ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं? राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से 2022 में।

 

Voter ID Card के लिए कैसे Apply करे? - New Voter Id Card Ke liye Online Form

सम्पूर्ण जानकारी।

Voter ID Card Apply Online – ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड आवेदन 2022.

नए वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें |  Apply Online New Voter ID Card IN HINDI |  Voter Id Card Online Form In Hindi. | वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए | Voter ID card kaise banwaye | Voter ID Apply Online । वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Voter ID Card Banaye Mobile Se | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक नई जानकारी के साथ वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइनVoter id Card Apply Kaise Kare अगर आप भी अपना ऑनलाइन Election Card बनाना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको New Voter Id Card Apply करने की प्रकिया की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी  अगर आप भी अपना नाम वोटर Id Card लिस्ट में देखना चाहते है तो इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।  

भारत में Voter id Card की पहल कब हुई ?

भारत सरकार के निर्वाचन आयोग ने देश के नागरिकों के लिए अब Online Voter Id Card Bnwane की सुविधा मुहैया करवा रखी है। भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission of India ) जिसके तहत भारत कोई भी नागरिक घर बैठे Phchan Patr Online Apply कर सकता है। भारत पूरे विश्व में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है भारत संघ 15 अगस्त 1947 को अस्तित्व में आया उसके पश्चात से ही भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते रहते हैं। भारत में चुनाव आयोग की स्थापना भारत में 25 जनवरी 1950 को संविधान के अनुसार की गई थी चुनाव आयोग ने अपनी स्वर्ण जयंती 2001 में मनाई थी।

vOTER ID Card या Pehchan पत्र क्या होता  हैं?

भारत में वोटर आईडी कार्ड या पहचान पत्र बनाने की जरूरत क्यू पड़ी। वोटर आईडी कार्ड क्या होती हैं। वोटर आईडी कार्ड भारत के व्यस्क नागरिकों के लिए  चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया पहचान दस्तावेज होता है। पहचान पत्र या मतदाता आईडी कार्ड भारत में 18 साल से ऊपर वाले व्यक्तियों का बनता हैं। जब हम मतदान सेंटर में अपना मत का प्रयोग करने जाते हैं तो उन्हीं व्यक्तियों को मतदान करने दिया जाता है जिसने चुनाव आयोग लिस्ट में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। चुनाव आयोग के अधिकारी यह सुनिश्चित करते हैं की चुनाव आयोग की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं अगर आपका नाम चुनाव आयोग लिस्ट में है तभी आप को मतदान करने दिया जाता है। ऐसे में आपको Voter id Card Banwana जरूरी हो जाता है। ‌

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन करने का उद्देश्य। 

Election commission of India का वोटर कार्ड ऑनलाइन करने के बहुत सारे कारण रहे है। Voter id Card Online Bnwane के उद्देश्य। 

1. पहले देश के नागरिकों को अपना पहचान पत्र ( Voter Id Card ) बनवाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होता था जो की सभी नागरिक भरने में असमर्थ थे अगर भर भी देते थे तो अधिकारी उनमे कोई न कोई गलती निकाल देते थे इन सभी कारणों के चलते। Voter Id Card को Online किया गया।

2. पहले देश के नागरिकों को पहचान पत्र ( Voter Id Card ) बनवाने के लिए अपना काम छोड़ कर शहर में स्थित निवार्चन आयोग के विभाग में चक्कर काटने पढ़ते थे जो सभी नागरिकों के लिए सम्भव नहीं था इसलिए Voter Id Card को Online किया गया।

3. वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने का मुख्य उदेश्य उन लोगो को Voting LIst  में अधिक से अधिक Name शामिल करना जो वोट डालने के योग्य है। अब सभी देश के नागरिक जो वोट डालने के योग्य है। nvsp.in Online Portal  से अपना Voter Id Card बना सकता है।

New Voter id Card बनवाने के लिए पात्रता 2022 – Eligibility for New voter id Card.

