी हरियाणा विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन कर रहा है। उस का नाम, मोबाइल नंबर, जीमेल आईडी एड्रेस दर्ज करना है। Applicant आवेदन कर्त्ता लड़का व लड़की में से या फिर उनके परिवार में से कोई भी हो सकता है।
8. Declaration:-
और अंत में निचे दी गई घोषणा I hereby declare that the details furnished above are true…. वाले ऑप्शन I Agree पर टिक मार्क करके निचे दिए गए Submit वाले ऑप्शन पर क्लीक करदे।
हरियाणा विवाह पंजीकरण आवेदन शुल्क कैसे जमा करें? Haryana Marriage Registration Fee Payment Online.
- यह सब भरने के बाद जब आप मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस भरेंगे तो आपको इसके लिए डैशबोर्ड के MY REGSITRATION पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पंजीकरण सूची खुल जाएगी। फिर आपको पंजीकरण के सामने View का ऑप्शन दिखाई देगा। उसी पर ही आपको क्लिक करना होगा ।
- View के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन से संबधित इनफार्मेशन आ जायेगी।
- इसके बाद आप proceed payment पर क्लिक कर दे।
- आगे आपके समक्ष Payment से संबधित form खुल जायेगा। जिसमे आप अपने अनुसार Debit Card, Credit Card या Netbanikg का उपयोग करते हुए अपने Haryana Marriage Registration Fees Payment करदे।
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म का Printout निकाल लेना है क्योकि इस फॉर्म के अंदर एक Application नंबर है जिसकी साहयता से आप Haryana Marriage Certificate Registration को Online Track कर सकते है।
- सारी प्रक्रिया करने के बाद आपका हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट पंजकिरण फॉर्म कम्प्लीट हो जायेगा
ऑफलाइन हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप ऑफलाइन तरिके से हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तो आपको निम्नलिखित तरीको को अपनाना होगा, जो इस प्रकार है- Offline Haryana Marriage Certificate Registration.
- आपको अपना मैरिज सर्टिफिकेट ऑफलाइन बनवाने के लिए नगर निगम, नगर पालिका के दफ्तर में जाना होगा।
- वहां से आपको Haryana Marriage Registration Pdf form लेना है।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म के अंदर जितनी भी जानकारी पूछी गयी है वह सारी भरनी पड़ेगी।
- इसके बाद आप सारे डॉक्यूमेंट भी लगा दे
- और आवेदन फॉर्म को दफ्तर में जमा करा दे।
- जिन्होंने फॉर्म अप्लाई किया है उन दम्पति को दफ्तर में पेश होना पड़ेगा।
- गवाह के तौर पर आपको दो लोगो को साथ में लेकर जाना होगा और उन दोनों के हस्ताक्षरो की भी जरूरत पड़ेगी।
- इसके बाद आपका Marriage Certificate बन जायेगा जिसे आप 15 दिन के बाद ले सकते है।
- वर वधू को इस बात का विशेष तौर पर ध्यान देना होगा की जिस जगह पर उनकी शादी हुयी थी उसी जगह पर उनका विवाह प्रमाण पत्र बनेगा।
- विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप अन्य क्षेत्र में नहीं जा सकते है।
Haryana Marriage Registration Affidavit Download.
दूल्हे के पिता और माता का शपथ पत्र | वर्ड फ़ाइल डाउनलोड करें पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें |
दुल्हन के पिता और माता का शपथ पत्र | वर्ड फ़ाइल डाउनलोड करें पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें |
दोनों पक्षों के गवाहों का हलफनामा | वर्ड फ़ाइल डाउनलोड करें पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें |
हलफनामा दूल्हा और दुल्हन पक्ष | वर्ड फ़ाइल डाउनलोड करें पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें |
Verify that all information Right | वर्ड फ़ाइल डाउनलोड करें पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें |
फॉर्म संख्या 01 (नियम 3(3)ए और 4(ए7) देखें) | वर्ड फ़ाइल डाउनलोड करें पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें |
फॉर्म संख्या IV | वर्ड फ़ाइल डाउनलोड करें पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें |
हरियाणा मैरिज एप्लिकेशन स्टेटस कैसे चेक करें? – Check Haryana Marriage Certificate Status?
- ऑनलाइन हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट एप्लीकेशन स्टेटस ट्रक करने के लिए आपको फिर से ऑफिसियल वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in पर जाना होगा।
- आपको Haryana Marriage Registration Website के होम पेज ही Track Application का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लीक करना है। क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
- क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज ओपन होगा।
- यहां पर आपको Registration Id के अंदर आपको ऑनलाइन विवाह पंजीकरण आवदेन करने के बाद जो Application नंबर मिले थे वह दर्ज करने है।
- और अंत में आपको निचे दिए गए Get Record वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर आपके सामने हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट के आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
- इस प्रकार आप घर बैठे Haryana Marriage Certificate Application Status देख सकते है।
Haryana Marriage Registration से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQs)
Q1. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र क्यों आवश्यक है?
Ans. मैरिज सर्टिफिकेट के दो महत्वपूर्ण उद्देश्य है पहला उद्देश्य यह है की जब पति स्वर्गवास हो जाता है तो हर औरत के पास से उसके सारे अधिकार छीन लिए जाते है उनको वो सारे अधिकार मिले इसके लिए सरकार ने मैरिज सर्टिफिकेट हो लागू किया है। दूसरा मुख्य उद्देश्य यह है की समाज में होने वाले बाल विवाह को रोकना। व सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी मैरिज सर्टिफिकेट आवश्यक है।
Q2. हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट कितने दिन में बनता है?
Q3. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें?
Q4. हरियाणा मैरिज प्रमाण पत्र के लिए फैमिली आईडी की आवश्यकता होती है।
Subject :-
Haryana Marriage Registration Process Online.| Haryana Marriage Registration Documents Required | Haryana Marriage registration form. |
निष्कर्ष :-
दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पूरी जानकारी दी कि कैसे आप घर बैठे हरियाणा में अपना Marriage Certificate Online Apply कर सकते हैं। हमने बताया पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया और इसके लाभ।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर (Share) करना न भूलें।
अगर इस आर्टिकल में किसी तरह की कमी महसूस हो या आपके मन में कोई सवाल हो, तो Comment करके हमें जरूर बताएं।
इस तरह की और हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र (Haryana Marriage Certificate) से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब (Subscribe) करना न भूलें।
- Haryana Income Certificate Online.
- Haryana Domicile Certificate Online Apply
- हरियाणा ews सर्टिफिकेट कैसे बनवाए?
- गाड़ी का बिमा कैसे चेक करें?
- हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
- हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
- हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
- पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
- Online Voter Card में सुधार कैसे करे ?
- NSDL PAN Status Track Online In Hindi.