Vehicle RC Status Check Online पता करे ? How to Check Vehicle RC Status online :
हेलो दोस्तों! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नई जानकारी और खास आर्टिकल जिसमें हम बताएंगे कि कैसे आप अपना व्हीकल RC स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
बता दें कि परिवहन विभाग ने अब Vehicle RC Status Check ऑनलाइन करने की सुविधा उपलब्ध कर दी है। इससे अब आपको RTO ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने वाहन का RC Status जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, दिनांक, Vehicle चेसिस नंबर, Vehicle मालिक का नाम और जिस RTO के माध्यम से आपका वाहन रजिस्टर हुआ है, आसानी से देख सकते हैं।
अगर आपने हाल ही में कोई नई बाइक या कार खरीदी है और उसे RTO में रजिस्टर करवाया है, तो RTO द्वारा दिए गए Registration Number का उपयोग करके आप अपने वाहन का Application Status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से Vehicle RC Status Check Online कर पाएंगे।
Vehicle RC क्या होती है? – What is Vehicle RC?
How to Check Vehicle RC Status Online:
RC का पूरा नाम है Registration Certificate (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)।
-
जब भी हम कोई बाइक, स्कूटी या कार खरीदते हैं, तो वाहन को अपने नाम करने के लिए हमें RTO ऑफिस जाकर Vehicle रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।
-
Vehicle Registration Number को ही RC कहा जाता है।
-
इस RC से वाहन और उसके मालिक की व्यक्तिगत जानकारी का विवरण मिलता है।
जब आप गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं, तो RTO ऑफिस गाड़ी का Application Number प्रदान करता है।
-
इस रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके आप अपने वाहन का RC Application Status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आगे हम बताएंगे कि Vehicle RC Status Check कैसे करें और इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है।
Vehicle RC क्यों जरूरी है? – Why Vehicle RC is Needed
Application Number से Vehicle RC स्टेटस कैसे चेक करें – Importance of Vehicle RC:
Vehicle RC एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके माध्यम से आप अपने वाहन की विस्तृत जानकारी और वाहन मालिक के व्यक्तिगत विवरण को जान सकते हैं।
-
अगर वाहन खो जाता है या किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है, तो RC के माध्यम से आप गाड़ी और उसके मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
RC के बिना वाहन का बीमा (Insurance) लाभ भी नहीं लिया जा सकता।
-
यदि मालिक के पास RC नहीं है, तो वह वाहन की खरीद-बिक्री नहीं कर सकता।
-
बिना RC के वाहन चलाना गैर-कानूनी है, जिसके लिए वाहन मालिक को चालान भी दिया जा सकता है।
इस प्रकार, वाहन के मामले में RC का अत्यधिक महत्व है।
आगे इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि घर बैठे ऑनलाइन Vehicle RC Application Status कैसे चेक करें – स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया के साथ।
Vehicle RC Status Check Online Highlight.