पहचान पत्र बनवाने की पात्रता। भारत में वोटर कार्ड बनवाने के लिए निचे दी गयी सभी बातों को ध्यान में रख कर ही वोटर आईडी कार्ड बनाया जाता है।

  1. आवेदक व्यक्ति की उम्र 18 या 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. वोटर कार्ड उसी व्यक्ति का बनता है जिस राज्य में वह काफी समय से रह रहा हो और उसने पहले कभी दूसरी जगह या दूसरे राज्य से अपना वोटर कार्ड अप्लाई ना किया हो।
  3. जिस व्यक्ति की मानसिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो वह व्यक्ति वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए योग्य नहीं होता।

Online Voter Id Card बनवाने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट। 

भारत में वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन करवाने के लिए उपयोग में आने वाले जरूरी कागजात। 

1. आवेदक की एक पासपोर्ट आकार की फोटो।

2. आईडी के तौर पर आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट, आदि डॉक्यूमेंट। इनमे से एक।

3. पते के प्रमाण के लिए ड्राइवर लाइसेंस, बिजली का बिल, पानी का बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बैंक पासबुक आदि डॉक्यूमेंट। इनमे से एक।

4. अगर आपके रिलेशन में किसी का वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है तो उसके वोटर आईडी कार्ड नंबर।

5. अगर आवेदक 21 वर्ष से अधिक है तो एक  Self Declaration Form For Voter Id Card की जरूरत होती है। जो की ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड होता है।

6. साथ आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी भी होनी चाहिए।

नोट :- Voter Id Card Self Declaration Form Online फॉर्म भरते समय ऑप्शन आता है. वहा से डाउनलोड कर सकते है। और उसके बाद अपलोड कर सकते है।

Voter Id Card APPLY करने के लाभ। 

  • यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप सरकार की अलग – अलग सरकारी सेवाओं को प्राप्त कर सकते है।
  • यह वोटर कार्ड केवल वोट डालने के लिए उपयोग में नही आता बल्कि बहुत सारे दूसरे डॉक्यूमेंट बनवाने में भी इसका उपयोग किया जाता है।
  • मतदाता पहचान पत्र के बिना आप चुनाव में अपने वोट का उपयोग नहीं कर सकते है।
  • भारत के अंदर Voter ID एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग पहचान पत्र (Identity Proof) के रुप में किया जाता है।
  • वोटर आईडी कार्ड खो जाने पर भी वोटर लिस्ट से आप अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है। और जिससे आप वोट भी दे सकते हैं।
  • वोटर आईडी कार्ड के बिना जाती प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट व मूल निवास प्रमाण आदि दस्तावेजों को बनवाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप भी आनलाइन अपना वोटर कार्ड अप्लाई कर दिजिए।

Online Voter ID Card Apply 2022 Highlights.

आर्टिकल का नाममतदाता पहचान के लिए ऑनलाइन आवेदन। 
विभाग का नामभारत निर्वाचन आयोग।
लाभार्थीदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक।
माध्यमऑनलाइन/ ऑफलाइन।
उद्देश्य18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को वोटर कार्ड प्रदान करना।
ऑफिसियल वेबसाइटwww.nvsp.in / Voter Portal
ऑफलाइन पीडीऍफ़ फॉर्मफॉर्म 6 यहां से डाउनलोड करें

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे अप्लाई करे?

अगर आप भी आपना पहचान पत्र घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना चाहते है. तो निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए।

1. वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमे भारत निर्वाचन आयोग -Election commission of India (ECI) official website. पर जाना है।

2. आप इस लिंक पर क्लिक करके  भी Election commission of India (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) की वेबसाइट पर जा सकते है। आपके सामने निचे चित्र में दिखाय अनुसार पेज ओपन होगा।

3. सबसे पहले Voter id Card के लिए आपको लॉगइन पर क्लिक करना है।

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे। 2020 पहचान पत्र ऑनलाइन।

4. लॉगइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज पेज ओपन होगा। आपको Do not have account register as new user पर क्लिक करना होगा।

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे। 2020 पहचान पत्र ऑनलाइन।

5. इसके बाद आपके पास है कि न्यू पेज ओपन होगा। जो इस प्रकार है।

6. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर डालना है. उसके बाद कैप्चा कोड फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।

7. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहां ओटीपी डालकर वेरीफाई पर क्लिक करना होगा।

8. उसके I do not have Epic Number पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपनी जीमेल आईडी डालनी होगी।

Online New Voter id Card form कैसे Apply करे। 

9. फिर आपको अपने न्यू पासवर्ड जनरेट करके रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन पोर्टल nvsp.in

10. ऐसा करने के बाद आपको फिर से होम पेज पर आना है। और अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड जो आपने बनाया था वह डालकर लॉगइन करना है। चित्र में दिखाए अनुसार।

