हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल ऐसे करे 2023 में। Haryana Roadways Bus Ticket Cancel Online.

सम्पूर्ण जानकारी।

 हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल ऐसे करे। Haryana Roadways Bus Ticket Cancel Online.

ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज बस टिकट रद्द कैसे करें? How to Cancel Haryana Raoadways Bus Ticket.

हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करें। | Cancel Haryana Raoadways Bus Ticket | हरियाणा रोडवेज बस टिकटरद्द कैसे करें? |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ। यदि आप भी कही घूमने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बस टिकट बुक कर लिए है। परन्तु अब आप का घूमने या कहि जाने का प्लान कैंसिल हो जाता है। तो आप हरियाणा राज्य परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके अपने बुक किये गए बस टिकट को कैंसिल कर सकते है। इसके लिए हरियाणा सरकर ने एक नए पोर्टल की शुरुआत की है। जिसकी साहयता से राज्य के नागरिक हरियाणा रोडवेज बस की बुक टिकट को कैंसिल कर सकते है। इसके लिए नागिरकों अपने नजदीकी Bus Stand कार्यलय में भी नहीं जाना होगा। आप इस पोर्टल का उपयोग करके घर बैठे हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल कर सकते है।

हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल और Payment Refunds के नए नियम इस प्रकार है।

यदि आप भी हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करते है तो आपको बता दे की हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा बस टिकट कैंसिल करने के नियम होते है। और टीकट करने करने पर पेनल्टी के रूप में कुछ पैसे काटे जाते है, हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करने के नियम इस प्रकार हैं:

1. हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की टर्म्स एंड कंडीशन में दी गयी सूची के अनुसार यात्रा शुरू होने के 72 घंटे पहले यदि यात्री द्वारा टिकट कैंसिल की जाती है। तो यात्री को वॉल्वो बस के किराए का 10 % और साधारण बस के किराए का 5 % शुल्क शुल्क काटा जाता है।

2. इसी तरह यात्रा शुरू होने से  72 घंटे बाद और यात्रा के 24 घंटे के पहले टिकट कैंसिल करने पर वॉल्वो बस के किराए का 25 % और साधारण बस के किराए का 10 % शुल्क काटा जाता है।

3. इसी तरह यात्रा शुरू होने से 24 घंटे बाद और यात्रा के 12 घंटे पहले यदि टिकट कैंसिल की जाती है तो वॉल्वो बस के किराए का 50 % और साधारण बस के किराए का 15 % शुल्क शुल्क काटा जाता है।

4. इसी प्रकार यात्रा के शुरू होने से 12 घंटे बाद और यात्रा के 3 घंटे पहले यदि किसी यात्री द्वारा कैंसिल की जाती है तो वॉल्वो बस के किराए का 70 % और साधारण बस के किराए का 20 % शुल्क शुल्क काटा जाता है।

5. और अंत में यात्रा के तीन घंटे शेष रहने पर हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा यात्री को किसी भी प्रकार का टिकट Cancellation पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

Haryana Roadways Bus Ticket Cancel करने की ऑनलाइन प्रकिर्या।

ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज बस टिकट बुक करने के बाद उसे कैंसिल करना चाहते है तो आप हरियाणा रोडवेज बस टिकेट कैंसिल निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है।

Step1 : हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करने के पोर्टल पर जाएं.

हरियाणा राज्य परिवहन की बस टिकट कैंसिल करने के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है। आप इस लिंक ebooking.hrtransport.gov.in को ओपन करे.

Step2 : CANCEL BOOKED eTICKET के विकल्प पर Click करें। 

हरियाणा रोडवेज विभाग के ebooking पोर्टल के होम पेज विजिट करने पर आपको Main Menu के अंदर दिए गए CANCEL BOOKED eTICKET के विकल्प पर Click करना है।

हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल ऐसे करे 2023 में। Haryana Roadways Bus Ticket Cancel Online.