आर्टिकल का नाम | एप्लीकेशन नंबर से आरसी स्टेटस डिटेल्स चेक |
आरम्भ की गई | परिवहन विभाग द्वारा |
वर्ष | |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | गाड़ी की आरसी स्थिति की जानकारी प्रदान करना |
लाभ | गाड़ी की आरसी स्थिति की जानकारी प्रदान की जाएगी |
श्रेणी | केंद्रीय सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://parivahan.gov.in |
Vehicle RC Status Check कैसे चेक करे? स्टेप by स्टेप :
Vehicle RC Application Status Check Online कैसे करे ? : Vehicle RC स्टेटस चेक ऑनलाइन करने के लिए आप हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को ध्यान में रख कर अपना गाड़ी RC एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है। RC एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है। :-
स्टेप : 1
Vehicle RC Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन , कंप्यूटर , लैपटॉप के जरिये क्रोम ब्राउज़र से परिवहन मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा । इसके बाद आपके सामने इसका होमपेज खुला जायेगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 2
इसके बाद Online Service के ऑप्शन पर जाकर Vehicle Related Services पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद अपना राज्य का चुनाव कर सर्च कर लेना है। अब आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा इसमें आपको अपना RTO सेलेक्ट कर लेना है। बॉक्स पर सेलेक्ट कर लेना है और सबमिट कर देना है। जैसे निचे दिखाया गया है।
स्टेप : 3
Proceed करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Status के ऑप्शन पर जाकर Know Your Application Status पर क्लिक कर देना है जैसा का निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप : 4
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना Application Number डाल कर कैप्चा भर कर सबमिट कर देना है जैसा का निचे चित्र में दिखाया गया है।
Note:- Application No. आपको Dealer या RTO से वाहन का पंजीकरण करने के बाद SMS के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है। या फिर आप Receipt पर देख सकते है।
स्टेप : 5
सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन। RC application Status Check करने के लिए Show Details पर क्लिक करे।
स्टेप : 6
show Details पर क्लीक करने के बाद आपके सामने आपके व्हीकल से जुडी सभी जानकारी आजाएगी। जैसे की आपकी Vehicle Rc कब बनी। और कब आपके द्वारा दिए एड्रेस पर भेज दी गयी आदि। इसके साथ ही Rc PVC Card Print Date और Rc PVC Card Dispatch Status Check कर सकते है।
स्टेप : 7
Dispatch Status Check करने के लिए आपको Dispatch Status पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने जिस Speed Post Number के द्वारा आपका व्हीकल आरसी आपके एड्रेस पर भेजा गया है। वो दिखाई देंगे आपको उसे Note कर लेना है।
स्टेप : 8
Indian Speed की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ पर विजिट करके Speed post Number दर्ज करके Rc Dispatch Status Check कर सकते है। इससे आपको Rc Delivery Status का पता लग जाएगा।
Vehicle RC Status Check करने से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर :-
प्रश्न :1 Vehicle RC क्या होता है ?
उत्तर : किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर ही उस गाड़ी का RC होता है। किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन ही Vahan RC कहलाता है| जिसमें गाड़ी के मालिक का नाम तथा गाड़ी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होती है|
प्रश्न :2 आर सी का मतलब क्या होता है?
उत्तर : RC का मतलब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होता हैं, जिसमें गाड़ी रजिस्ट्रेशन संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होती है|
प्रश्न :3 गाड़ी की आरसी कितने दिन में बन जाती है?
उत्तर : गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आरटीओ ऑफिस द्वारा गाड़ी की आरसी 30 दिन के अंदर गाड़ी मालिक के घर भेज दिया जाता है|
प्रश्न :4 आर सी का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर : RC Full Form in Hindi : Registration Certificate (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
प्रश्न :5 आरसी चेक करने वाला एप्स कौन सा है?
उत्तर : RC State Online Check करने वाला ऐप्स mParivahan App हैं, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
इस प्रकार, आज के इस आर्टिकल में हमने विस्तारपूर्वक बताया कि Vehicle RC Status Check Online कैसे करें।
-
हमने RC की उपयोगिता और इससे संबंधित जानकारी को समझाया।
-
साथ ही स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया के माध्यम से Application Number से Vehicle RC Status Check करने का तरीका बताया।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
यदि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें।
Read More:-
- Online Driving Licence Fees Payment कैसे करें?
- Haryana Conductor Licence Renew कैसे करवाएं
- Haryana Conductor Licence Apply
- Driving Licence में Address Change कैसे करे?
- अन्य राज्य में वाहन प्रवेश रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें?
- Online Haryana First Aid Certificate Download कैसे करें?
- Online Haryana First Aid Certificate Download कैसे करें?
- Haryana Licence First Aid Certificate Download
- Vehicle Road Tax Receipt Download कैसे करें?
- हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस फर्स्ट एड सर्टिफिकेट पंजीकरण।
- Haryana Driving Licence First Aid Training कैसे करे?