New Voter Id Card Ke liye Online Form

11. फिर आपको रजिस्ट्रेशन FOR न्यू इलेक्ट्रो पर क्लिक करना है. इसके पश्चात आपके पास आवेदन नंबर 6 ओपन हो जाएगा। फिर आप सबसे पहले जिस राज्य में रहते है। अपना सेलेक्ट करे।

12. और आप की जो भी जानकारी आवेदन के अंदर मांगी जाए वह ध्यानपुर्वक भरें। सभी जानकारी ध्यानपुर्वक भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

13. ऐसा करने के बाद आपके पास है। अपना प्रिंट आउट निकाल ले। इसके अंदर एक रेफरेंस आईडी मिलेगी इस आईडी से हम अपने वोटर आईडी कार्ड की स्थिति जान सकेंगे.

14. और ध्यान रहे कि ऑनलाइन वोटर कार्ड में आपको कोई भी डॉक्यूमेंट किसी भी कार्यालय में जमा नहीं करवाने होंगे।

इस तरह हम अपने New Voter Id Card Ke liye Online Form Bhr skte Hai. घर बैठे।

वोटर कार्ड आवेदन फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करते है।

 How to Check Online Voter Id Card Status In Hindi. | Check Online New Voter id Card Status in hindi | New Voter Id Card Ka Status Kaise Dekhe Online | Onlne Status Kaise Dekhe New Voter Id Card Ka |

अगर आपने अपना नया वोटर आईडी कार्ड बना लिया है तो आप उसका ऑनलाइन माध्यम से अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते है. वो भी घर पर ही।  अपने New Voter id Card की  स्थिति जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

आप चाहे तो  National Voter’s Service Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी  Voter id Card ka Status चेक कर सकते है। जैसा चित्र न 1 में उप्पर दिखाया गया है। हमे Track Application Status. पर क्लिक करना है।

और फिर हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।  उसमे हमे अपना Reference id  नंबर डालना है। और track Status पर क्लिक करना है।

VOTER ID CARD ऑनलाइन आवेदन फॉर्म status check online.

इस प्रकार हम घर बैठे अपना Voter id Card Online Kar Skte Hai व घर बैठे ही New Voter id Card Status भी देख सकते है।

Voter ID Card Online Apply करने से संबंधित प्रश्न – उत्तर। 

Q1. ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे बनाते?

:- ऑनलाइन वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन भारत निर्वाचन आयोग ने बहुत ऑनलाइन प्लेटफार्म इंटरनेट पर उपलब्ध करवा रखें है आप इन वेबसाइट का उपयोग कर आसानी से वोटर के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन मतदाता आईडी कार्ड बनवाने की सभी प्रक्रिया इस आर्टिक्ल में आपको बता दी गयी है आप इनका उपयोग करके वोटर कार्ड बना सकते है।

Q2. Voter ID Card ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

:- ऑनलाइन Voter ID Card बनवाने के लिए आप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट nvsp.in / eci.gov.in  / Voter Portal / Voter Helpline आदि वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।

Q3. मोबाइल से वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है। 

:- जी हॉ, आप मोबाइल फोन का उपयोग करके घर बैठे Voter Helpline App की सहायता से वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं।जो की आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

Q4. क्या वोटर आईडी आवेदन करने के बाद उसकी स्थिती ट्रेक कर सकते है?

:- जी हॉ, आप वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अपने आवेदन की स्थिती की जाँच कर सकते है। इसके लिए आपको nvsp.in पर विजिट करके Track Application Status वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

Voter ID Card Helpline Number.
  • Address: Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi 110001
  • EPABX: 23052205 – 10, 23052212 – 18, 23052146, 23052148, 23052150
  • Email: complaints[at]eci[dot]gov[dot]in
  • Faxline: 23052219, 23052162/63/19/45
  • Helpline number 1800111950
  • Control Room: 23052220, 23052221
Subject :-

Haryana New Voter Id Card ka form Kaise Apply Kare | वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन पोर्टल nvsp.in | How to Apply new voter id Card online Application form in Hindi.|

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट “वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण घर बैठे कैसे करे “ आपको बहुत ही अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे. PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status Online  Next Article.  धन्यवाद।

Read More:-

  1. Heavy Licence Training form Haryana. 
  2. Apki Beti Hmari Beti Yojna. Haryna.
  3. New Bijli connection Haryan Online.
  4. Vivah shugn Yojna Online.
  5. सक्षम योजना अप्लाई ऑनलाइन।
  6. सरल हरियाणा अकाउंट पंजीकरण। 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment