हरियाणा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट कैसे चेक करे ऑनलाइन? – How to check learning driving license online in Hindi?
लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट कैसे देखे? | How To Print Learning Driving License Online In Hindi. | ऑनलाइन ललर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे ? | Learning Driving License Online Check In Hindi | sarathi.parivahan.gov.in Learning Licence Download In Hindi. | Learning Driving Licence Kaise Download Karen |
Online Learning Licence Print कैसे Download करें ? Learning Licence Print Kaise Nikale.
नमस्कार दोस्तों!
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नई और महत्वपूर्ण जानकारी – कैसे आप अपना Online Learning Driving Licence डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भारत के किसी भी राज्य में जारी लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस को आसानी से ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर पाएंगे।
हमारी पिछली पोस्ट में हमने बताया था कि नया Learning Driver Licence ऑनलाइन कैसे बनवाया जाए। अब अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर हो गई है और आप ड्राइविंग करना चाहते हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लें।
इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी देंगे कि कैसे आप Learning Licence Print Online निकाल सकते हैं और अपनी ड्राइविंग प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल तरीके से पूरा कर सकते हैं।
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता (Validity of Learning Driving Licence)
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस केवल 6 महीने तक वैध रहता है।
-
इस 6 महीने की अवधि के अंदर आपको अपना Permanent Driving Licence (Light Motor Vehicle Driver Licence) बनवाना जरूरी है।
-
यदि 6 महीने में आप Permanent Licence के लिए आवेदन नहीं करते, तो आपका लर्निंग लाइसेंस समाप्त हो जाएगा और आपको फिर से नया लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।
-
ध्यान दें: लर्निंग लाइसेंस बनने के 1 महीने बाद से आप Light Motor Vehicle Driver Licence के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Online Learning Licence Download कैसे करे?
आज के डिजिटल युग में लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस (Learning Driving Licence) ऑनलाइन डाउनलोड करना बहुत आसान हो गया है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने Learning Licence Print को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि, Google Play Store पर कई एप्लीकेशन हैं, लेकिन उनमें सभी जानकारी सही और पूरी नहीं दिखती। इसलिए, हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना सुरक्षित है।
आज हम आपको ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in/ से लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस डाउनलोड करना बताएगे। इसी वेबसाइट से आप भारत में किसी भी राज्य का हरियाणा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड व ड्राइवर लाइसेंस से संबंधित सभी कार्य जैसे। लाइसेंस रिन्यू, लाइसेंस में एड्रेस चेंज, नए लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन पेमेंट आदि कार्य बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
sarathi.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से हरियाणा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें?
- अगर अपने भी Learning ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाया लिया है। और आपका प्रिंट कही खो गया है। इस हालात में अपने लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट को फिर से डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले हमे अपने Learning Driving Licence के लिए मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में Download Learning Licence टाइप करके सर्च करना है.
- सर्च करने पर हमारे सामने (Ministry of Road Transport and Highways) की ऑफिसियल वेबसाइट Driving Licence | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport पर क्लीक करे। का लिंक आजाएगा। जैसे निचे चित्र में है। हम इस लिंक करके सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाऐंगे।

- Driving Licence | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport पर क्लिक करने पर चित्र में दिखाय गए अनुसार MINISTRY OF ROAD TRANSPORT का Home पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Online Service पर क्लिक कर Driving licence Related Service पर क्लीक करना है।
- Driving licence Related Service पर क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपने state को चुनना है। ( हम हरियाणा राज्य का बता रहे है। आप अपना राज्य डाल सकते है )
- अपना state सेलेक्ट करने के बाद parivahan Sarthi का होम पेज ओपन होगा। जैसा की निचे दिखाया गया है। जिसमे आपको आपको Learner Licence पर क्लिक करके print Learner Licence (form3 ) पर क्लीक करना है।
- Print Learner Licence पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे हमे केवल Proceed पर Click करना है। Proceed पर Click करने के बाद हमारे सामने लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट डाउनलोड करने का फार्म खुल जाएगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है.
- यहाँ पर आपको Learning Driving Licence Download करने के तीन Option मिलेंगे जैसा चित्र में दिखाया गया है।
Application Number से Learning Licence Print Download कैसे करें?
- एप्लीकेशन नंबर से लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट डाउनलोड करने के लिए आपको Application Number के Option पर Click करना है।Application Number के Option पर Click करने के बाद आपके सामने चित्र में दिखाए फॉर्म ओपन होगा।
- इसमें आपको ऑनलाइन अप्लाई करते समय जो Application Number मिलते है। वो दर्ज करना है और फिर Date of Birth डाल कर निचे submit पर क्लिक करना है।
- submit पर क्लिक करने पर Learning Licence बनवाते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) आएगा। और हम एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। जैसे निचे में दिखाया गया है।

- मोबाइल फ़ोन पर आए OTP डालकर हमे फिर से सबमिट करना होता है। जैसे ही सबमिट करते है। हम नेक्स्ट पेज पर पहुंच जाते है।
- और इस तरह आपका learning driving licence Download हो जाएगा। जिसमे आपके लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस नंबर और आपकी सभी पर्सनल जानकारी होती है।
- और यहां दिए गए print बटन पर क्लीक करके हम Learning Driver licence ka print nikal निकाल सकते है। और इसे pdf format में भी अपने फ़ोन या कंप्यूटर में सेव कर सकते है।
Mobile Number से हरियाणा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले?
