INDIAN ARMY CLERK कैसे बने 2025 में। योग्यता एवं सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है?

INDIAN ARMY CLERK कैसे बने?

INDIAN ARMY CLERK कैसे बने ?

इंडियन आर्मी वर्ल्ड की प्रसिद्ध सेनाओ में गिनी जाती है। यह भारत की सबसे बड़ी और शक्तिशाली सेना है। इंडियन आर्मी को भारत में थल सेना के रूप में जाना जाता है। इसका सेनापति भारत का राष्ट्रपति होता है। यह देश की आंतरिक और बाहरी और आंतरिक दोनों तरफ से सुरक्षा प्रदान करती है। इंडियन आर्मी का मूल उद्देश्य देश की एकता और अखंडता और सुरक्षा को बरकरार रखना है। ताकि बॉर्डर एरिया में शांति और सुरक्षा बनाई जा सके ।  आज देश का नागरिक बेफिक्र होकर रात को चैन से सोता है उसकी वजह इंडियन आर्मी का जवान ही है।

जो सरहद पर अपने  प्राण न्योछावर करने को तत्पर है। हर साल लाखो युवा इसमें भर्ती होने के लिए जी जान से प्रयास करते है। इंडियन आर्मी भर्ती प्रक्रिया से जुडी जानकारी और खास कर क्लर्क भर्ती के लिए क्या योग्यता और प्रक्रिया है के बारे में आज हम इस आर्टिक्ल INDIAN ARMY CLERK कैसे बने ? के माध्यम से बताने वाले है। अगर आप भी इंडियन आर्मी में क्लर्क बनकर देश सेवा करना चाहते है तो आर्टिकल INDIAN ARMY CLERK कैसे बने ? के अंत तक बने रहे ।

INDIAN ARMY CLERK काम क्या है?

WhatsApp Group Join Now

इंडियन आर्मी में जो उमीदवार भर्ती होते है उन्हें निम्न प्रकार के कार्य करने होते है जिनमे सबसे महत्वपूर्ण कार्य आर्मी ऑफिस डॉक्यूमेंटेशन  है। इसके आलावा आर्मी क्लर्क कार्यालय ड्यूटी और बुक कीपिंग , व्यक्तिगत दस्तावेज , सूचि प्रबंधन और अन्य कार्यालय ड्यूटी का कार्य करना पड़ता है। INDIAN ARMY CLERK कैसे बने ? और इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ।

INDIAN ARMY भर्ती में पोस्ट क्या है?

इंडियन आर्मी के तहत विभिन्न पदों के लिए भर्ती हर वर्ष निकलती रहती है। आर्मी के तहत निकलने वाले पदों का विवरण इस प्रकार है –

  • आर्मी सोल्जर (जनरल ड्यूटी )
  • आर्मी सोल्जर ( ट्रेड्समैन )
  • आर्मी सोल्जर क्लर्क , स्टोरकीपर ( टेक्निकल )
  • आर्मी सोल्जर टेक्निकल
  • आर्मी सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट
  • आर्मी सोल्जर फार्मासिस्ट
  • आर्मी धर्म शिक्षक

INDIAN ARMY CLERK कैसे बने ? आयु सीमा क्या है?

इंडियन आर्मी के तहत विभिन्न पदों पर निकलने वाली भर्तीओ के लिए आयु सीमा अलग अलग है। आर्टिकल INDIAN ARMY CLERK कैसे बने ? के माध्यम से हम आर्मी क्लर्क और अन्य पदों हेतु आयु सीमा बताने वाले है जो इस प्रकार है। –

  • आर्मी सोल्जर जनरल ड्यूटी आयु सीमा – 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के उमीदवार
  • आर्मी सोल्जर क्लर्क , स्टोरकीपर – 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक
  • सोल्जर ट्रेड्समैन – 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक
  • सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट -17.5 से 21 वर्ष तक
  • सोल्जर टेक्निकल – 17.5 से 21 वर्ष तक
  • सोल्जर फार्मासिस्ट – 19 वर्ष से 25 वर्ष तक
  • आर्मी धर्म शिक्षक – 27 वर्ष से 34 वर्ष तक

INDIAN ARMY CLERK ELIGIBILITY : योग्यता क्या है ?

