हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करे। बैंक खाते में आए है या नहीं। 2023. Track Beneficiary Pension Details.

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करे। बैंक खाते में आए है या नहीं।

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करे कब कितने रूपये आए। Track Beneficiary Pension Details.

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन रूपये कैसे देखे ? | Old Age Pension Id Se Pension Kaise Dekhe | Pension Id Se Haryana Pension List Kaise Check Kare | Aaadhar Card Number Se Haryana Old Pension Kaise Check Kare.|  हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन रूपये ऑनलाइन कैसे चेक करे। | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक और नई जानकारी के साथ आज हम आपको हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक करने की जानकारी देंगे। यदि आपके परिवार में भी किसी ने अभी अभी हरियाणा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन के लिए आवेदन किया किया है। और आपको मोबाइल नंबर पर Sucess का मैसेज भी आ गया है। तो

आप भी Aadhar Number के द्वारा Old Age Pension जानने का प्रयास कर रहे है। की आपके द्वारा बनवाई Haryana Old Pension अभी आपके खाते में आगयी है या नहीं। तो आप हमारे आज के इस लेख को पढ़ कर आसानी से Pension Id or Aadhar Number से अपनी हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कर सकते है।

अगर आप Haryana Old Age Pension Yojana Form Apply करना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लीक करके हरियाणा बुढ़ापा पेंशन के बारे में जानकारी ले सकते है।

ऑनलाइन हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन रूपये चेक करने के लाभ। 

दोस्तों यदि आप ने भी हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना में आवेदन किया है और आप भी हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते है। तो आपको समाज कल्याण विभाग हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और वहाँ पर पूछी जाने वाली information भरकर आप Haryana Old Pension Check कर सकते है। और आपको बार बार हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक करने के लिए अपनी बैंक शाखा में भी नहीं जाना पड़ेगा।  तो चलिए शुरू करते है। Haryana old age pension Check Online.

Haryana Old Age Pension Check Document (दस्तावेज) 

मोबाइल हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक करने के लिए आपके पास निम्नलिखित आईडी की आवश्यकता होती है।

  1. आवेदक की हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन आईडी ( Pension Id )
  2. आवेदक का आधार कार्ड नंबर।
  3. आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर।
  4. आवेदक का आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।

Haryana Old Age Pension Rupees Check Highlight 2023.

आर्टिकल का नामहरियाणा वृद्धावस्था पेंशन रूपये चेक 
राज्यहरियाणा
विभागसामजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग हरियाणा सरकार।
वर्ष2023
उद्देश्यराज्य के सभी वृद्धावस्था पेंशनर्स को स्टेटस व लिस्ट में नाम देखने की सुविधा देना।
लाभार्थीराज्य के सभी वृद्धावस्था पेंशनर्स।
आधिकारिक वेबसाइटsocialjusticehry.gov.in

ऑनलाइन हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन चेक कैसे करे? | Haryana Old Pension Kaise Check Kare.

हरियाणा पेंशन रूपये चेक कैसे करें? :-

Steps 1 :- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने mobile Phone, Computer या Laptop के Internet Browser के search बार में Haryana Track Beneficiary Pension Details. टाइप करके Search करना है। फिर निचे चित्र में दिखाए अनुसार ही लिंक पर क्लीक करना है।

ऑनलाइन हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन रूपये विवरण कैसे चेक करे? |

Stpes 2:-  इसके बाद आपके सामने Social justice haryana की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Stpes 3:- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट होने के बाद आपको चित्र के अनुसार आपको menu बार के अंदर Personal Portal ऑप्शन पर Click करना है।

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करे। बैंक खाते में आए है या नहीं।

Stpes 4:- इसके बाद आपके सामने हरियाणा थारी पेंशन थारे पास का पोर्टल ओपन हो जाएगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। आपको आधार /पेंशन आईडी / खाता संख्या से पेंशन विवरण देखें। लिंक पर क्लीक करना है।

बैंक खाता संख्या द्वारा हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करे?

Stpes 5:- इसके बाद आपके सामने एक नया वेबपेज लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें  Track Beneficiary Pension Details ओपन होगा जिसमे आपको “हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करे। बैंक खाते में आए है या नहीं” करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे।

  1. हरयाणा बुढ़ापा पेंशन आईडी द्वारा ( Pension Id )
  2. Bank Account Number ( खाता संख्या )
  3. आधार कार्ड नंबर द्वारा।

पेंशन आईडी द्वारा हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे चेक करे ?

अब आप ऊपर बताए अनुसार ऑप्शन का उपयोग करके हरियाणा बुढ़ापा पेंशन रूपये चेक कर सकते है। जो भी आपके पास उपलब्ध हो।

पेंशन आईडी द्वारा हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे चेक करे ?