- मोबाइल नंबर से लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट डाउनलोड करने के लिए आपको Mobile Number के Option पर Click करना है।
- Mobile Number के Option पर Click करने के बाद आपके सामने चित्र में दिखाए फॉर्म ओपन होगा।
- इसमें आपको ऑनलाइन अप्लाई करते समय जो Mobile Number दर्ज करके और नेक्स्ट ऑप्शन में Date of Birth डाल कर निचे submit पर क्लिक करना है।
- Submit पर क्लिक करने मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालकर हमे फिर से सबमिट करना होता है।
- और इस तरह Submit करने पर आपका learning driving licence Download हो जाएगा।
इसी प्रकार आप Licence Number से Learning Licence Download कर सकते है।
LEARNING DIRVIER LICENCE KA STATUS KAISE CHECK KARE.
यदि आपका लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड नहीं हो रहा है तो लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट स्टेटस पता या चेक करने के लिए आप हमारे next article को पढ़ सकते है जिसका लिंक इस प्रकार है। Application Number से Driving Licence Status कैसे चेक करें?
यह भी पढ़े :-
Note:- ऊपर दी गयी जानकारी के अनुसार ही आप अपने स्टेट का Hearvy Learner Licence भी Download कर सकते है ऑनलाइन।
Learner Licence Download – प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)
प्रश्न 1. लर्निंग लाइसेंस बन जाने के बाद वह कब वैलिड रहता है?
उत्तर:
जब आप लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट डाउनलोड करते हैं, तो उस पर लाइसेंस की वैलिडिटी अंकित होती है।
-
लर्निंग लाइसेंस बनने के बाद केवल 6 महीने तक वैलिड रहता है।
-
यदि इन 6 महीनों के भीतर आपने Permanent Driving Licence (DL) के लिए आवेदन नहीं किया, तो आपको लर्निंग लाइसेंस रिन्यू करवाना होगा। उसके बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
प्रश्न 2. परमानेंट लाइसेंस लर्निंग लाइसेंस के कितने दिन बाद बन जाता है?
उत्तर:
-
लर्निंग लाइसेंस बनने के 1 महीने बाद आप Permanent Driving Licence (DL) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
इसके बाद आपको अपने RTO ऑफिस में जाकर सभी दस्तावेज और लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट जमा करने होंगे।
-
वहाँ आपकी फोटो ली जाती है और आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होता है।
-
टेस्ट पास होने के बाद आपको Permanent Driving Licence जारी कर दिया जाता है।
प्रश्न 3. Learning Driver Licence Download करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
उत्तर:
-
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए Ministry of Road Transport and Highways की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें:
Driving Licence | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport
-
आगे की प्रक्रिया के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
प्रश्न 4. क्या मोबाइल नंबर से लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं?
उत्तर:
-
हाँ, आप मोबाइल नंबर से अपना लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं।
-
इसके लिए आपके लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट होना आवश्यक है।
-
मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप इस लिंक का उपयोग करें।
प्रश्न 5. लर्नर लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
उत्तर:
-
लर्नर लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए parivahan.gov.in परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
प्रश्न 6. Learning Driving Licence Download कैसे करें?
उत्तर:
-
लर्नर लाइसेंस PDF डाउनलोड करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर विजिट करें।
-
डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Learning Licence PDF Download करें।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज की हमारी पोस्ट “Learning Driving Licence Download” आपके लिए मददगार रही होगी। अब आप आसानी से Online Learning Driving Licence Print चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
यदि अभी भी कोई सवाल या कमी हो, तो नीचे Comment में बताएं।
नई और उपयोगी जानकारी पाने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब करना न भूलें।
Read More:-
- Driving Licence Application Status
- Online Driving Licence Fees Payment कैसे करें?
- Haryana Conductor Licence Renew कैसे करवाएं
- Haryana Conductor Licence Apply
- Driving Licence में Address Change कैसे करे?
- अन्य राज्य में वाहन प्रवेश रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें?
- Online Haryana First Aid Certificate Download कैसे करें?
- Online Haryana First Aid Certificate Download कैसे करें?
- Haryana Licence First Aid Certificate Download
- Vehicle Road Tax Receipt Download कैसे करें?
- हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस फर्स्ट एड सर्टिफिकेट पंजीकरण।
- Haryana Driving Licence First Aid Training कैसे करे?