INDIAN ARMY CLERK बनने के लिए उमीदवार के पास निम्लिखित योग्यताये होनी चाहिए जो की इस प्रकार है। –

  • उम्मीदवार ( ART , COMMERCE , SCIENCE )  से बारहवीं पास होना चाहिए ।
  • उम्मीदवार द्वारा बारहवीं में 60 %  नंबर अर्जित किये होने चाहिए।
  • उम्मीदवार द्वारा बारहवीं में  प्रत्येक विषय में 50 % नंबर होने चाहिए।
  • उम्मीदवार द्वारा बारहवीं में इंग्लिस विषय के साथ इन तीनो विषय ( अकाउंट , गणित , बुक कीपिंग ) में से कोई एक विषय होना चाहिए ।

INDIAN ARMY CLERK कैसे बने? Selection Process स्टेप BY  स्टेप

INDIAN ARMY CLERK भर्ती प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी निचे स्टेप बी स्टेप  दी गयी जिसको फॉलो करके आप भी अपनी आर्मी क्लर्क भर्ती की तैयारी कर सकते है। इसके साथ साथ आर्मी क्लर्क भर्ती प्रोसेस  में होने वाले सभी टेस्ट की जानकारी भी हमारे द्वारा निचे सरल भाषा में बताई गयी है इसलिए आर्टिक्ल के अंत तक सभी स्टेप को ध्यान से पड़े और फॉलो करे ।

STEP 1. WRITTEN EXAM  ( लिखित परीक्षा )

WhatsApp Group Join Now

INDIAN ARMY CLERK भर्ती होने के लिए उमीदवार को सबसे पहले  लिखित परीक्षा देनी पड़ती है यह परीक्षा दो पार्ट में होगी। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उमीदवार को अगले चरण में  प्रवेश मिलता है। लिखित परीक्षा संबंधी जानकारी इस प्रकार है –

PART 1.

  • पहले चरण में उमीदवार से सामान्य ज्ञान , सामान्य विज्ञान , गणित , सामान्य कंप्यूटर से संबंधित पूछे जायेंगे । प्रत्येक विषय के नंबर अलग अलग अंकित किये गए है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

INDIAN ARMY CLERK कैसे बने 2025 में। योग्यता एवं सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है?

PART 2.

दूसरे चरण में उमीदवार से इंग्लिश विषय से समन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे जिनका विवरण निचे चित्र में दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

INDIAN ARMY CLERK कैसे बने 2025 में। योग्यता एवं सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है?

STEP 2. PHYSICAL SCREENING TEST

आर्मी ने क्लर्क पद हेतु भर्ती होने के लिए उमीदवारो के लिए शारीरिक परीक्षण के लिए कुछ मानदंड निर्धारित किये हुए है जिसे पास करने के बाद ही उमीदवार अगले चरण में पहुँचता है। जो उमीदवार इन चरणों को पास करने में असफल हो जाता है । उससे भर्ती प्रक्रिया से बहार कर दिया जाता है। इसके लिए उमीदवार द्वारा मुख्यत दो चरणों से गुजरना पड़ता है। जो इस प्रकार है। –

PART 1. PHYSICAL FITNESS TEST ( शारीरिक दक्षता परीक्षण )

पहले  चरण में निचे उमीदवार द्वारा निम्न टेस्ट को पास करना होता है। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

INDIAN ARMY CLERK कैसे बने 2025 में। योग्यता एवं सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है?

  • 1600 मीटर की दौड़ – इसमें उमीदवार को 400 मीटर का एक मैदान दिया जाता है जिसमे उमीदवार को इस मैदान के 4 चक्कर 5 मिनट  45 सेकंड में पास करने होते है। सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए इसको पास करने पर नंबर निर्धारित किये होते है। जबकि आर्मी क्लर्क , स्टोरकीपर टेक्निकल के लिए कोई नंबर निर्धारित नहीं होते उन्हें सिर्फ यह टेस्ट पास करना अनिवार्य है। जो उमीदवार इस टेस्ट को पास कर लेता है। वह अगले चरण में प्रवेश करता है।
  • दौड़ पास करने के बाद उमीदवार को शारीरिक दक्षता के लिए PULL UPS ( BEAM ) लगानी पड़ती है। जिसमे उमीदवार को पास होने के लिए कम से कम 6 पुल अप्स लगानी होती है। और अधिकतम 10 पुल अप्स लगानी पड़ती है।
  • पुल अप्स लगाने के बाद उमीदवार को 9 फ़ीट के गड्डे को कूदकर पार करना होता है। जो उमीदवार इस गड्डे को कूदकर पार नहीं कर पता उससे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है।
  • अगले चरण में उमीदवार को एक BALANCING BAAR ( ZIG-ZAG )  को पार करना होता है

 PART 2. PHYSICAL MEASUREMENT TEST ( शारीरिक मापदंड परिक्षण  )

फिजिकल फिटनेस टेस्ट होने के बाद उमीदवार का शारीरिक मापदंड टेस्ट किया जायेगा जिसमे उमीदवार की ऊंचाई , छाती , और वजन का परीक्षण किया जायेगा । जो प्रत्येक राज्य और उसके उम्मीदवारो के लिए अलग अलग है।  आर्मी क्लर्क भर्ती में मांगे जाने वाले मानदंडों को पूरा करना होता है इसके बाद ही उमीदवार अगले पड़ाव में पहुँचता है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

WhatsApp Group Join Now

INDIAN ARMY CLERK कैसे बने 2025 में। योग्यता एवं सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है?