  1. Pension Id से Pension चेक करने के लिए आपको पहले Pension Id पर टिक मार्क करना है।
  2. फिर निचे बने Enter your beneficiary Id बॉक्स में अपनी बुढापा पेंशन आईडी दर्ज करनी है।
  3. और उसके बाद Enter Security Code के सामने बने बॉक्स में कैप्चा कोड डालकर निचे दिए गए विवरण देखे/ View Details के बटन पर क्लीक करे।
  4. विवरण देखे/ View Details के बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
  5. इसमें पेंशन लेने वाले व्यक्ति की सभी जानकारी उपलबध होगी। जैसे व्यक्ति की Pension id, पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम, उम्र इसके साथ जिस बैंक अकाउंट में व्यक्ति की पेंशन आती है।
  6. उस बैंक का नाम, खाता ifsc Code के साथ व्यक्ति की एड्रेस संबंधी सभी जानकारी आएगी।

महीने की किस तारीख को आपकी बुढ़ापा पेंशन आपके खाते में आई है कैसे चेक करें?

  • यदि आवेदक को Pension Id नहीं पता तो आप Accont Number से भी वृद्ध पेंशन चेक कर सकते है।

महीने की किस तारीख को आपकी हरियाणा बुढ़ापा पेंशन आपके खाते में आई है कैसे चेक करें?

  • चेक करने के लिए आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Year वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।

महीने की किस तारीख को आपकी बुढ़ापा पेंशन आपके खाते में आई है कैसे चेक करें?

  • अब आप जीस भी वर्ष की पेंशन देखना चाहते है। उसको वर्ष को सेलेक्ट करना।
  • Year Select करने के बाद आपके सामने साल के सभी महीनों की पेंशन जानकारी तारीख सहीत आपको देखने को मिल जाएगी।

बैंक खाता संख्या द्वारा हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करे?

  • खाता संख्या/Account Number से चेक करने के लिए आपको Bank Account पर क्लीक करना है।
  • फिर खाता संख्या डालें / Enter Account No के सामने बने बॉक्स में आवेदक वृद्ध व्यक्ति के Bank Account Number दर्ज करने है।
  • और उसके बाद Next Box में Bank Ifsc Code टाइप करना है। Enter Security Code के सामने बने बॉक्स में कैप्चा कोड डालकर निचे दिए गए विवरण देखे/ View Details के बटन पर क्लीक करे।

आधार नंबर से हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Aadhar Number ऑप्शन पर क्लीक करना है।
  • उसके बाद निचे दिए आधार संख्या डालें / Enter Aadhaar No वाले box में आवेदक का आधार कार्ड नंबर दर्ज करके।
  • Enter Security Code के सामने बने बॉक्स में कैप्चा कोड डालकर निचे दिए गए विवरण देखे/ View Details के बटन पर क्लीक करे।

इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कर सकते है। आप इस लिंक पर क्लीक करके भी डायरेक्ट लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें  Track Beneficiary Pension Details. चेक करने की वेबसाइट पहुंच सकते है।

हरियाणा विधवा पेंशन ऑनलाइन अप्लाई करें।

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)

Q1. हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करें?

Ans. इसके लिए आपको सबसे पहले आपको सामजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग हरियाणा सरकार की अधिकारी वेबसाइट socialjusticehry.gov.in पर जाना है अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपनी समस्या का समाधान पाए।

Q2. हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना में कितने रूपये दिए जाते है?

Ans. Haryana Vridha Pension Yojana के तहत राज्य के नागरिक को सरकार द्वारा 2500 रूपये प्रदान किये जाते है. परन्तु अप्रैल 2023 से इसे बढ़ाकर 2700 रुपए करने का ऐलान सरकार द्वारा किया गया है।

Q3. वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ किनको मिलता है। 

Ans. हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट में केवल उन्ही नागरिकों को रखा गया जिनकी उम्र Haryana Family id में 60 वर्ष या इससे अधिक है और जिन परिवार के वार्षिक कम है और जिनके Bpl Ration Card बने हुए है।

Q4. वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन पोर्टल कौनसा है?

Ans. पहले सरल हरियाणा पोर्टल के द्वारा हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु आवेदन कर सकते थे परन्तु अब Haryana Parivar Pehchan Patr Portal कर जरिये इस योजना के आवेदन शुरू कर दिए गए है।

Q5. हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक करने के लिए आप pension.socialjusticehry.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के तहत हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन चेक कर सकते है।

Subject :-

Account Number SE Haryana Budhapa Pension Kaise Check Kare | Haryana Old Age Pension Kaise Dekhe Online |

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “ऑनलाइन हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक कैसे करें?” आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा शादी मिलन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Read More :-

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन चेक करने के लिए Video देखे।


मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।