Cancel Booked eticket पर क्लीक करने पर आपके सामने Guest User का एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बस टिकट बुक करने के लिए जो Mobile नंबर दर्ज किए थे।

Step3. Ticket Booking Mobile Number दर्ज करें।

वही Mobile Number दर्ज करके निचे दिए गए Captcha Code दर्ज करके Continue पर क्लीक करना है।

हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल ऐसे करे 2023 में। Haryana Roadways Bus Ticket Cancel Online.

Step4. Otp Verification करें

इसके बाद आपको Mobile Number पर आएं हुए otp नंबर दर्ज करके Verify Otp वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल ऐसे करे 2023 में। Haryana Roadways Bus Ticket Cancel Online.

Step5. Cancellation of eTicket में Pnr Number दर्ज करें।

ऐसा करने के तुरंत बाद आपके सामने Cancellation of eTicket का पेज ओपन हो जाएगा। हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करने के लिए आपको हरियाणा रोडवेज बस टिकट बुक करते समय जो Confirm Ticket Pnr नंबर मिले थे वह Enter your PNR वाले बॉक्स के अंदर दर्ज करना है।

अंत में आपको निचे दिए गए Submit वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल ऐसे करे 2023 में। Haryana Roadways Bus Ticket Cancel Online.

Step5 : Haryana Roadways Ticket Cancel करें.

इसके बाद नए पेज के अंदर Haryana Roadways Bus Ticket Book History आजाएगी आपको। आपको हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करने के लिए मांगी गयी सभी औपचारिकता को निभाते हुए Canellation वाले विकल्प कर दे।

आप आपके सामने हरियाणा रोडवेज बस टिकट बुक कैंसिल होने का मैसेज आजाएगा। Haryana Roadways Bus Ticket Book Canellation Payment Refunds आपके अकाउंट के अंदर Canellation के बाद तीन दिनों के कार्यदिवस के अंदर आजाती है।

इस प्रकार घर बैठे Haryana Roadways Bus Ticket Cancel कर सकते है।

Haryana Roadways Bus Ticket Cancel करने से संबंधित प्रशन-उत्तर।  (FAQ)

हरियाणा बस टिकट कैंसिल हो सकती है?

हां, आप हरियाणा बस टिकट रद्द कर सकते हैं. टिकट रद्द करने के लिए, आपको हरियाणा रोडवेज की वेबसाइट पर जाना होगा और “टिकट रद्द करें” लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर, आपको अपने टिकट की जानकारी दर्ज करनी होगी। या आप अपना टिकट रद्द करने के लिए हरियाणा रोडवेज के किसी भी कार्यालय में भी जा सकते हैं.

हरियाणा बस टिकेट कैंसिल कराने पर कितना चार्ज लगता है?

हरियाणा बस टिकट कैंसिल कराने पर चार्ज यात्रा की तारीख और कैंसिल करने समय के आधार पर अलग-अलग होता है. यदि आप अपनी यात्रा की तारीख से 78 घंटे पहले तक अपना टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको रोडवेज की साधारण बस के मामले में बस के किराए का 5% शुल्क देना होगा. वोल्वो बस के मामले में बस के किराए 10% शुल्क लिया जाएगा।

हरियाणा रोडवेज बस टिकेट ऑनलाइन कहाँ से कैंसिल करे?

आप हरियाणा रोडवेज बस टिकट को हरियाणा रोडवेज की वेबसाइट ebooking.hrtransport.gov.in पर विजिट करके कैंसिल करवा सकते है। या फिर अपने नजदीकी हरियाणा रोडवेज के किसी भी कार्यालय में जाकर कैंसिल कर सकते हैं।

हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल करने के लिए क्या चाहिए ?

हरियाणा रोडवेज का Confirm Ticket. इसके साथ Pnr नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा आप अपनी टिकट कैंसिल कर सकते है टिकट कैंसिल हो जाने की स्थिति में टिकट कैंसिल रसीद अवश्य प्राप्त करनी है ताकि भविष्य में किसी भी दावे के लिए इसका उपयोग कर सकें।

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट “हरियाणा बस टिकट कैंसिल कैसे करें। आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी आपको Haryana Roadways Bus Ticket Book करने में कोई समस्या है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे।Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।