हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं 2023. Ayushman Card Haryana Onlinne Process.

हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं 2023. Ayushman Card Haryana Onlinne Process.

Apply Online Haryana Ayushman Card. आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Haryana Ayushman Card Apply Online | आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Haryana Ayushman Card Online Registration | हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन | Haryana Ayushman Bharat Card Online Apply 2023. |

हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? दोस्तों जैसा की आपको पता हरियाणा सरकार ने 180000 रूपये वार्षिक आय से कम वाले परिवार के आयुष्मान कार्ड बनाने शुरू कर दिए है यदि आपकी भी family id में  180000 रूपये कम है तो आप भी Pradhanmantri Jan Arogya Card बनवा  सकते है इस Ayushman Bhartat Card Yojnana Registartion करवाकर आप 5 लाख रूपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस प्राप्त कर सकते है। इसलिए हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें। अब 1500 रूपये में बनवा सकते है अपना हरियाणा आयुष्मान कार्ड चिरायु आयुष्मान योजना के तहत। 

Haryana Ayushman Card Yojana 2023 के लिए दस्तावेज।

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. पासपोर्ट साईज फोटो
  4. फॅमिली आईडी

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Online Registration

हरियाणा आयुष्मान कार्ड बनवाने के फायदे।

  • इस योजना के तहत देश के नागरिको को हर साल 5 लाख रूपये तक हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है.
  • मरीज के भर्ती होने से लेकर भर्ती होने के बाद तक का जितना भी खर्चा उसे सरकार इस योजना के तहत उठाएगी।
  • महिला डिलीवरी के समय 9 हजार रूपये तक की छुट दी जाएगी.
  • बच्चे, बुढ़ें और महिलाओ के हेल्थ का इस योजना के तहत विशेष धयान दिया जायेगा।
  • योजना के तहत केवल सरकार द्वारा निर्धारित किए हॉस्पिटलों में ही इलाज सम्भव है।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2023 के तहत 1350 बीमारियों का इलाज करवा सकते है।
  •  आर्थिक रूप से कमज़ोर गरीब परिवारों को ही Ayushman Bharat Card Yojana स्वास्थ्य बीमा

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का उद्देश्य (PMJAY).

हरियाणा सरकार के द्वारा फॅमिली आईडी को आधार बनाकर आयुष्‍मान कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड बनाए जा रहें है। जिसका मुख्य उद्देश्य जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है उन लोगों को आर्थिक रूप से ऊपर उठाना है साथ ही राज्य के गरीब नागरिकों को बीमारी से बचाना है इसी लिए हरियाणा और केंद्र सरकार ने आपस मिलकर आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया है जिसके तहत लगभग 10 करोड़ से अधिक आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रूपये का हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा।

हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन करने की पात्रता।

  • निवास प्रमाण पत्र: आप के पास हरियाणा राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र: आपकी फॅमिली आईडी के अंदर पारिवारिक आय की 180000 रूपये से कम होनी चाहिए।
  • Family id :- आपके पास हरियाणा राज्य की Family Id होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड: आपके पास आधार कार्ड होना भी आवश्यक है।
  • आधार कार्ड लिंक नंबर :- हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन करते समय आधार से लिंक मोबाइल पर otp जाता है इसलिए आपके आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए। 

Highlights of Ayushman Bharat Yojana Haryana 2023.

योजना का नामआयुष्मान भारत योजना हरियाणा
योजना की शुरुआतपीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा
योजना की घोषणा14 अप्रैल 2018
देश में लागू की गई25 सितम्बर 2018
लाभार्थीदेशवासी
उद्देश्य05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmjay.gov.in/

हरियाणा आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें?

Step1. Haryana Ayushman Card Apply करने के लिए National Health Authority की ऑफिसियल वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर जाना है.

Step2. setu.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको Register Yourself & Search Beneficiary के आप्शन Register पर क्लिक करना है।

हरियाणा आयुष्मान भारत कार्ड ऑनलाइन आवेदन , लिस्ट में नाम देखे और डाउनलोड करें।

Step3. Register पर क्लिक करने के बाद आपके एक नया पेज ओपन होगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है जिसमे आपको अपना State, District Name, Mobile, Email, Name, Gender, Dob दर्ज करना है। और फिर निचे दिए Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

हरियाणा आयुष्मान भारत कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन करें?

Step4. यूजर आईडी और पासवर्ड के लिए आवेदन करने के बाद जब आईडी एक्टिवेट हो जाती है तब आपको अपने Aadhar Card के द्वारा Kyc Complete करनी है

Step5. अब आपको लॉग इन करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करके Send Otp पर क्लीक करना है। otp दर्ज करके Verify otp पर क्लीक करना है। ऐसा करने के बाद आपके सामने हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनाने की वेबसाइट पर एंटर कर जाओगे।

Step6. हरियाणा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए Deshboard में दिए गए Pmjay Consolidated – data पर क्लीक करके PMJAY – Beneficiaries List पर क्लीक करना है।

हरियाणा में अब इस तरह बनेगे आयुष्मान कार्ड। 

हरियाणा में अब इस तरह बनेगे आयुष्मान कार्ड।

Step7. ऐसा करने के बाद आपको अपना State, District, Block और Village सेलेक्ट करना है। और फिर Search ऑप्शन में अपना नाम या Family आईडी दर्ज करके Haryana Ayushman List 2023 से नाम सेलेक्ट करना है।

Step8. नाम आजाने पर यहां दिए गए Apply वाले विकल्प पर क्लीक करना है। और अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके Send otp पर क्लीक करना है अब आपके आधार कार्ड में जो नंबर अपडेट है उन पर otp आएगा।

Step9. Otp दर्ज करने के बाद आपके सामने जिस भी आवेदक का हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बना रहें है उसका सभी डाटा आधार कार्ड के अनुसार आपकी Display पर आजायेगा।

Step10. Information चेक करने के बाद आपको निचे दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके Submit करना है। इसके बाद आपके सामने Ayushman Card Reference नंबर आजाएगा। इसका आपको प्रिंट निकाल लेना है।

इस तरह से आपके Haryana Ayushman Card Online Apply करने की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

हरियाणा सरकार की योजनाएँ।
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा फॅमिली आईडी डाउनलोड बिना ओटीपी के। 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा चिराग योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFHaryana Bpl Ration Card List में जुड़वाएं। 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFबिजली  मीटर ऑनलाइन आवेदन हरियाणा फॅमिली आईडी से। 

आधार कार्ड से हरियाणा आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Step1. आधार से हरियाणा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको फिर setu.pmjay.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी ऑपरेटर आईडी (मोबाइल नंबर ) का उपयोग कर वेबसाइट पर Sign in कर लेना है।

Step3. Login करने के बाद आपको Haryana Download Ayushman Card करने के लिए Deshboard पर आपको Download and Delivery पर क्लिक कर Download Ayushman Card के विकल्प पर क्लिक करना है।

Aadhar Card Se Haryana Download Ayushman Card

Step4.  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना राज्य (State) सेलेक्ट करना है। और फिर Aadhar Number दर्ज करके Get Otp पर क्लिक करना है।

Step5.  यह Otp आपके आधार कार्ड में जो नंबर दर्ज है उन पर आएगा otp दर्ज करके आपको निचे दिए गए Verify पर क्लिक करना है।

Step6.  Verify हो जाने पर हरियाणा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन आजाएगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना Ayushman Bharat Card Print Download PDF फॉर्मेट में कर सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “Haryana Ayushman Card Yojana Online Registration” करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनाने में कोई समस्या है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-

  1. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?
  2. Haryana New Ration Card Online Form Apply कैसे करे?
  3. फॅमिली आईडी में कितनी इनकम वेरीफाई हुई कैसे पता करें? 
  4. Haryana Family Id Card Download कैसे करें
  5. हरियाणा परिवार पहचान पत्र इनकम सही कैसे करे?
  6. फॅमिली आईडी में मोबाइल नम्बर चेंज करें? 
  7. हरियाणा बीपीएल राशनकार्ड सरेंडर कैसे करें
  8. हरियाणा राशन कार्ड से नाम कैसे कटवाएं
  9. हरियाणा Apl राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।