STEP 3. MEDICAL TEST ( शारीरिक जाँच परीक्षण )

फिजिकल टेस्ट के बाद के उमीदवारो को मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है। यह मेडिकल टेस्ट केवल उन्ही उमीदवारो का लिया जाता है जो फिजिकल पास कर लेते है। फिजिकल टेस्ट के अगले दिन उमीदवारो को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इसके तहत उमीदवारो के शारीरिक अंगो की जाँच की जाती है। जो उमीदवार मेडिकल टेस्ट पास कर लेता है।

उसको अगले चरण में बेज दिया जाता जिसकी हम अपने आर्टिकल INDIAN ARMY CLERK कैसे बने ? के माध्यम से निचे देने वाले है। इस मेडिकल में जिस उमीदवार का मेडिकल पॉइंट बन जाता है उसे दोबारा मेडिकल के लिए बुलाया जाता है। इंडियन आर्मी मेडिकल में जाँच की जाने वाले महत्वपूर्ण विषय निम्नलिखित है। –

  • इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए उमीदवार के कानो की अच्छी तरह से सफाई होनी चाहिए। उनमे किसी प्रकार की गंदगी या मेल नहीं होना चाहिए एवं दोनों कानो से अच्छी तरह सुनाई देना चाहिए।
  • उमीदवार के दोनों हाथो में टेढ़ापन या बेंड नहीं होना चाहिए दोनों हाथ बिकुल सीधे होने चाहिए।
  • उमीदवार की उंगलियों में कम्पन ( VIBRATION)  नहीं होना चाहिए।
  • उमीदवार के हाथ की हथेलियों में मुष्ठि बंद करने पर पसीना नहीं आना चाहिए।
  • उमीदवार के दोनों हाथ कंधे से 180 डिग्री के कोण पर घूमने चाहिए।
  • उमीदवार के दोनों कानो में से किसी भी कान का कोई  ऑपरेशन नहीं होना चाहिए ।
  • उमीदवार की आँखों का भी किसी प्रकार का कोई ऑपरेशन नहीं होना चाहिए।
  • उमीदवार की आवाज में किसी प्रकार हकलाहट नहीं होना चाहिए, एवं आवाज साफ़ और स्पष्ट होनी चाहिए।
  • उमीदवार की नाक की हड्डी में किसी प्रकार का टेढ़ापन नहीं होना चाहिए।
  • इंडियन आर्मी भर्ती के लिए उमीदवार शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए।
  • आर्मी क्लर्क भर्ती के लिए उमीदवार की ऑंखें की दृष्टि  6/9 की होनी चाहिए एवं जनरल ड्यूटी के लिए दृष्टि 6/6 की आँखें होने चाहिए ।
  • उमीदवार के दांत पूरी तरह से स्वस्थ और पर्याप्त संख्या में होने चाहिए इसके लिए आर्मी में 14 डेंटल पॉइंट्स बनते है।
  • आर्मी क्लर्क भर्ती के लिए उमीदवार की आँखों में कलर विज़न की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • उमीदवार के घुटने में गैप सही होना चाहिए यानि नॉक नी , तलवे फ्लैट , और बाओ लग की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • DEFORMITY OF BONES ( हड्डियों की विकृति ) नहीं होनी चाहिए।
  • उमीदवार के अंडकोष में वृद्धि ( HYDROCELE ) की प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए।
  • आर्मी क्लर्क में भर्ती के होने के लिए उमीदवार को बवासीर की बीमारी नहीं होनी चाहिए ।
  • आर्मी क्लर्क भर्ती के लिए उमीदवार का सीना अच्छी तरह से विकसित होना चाहिए अर्थात 5 सेंटीमीटर का फुलाव होना चाहिए।
  • शरीर पर किसी प्रकार का टैटू वगेरा नहीं होना चाहिए । आर्मी भर्ती में टैटू कोहनी से कलाई तक के हिस्से में ही मान्य है अन्यथा उमीदवार को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा ।

STEP 4. DOCUMENTATION VERIFICATION

मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद उमीदवारो की डाक्यूमेंट्स की जाँच पड़ताल की जाएगी । इसमें उमीदवारो के दसवी, बारहवीं के दस्तावेजों के सत्यापन की जाँच की जाएगी यानि की उमीदवार के डॉक्यूमेंट सही है या फ़र्ज़ी इसकी जाँच की जाती है। इसके बाद उमीदवार की पुलिस वैरिफिकेशन की सर्टिफिकेट की जाँच होती है जिसमे उमीदवार को अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन से पुलिस द्वारा जाँच चरित्र प्रमाण पत्र देना होता होता ।

और इसके बाद उमीदवार को अपने व्यक्तिगत विवरण समन्धि कागजात और अन्य महत्वपूर्ण एफिडेविट को आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर में जमा करना पड़ता है और इस प्रकार उमीदवार के सभी पर्सनल विवरण संबंधी डॉक्यूमेंट की जाँच पड़ताल की जाती है। उमीदवार की वैरिफिकेशन ट्रेनिंग के समय तक चलती है जब तक उमीदवार आर्मी का जवान नहीं बन जाता । इस बीच यदि उमीदवार अयोग्य पाया जाता है। तो उसे आर्मी ट्रेनिंग सेंटर रिक्रूटिंग के दौरान बाहर कर दिया जाता है।

 STEP 5. MERIT LIST ( अंतिम चरण )

डॉक्यूमेंटेशन के बाद उमीदवार को कुछ दिन तक इंतज़ार करना पड़ता है जब तक की आर्मी द्वारा अंतिम मेरिट लिस्ट जारी नहीं होती। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उमीदवार इंडियन आर्मी की अलग अलग पदों और ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए भेज दिए जाते है। इसके लिए उमीदवार को इंडियन आर्मी की तरफ से एक कॉल लेटर जारी किया जाता है। जिसमे उमीदवार का नाम और जहा उसको ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है। उसका समस्त विवरण उमीदवार को कॉल लेटर के माध्यम से प्राप्त हो जाता है। इस प्रकार एक उमीदवार को फौजी बनने के लिए कठिन चुनोतियो का सामना करना पड़ता है तब जाकर वह भारत का फौजी कहलाता है।

ARMY के तहत मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते :

INDIAN ARMY CLERK बनने के बाद एक जवान को मासिक वेतन के साथ साथ मिलने वाले विशेष भत्ते और सुविधाओं का विवरण इस प्रकार है। –

  • होम रेंट अलाउन्स
  • कैंटीन कार्ड सुविधा
  • पेंशन सुविधा
  • मेडिकल सुविधा
  • महगाई भत्ता
  • दैनिक भत्ता
  • एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।

Read More:-

निष्कर्ष :-

आज के इस आर्टिकल INDIAN ARMY CLERK कैसे बने ? के माध्यम से हमने आर्मी भर्ती प्रक्रिया के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी है इसके साथ साथ आर्मी के तहत दी जाने वाली सुविधाएं और आर्मी भर्ती मेडिकल में बनने वाले पॉइंट और उनके विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी है। जिसको ध्यान में रख कर आप अपनी आर्मी की तैयारी कर सकते है। उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी । अगर जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों जो आर्मी की तैयारी कर रहे है  को जरूर शेयर करे ताकि वो आर्मी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत हो सके । धन्यवाद्

INDIAN ARMY से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (FAQs)

प्रश्न 1. ARMY का पूरा नाम क्या है?

WhatsApp Group Join Now

उत्तर – Alert Regular Mobility Young .

प्रश्न 2 आर्मी क्लर्क के लिए आयु सीमा क्या है ?

उत्तर – आर्मी क्लर्क के लिए आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रश्न 3 आर्मी क्लर्क के लिए फिजिकल दौड़ कितनी है?

उत्तर – आर्मी क्लर्क को 1600 मीटर की दौड़ एक निश्चित समय में पास करनी पड़ती है।

प्रश्न 4 आर्मी क्लर्क के लिए छाती कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर – आर्मी क्लर्क के लिए छाती 77 से 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।

प्रश्न 5 आर्मी क्लर्क के लिए आवेदन कैसे करे ?

उत्तर – इंडियन आर्मी क्लर्क के लिए आवेदन उमीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है।

प्रश्न 6 इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

उत्तर – इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट indianarmy.nic.in है ।

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment