SBI General Insurance Vehicle Policy Download Process In Hindi.
SBI General Insurance Vehicle Policy Download In Hindi. | How To Print SBI Vehicle Insurance Online In Hindi. | ऑनलाइन एसबीआई मोटर व्हीकल जनरल इंश्योरेंस चेक कैसे करे ? | Check Online Sbi General Insurance In Hindi | Sbi General Insurance Print Download In Hindi. | एसबीआई मोटर व्हीकल जनरल इंश्योरेंस प्रिंट कैसे करें? |
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SBI General Insurance Vehicle Policy Copy Download 2025 करने की पूरी जानकारी देंगे। अगर आपने अपनी कार (Car), बाइक (Bike), स्कूटी (Scooter) या अन्य वाहन के लिए SBI General Insurance से पॉलिसी ली है और आपकी पॉलिसी कॉपी गुम हो गई है, खराब हो गई है या आपके पास उपलब्ध नहीं है, तो अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सिर्फ कुछ ही मिनटों में आसानी से SBI General Insurance Policy Copy Online Download कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताएंगे, जिससे आप तुरंत अपनी Vehicle Insurance Policy Copy प्राप्त कर सकें।
SBI General Insurance Motor Vehicle Policy Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
यदि आप अपनी SBI General Insurance Motor Vehicle Insurance Policy Copy Download 2025 करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट होने चाहिए। ये डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के काम आते हैं और इनके बिना आप अपनी पॉलिसी कॉपी डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट:
-
Vehicle Policy Number
-
यह आपकी पॉलिसी का यूनिक नंबर होता है।
-
अगर आपके पास यह नंबर नहीं है, तो आप उस एजेंट या डीलर से संपर्क कर सकते हैं, जिससे आपने इंश्योरेंस करवाया था।
-
-
Car / Bike Registration Number (RC Number)
-
यह आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर है।
-
पॉलिसी डाउनलोड करने के समय यह नंबर दर्ज करना जरूरी होता है।
-
-
Vehicle Engine Number
-
यह नंबर आपकी गाड़ी की RC Book / RC Smart Card पर लिखा होता है।
-
इंश्योरेंस पॉलिसी डाउनलोड या वेरिफाई करने के लिए यह डिटेल भी मांगी जा सकती है।
-
- मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी – जो इंश्योरेंस खरीदते समय रजिस्टर्ड किया था।
SBI Motor Vehicle General Insurance Policy Print Download कैसे करें?
दोस्तों, यदि आपने अपनी Scooter, Car, Bike या किसी भी Vehicle के लिए SBI General Insurance से पॉलिसी ली है और अब उसे Print या Copy Download करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step by Step Process:
Step 1:
सबसे पहले अपने Mobile, Computer या Laptop के इंटरनेट ब्राउज़र में जाएं और सर्च बार में टाइप करें –
👉 SBI General Insurance.
Step 2:
सर्च करने के बाद आपके सामने रिजल्ट आएंगे। उनमें से आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिखेगा: SBI General Insurance – Buy Health, Bike, Motor & Home Insurance अब इस लिंक पर क्लिक करें।
Step 3.
लिंक पर क्लिक करते ही आप SBI General Insurance की Official Website पर पहुँच जाएंगे। 👉 यहां आपको होमपेज दिखाई देगा (जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है)।
Step 4
अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको Quick Links वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 👉 इस पर क्लिक करने के बाद Download Policy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5.
Download Policy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा (जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है)।
👉 इस पेज के अंदर भी आपको “Download Policy” का ऑप्शन मिलेगा।
👉 यहां से आपको अपनी गाड़ी की बीमा कॉपी डाउनलोड करने के लिए “Motor Policy” पर क्लिक करना होगा।
Step 6
Motor Policy पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
इस पेज पर आपको अपनी Vehicle Policy Copy डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी:
-
Vehicle Policy Number
-
Car / Bike Registration Number (RC Number)
-
Vehicle Engine Number.
Step 7
सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद, आपको Enter Captcha Code डालना होगा।इसके बाद Next वाले बटन पर क्लिक करें।
Step 8 – Policy Details View
Next / Submit बटन क्लिक करने के बाद आपके सामने Your Policy Details का नया पेज ओपन होगा। यहां आपको आपकी वाहन पॉलिसी से संबंधित जानकारी दिखाई देगी, जैसे:
-
Policy Number
-
Policy Name
-
Registered Email
-
Registered Mobile Number
Step 9 – Policy Download Options
इस पेज पर आपको अपनी Vehicle Insurance Policy डाउनलोड करने के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे:
Step 10 – Download Policy
इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी पॉलिसी को PDF फॉर्मेट में सीधे अपने Device में डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 11 – Gmail ID
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी बीमा पॉलिसी PDF फॉर्मेट में आपके Gmail ID पर भेज दी जाएगी।
Step 12 – SMS
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी बीमा पॉलिसी आपके Registered Mobile Number पर SMS के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी।
और अब आप इस तरह आप अपने वाहन की SBI Motor Vehicle Insurance Policy को घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष:-
दोस्तों, आज की हमारी पोस्ट “SBI Motor Vehicle Insurance Download Kaise Kare Online ” आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।
अब आप आसानी से अपने Car, Bike, Scooter या किसी अन्य Vehicle की SBI General Insurance Policy Copy घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूलें।
और अगर आपको लगता है कि इसमें कोई कमी रह गई है या आपके कोई सवाल हैं, तो कृपया हमें Comment में जरूर बताएं।
ऐसी ही नई और अपडेटेड जानकारी पाने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब करना न भूलें।
Read More:-
- Yono App Se Sbi Bank Ka Khata kaise khole
- हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
- हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
- हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
- पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
- ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? घर बैठे।
- फॅमिली आईडी से हरयाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
- हरयाणा सोलर वाटर पम्प योजना।
- Haryana Tubewell Connection.